नगर परिषद शाहपुर मे परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन हुआ
नगर परिषद शाहपुर मे परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन हुआ।
बुरहानपुर- नगर परिषद् सभाकक्ष में अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी की उपस्थिति में परिषद् का साधारण सम्मलेन आहूत किया गया|सम्मेलन/बैठक में नगर विकास के प्रमुख्य मुद्दों, महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया |
परिषद सम्मेलन मे एक राष्ट्र एक चुनाव, हम आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्प, केंद्र सरकार द्वारा Next-Gen GST Reforms के समर्थन मे प्रस्ताव पारित हुवे |
वार्ड क्रमांक 08 मे सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण दर स्वीकृति की पुष्टि, जय स्तम्भ से खामनी फाटे तक स्ट्रीट लाईट विस्तार कार्य हेतु प्राप्त दरो का अनुमोदन, ट्रेचिंग ग्राउंड पर पड़े कचरे के निष्पादन हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधक
अंतर्गत ट्रॉमेल मशीन स्थापना एवं टिन शेड निर्माण कार्य, श्री गजानन महाराज मंदिर परिसर मे टिन शेड निर्माण की स्वीकृति, कार्यालय भवन, नवीन बस स्टैंड एवं ट्रेचिंग ग्राउंड पर सोलर सिस्टम स्थापना, मुख्य मंत्री शहरी अधोसंरचना योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत कार्यालय भवन के नवीन स्थल चयन के सम्बन्ध मे विचार विमर्श कर लगभग 3 करोड़ से अधिक के कार्यों के प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित हुवे | साथ ही निकाय के पुराने वाहन एवं अन्य पुराने कबाड़ का निस्तारीकरण कराने की स्वीकृति प्रदान की गई !
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, पार्षद श्रीमती उषाबाई वासुदेव दौड़े, श्री अशोक सीताराम निकम, श्री किशोर देशमुख, श्री जब्बार खा, श्रीमती प्रमिलाबाई विनोद चौधरी, श्री कैलाश असेरकर, श्री अरुण चौधरी, श्रीमती दीपाली पंकज राउत, श्रीमती दिपाली मूकेश बुनगाल, श्रीमती ज्योत्सना विष्णू महाजन, शेख साकिर हाजी, शेख ताजुद्दीन शेख युसूफ, श्री पवन बडोले, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गोपाल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय दौड़े, विनोद चौधरी, श्री पंकज राउत, श्री मुकेश बुनगाल, श्री विष्णू महाजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिलीप चौहान, उपयंत्री श्री राहुल चौहान, परिषद् प्रभारी श्री जगन्नाथ महाजन, लेखापाल श्री तुषार राजपूत, स्टोर प्रभारी श्री बोंदरसिंग डावर, लोक निर्माण प्रभारी श्री अभिषेख जवरे, श्री राजू महाजन, सफाई दरोगा विनोद इंगले एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी मोजूद थे |


Comments
Post a Comment