बिना अनुमति की दारू की दुकान व अहाते की शिकायत शासन की विभिन्न गाइडलाइन्स का उल्लंघन शराब माफिया द्वारा खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है
बिना अनुमति की दारू की दुकान व अहाते की शिकायत शासन की विभिन्न गाइडलाइन्स का उल्लंघन शराब माफिया द्वारा खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है
मुख्य मार्ग एवं स्कूल से लगकर पर हो रहे इस निर्माण के कारणवश रहवासी, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा बना हुआ है।
दैनिक निमाड़ प्रहरी
Email nimadprahari2012@gmail.com
बुरहानपुर । मंगलवार को कलेक्टर परिसर पहुंचे लालबाग क्षेत्रवासियों ने जनसुनवाई में शहर के लालबाग मुख्य मार्ग में प्राइवेट स्कूल एवं मराठी कन्या शाला से लगी बिना
अनुमति की दारू की दुकान व अहाते की शिकायत करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न गाइडलाइन्स का उल्लंघन शराब माफिया द्वारा खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है। मुख्य मार्ग एवं स्कूल से लगकर पर हो रहे इस निर्माण के कारणवश रहवासी, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा बना हुआ है।
अनुमति की दारू की दुकान व अहाते की शिकायत करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न गाइडलाइन्स का उल्लंघन शराब माफिया द्वारा खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है। मुख्य मार्ग एवं स्कूल से लगकर पर हो रहे इस निर्माण के कारणवश रहवासी, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा बना हुआ है।
क्षेत्रवासियों के साथ शिकायत करने पहुंचे हिंदू जागरण
मंच के जिलाध्यक्ष ठा प्रियांक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के उपनियम 2 के खंड (क) में साफ-साफ उल्लेखित किया गया है कि शराब दुकान अथवा शराब पीने के स्थान के निकट अगर कोई रहवासी क्षेत्र, मिल, कारखाना, श्रमिक बस्ती इत्यादि हो तो रहवासियों को आपत्ती लेने का अधिकार है। स्कूल के बच्चों एवं महिलाओं का सतत् आना-जाना उक्त स्थान पर रहता है। अवैध शराब दुकान एवं शराब पीने के स्थान के कार्य प्रारंभ होने पर जब क्षेत्रवासियों ने शराब माफिया से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो शराब माफिया ने सभी को भला-बुरा कह कर भगा दिया।
मंच के जिलाध्यक्ष ठा प्रियांक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के उपनियम 2 के खंड (क) में साफ-साफ उल्लेखित किया गया है कि शराब दुकान अथवा शराब पीने के स्थान के निकट अगर कोई रहवासी क्षेत्र, मिल, कारखाना, श्रमिक बस्ती इत्यादि हो तो रहवासियों को आपत्ती लेने का अधिकार है। स्कूल के बच्चों एवं महिलाओं का सतत् आना-जाना उक्त स्थान पर रहता है। अवैध शराब दुकान एवं शराब पीने के स्थान के कार्य प्रारंभ होने पर जब क्षेत्रवासियों ने शराब माफिया से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो शराब माफिया ने सभी को भला-बुरा कह कर भगा दिया।
ठा प्रियांक सिंह ने कहा अगर प्रशासन आबकारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करेगा तो बहुत जल्द आंदोलन व चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ-साथ मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती जी से प्रेरणा लेकर अवैध शराब दुकानों पर पथराव भी किया जाएगा। शिकायत करते समय गोकुल चौधरी, किशोर महाजन, सचिन हिवरे एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment