सिंधी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
सिंधी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खंडवा।सिंधी समाज द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में सिंधी समाज एवं समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल के विरुद्ध की गई और मर्यादित और आपत्तियां टिप्पणी के संबंध में अपराध दर्ज कर न्यायिक कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज खंडवा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा आज सुबह 10 बजे सिंधी कॉलोनी खंडवा स्थित सिंधी
धर्मशाला में एकत्र हुए और वहां से कलेक्ट्रेट खंडवा के लिए रवाना हुए,जहां अपर कलेक्टर श्री बजरंग बहादुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में निवेदन किया गया कि छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल द्वारा दिए गए एक बयान में सिंधी हिंदू समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल के प्रति एवं सिंधी समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वक्तव्य दिया गया है साथ ही साथ अग्रवाल समाज के संस्थापक भगवान श्रीराम के वंशज समरसता के प्रणेता महाराज श्री अग्रसेन जी के विरुद्ध भी अमर्यादित एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए और महापुरुष स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय के विरुद्ध भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, इससे देश के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
सिंधी समाज खंडवा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अमित बघेल द्वारा अशांति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है अतः उनके विरुद्ध विधि सम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए।
आज सुबह ज्ञापन सौंपते समय श्री पूज्य सिंधी पंचायत के मेठाराम पिंजानी,मोहन दीवान,नरेंद्र लधानी,गिरधारी लाल लालवानी,मूलचंद फतवानी,श्याम हेमवानी,मुकेश चंचलानी,घनश्याम वाधवा,किशोर लालवानी,मनोहर लाल संतवानी,महेश चंदवानी,गणेश गुरबाणी,कमल नागपाल,राजेश परचानी,संजय सबनानी,विक्रम सहजवानी,जैकी रेवतानी,मनीष मलानी,अमित वेडानी,बबलू राजानी,रवि खटवानी,भीमनदास जीवनानी,जयकिशन तीर्थानी, हरीश मुरझानी,कुंदन चेतवानी,बलराम गिदवानी,मोनू लालवानी,सागर आरतानी,जयराम रेवतानी,ईश्वर जेठवानी,विजय मंगवानी,शम्मू चंचलानी, आदि उपस्थित हुए वहीं महादेव गढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल,मंगल यादव,अमृतपाल सिंह चावला और रचना तिवारी ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर सिंधी समाज के ज्ञापन में की गई मांग का समर्थन किया।वहीं अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।


Comments
Post a Comment