दीपावली पर खुद के साथ घर को सजाने के खूबसूरत तरीके अभय प्रशाल में दो दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल शुरु

 दीपावली पर खुद के साथ घर को सजाने के खूबसूरत तरीके


अभय प्रशाल में दो दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल शुरु

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399

 रेखा जैन

इंदौर. सिरेमिक के खूबसूरत डिज़ाइनर गमलों में सजे सुंदर हरेभरे पौधे,


डिज़ाइनर वॉल क्लॉक,हैंडमेड गिफ्ट बॉक्सेस मेटल के गुलदान, पूजा की डिज़ाइनर थालियों  से लेकर, ज़री वर्क के लहँगों तक की खूबसूरत चीज़े है

जो अभय प्रशाल में लगे दो दिवसीय उमंग शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को yआकर्षित जर रही हैं

दीपावली के मौके ओर अ.भा. जैन श्ववेताम्बर महिला संघ द्वारा आयोजित यह नेल शनिवार को शुरू हुआ।

रविवार तक चलने वाले इस मेले में महिलाओं ने 110 से ज़्यादा स्टॉल लगाए हैं।

गार्डन डिज़ाइनर नीलम तापड़िया छोटे आकार के पौधे लेकर आईं हैं,


ताकि उनसे घर सजाया जा सके। उनके स्टॉल में ट्रे लैंड स्केप और रंगबिरंगी पत्तियों वाले ऑर्नामेंटल प्लांट्स भी हैं। जैनी बाफना और खुश्बू जैन लकड़ी पर कार्विंग और धागे से बुने हुए हैंडमेड गिफ्ट बॉक्सेस लाई हैं।

पूर्वी बड़जात्या के स्टॉल पर बड़े आकार की मोज़ेक वॉल क्लॉक आकर्षण का केंद्र हैं। इन घड़ियों को काँच के छोटे छोटे टुकड़ों की बारीक कारीगरी से सजाया गया है


।सोनिया धारीवाल के पास गुजरात के पटोला हैंडलूम फैब्रिक से सजी डिज़ाइनर थालियां है  जिनमे मोती और घुंगरू भी लगे हैं।पायल जैन कांच से बने ड्राय फ्रूट्स बॉक्स के साथ कई सुंदर क्रॉकरी आयटम लाई हैं।

समीक्षा नायक के हैंडी क्रॉफ्ट स्टॉल में सबसे ज़्यादा आकर्षक हैं लकड़ी के हेंड बैग्स और बैम्बू के स्लिंग बैग्स। । मोना और अनन्या शर्मा मांडने के रूप में वॉल हैंगिंग्स और हैंडमेड केंडल स्टैंड लाई हैं।

मोना रावत के  स्टॉल ने लकड़ी से बनी कई सुंदर चीज़े हैं जिनमेँ डिजाइनर ट्रे , डोंगे ,  प्लेटर्स, दिए के स्टैंड सहित कई डेकोरेटिव आयटम  हैं।

उमंग फेस्टिवल में डिजाइनर साड़ियां, लहंगे,इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस, कॉस्मेटिक, फुटवियर और ज्यूलरी सहित कई खूबसूरत चीज़े है जिनसे खुद को और घर को सजाया जा सकता है। सुबह उमंग मेले कस उद्घाटन समाजसेवी  जयसिंह जैन, स्वप्निल कोठारी, वीरेन्द्र कुमार जैन और नरेंद्र संचेती ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था की संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन, अध्यक्ष निशा संचेती, सचिव वन्दना जैन, संयोजक विजय जसिं और ज्योति छाजेड़ ने किया


भवदीय 

रेखा जैन 

संस्थापक अध्यक्ष 

अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई 



Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा