खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री यादव ने प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित,

 देश में वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस ने कभी गरीबों के कल्याण की योजना नहीं बनाई,

नाना- दादी और पिताजी से गरीबी दूर नहीं हुई राहुल अब कह रहे हैं हमें मौका दो गरीबी  हटा देंगे,

साथ ही कई सरपंचों एवं जनपद सदस्यों  एवं पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, मुख्यमंत्री श्री यादव एवं प्रत्याशी श्री पाटिल ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया, इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहां की राहुल गांधी कह रहें है कि सरकार बनते ही हम गरीबी दूर कर देंगे, वर्षों तक कांग्रेस ने इस देश पर राज किया और हर समय यही नारा था हम गरीबी हटाएंगे- राहुल गांधी के नाना–दादी से लेकर पिताजी तक का इतिहास बताते हुए बोले, इनके नाना–दादी और पिताजी प्रधानमंत्री रह लिए तब इनसे गरीबी नही हटी... अब बोलते है, कि हमारी सरकार आई तो गरीबी हटाएंगे, झूठ बोलने वालों को जनता ने सबक सिखा दिया, श्री यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, कांग्रेस जैसे झूठे वादे नहीं करते, गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जन-जन को योजना का लाभ  दिला कर -हमने गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया है, लगभग 22 देशो की जनसंख्या के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल से गरीबों को निशुल्क अनाज देने की जो घोषणा की थी वह आज भी जारी है, और आने वाले 5 वर्षों तक 80 करोड़ जनता को निशुल्क अनाज उपलब्ध किया जाएगा, मुख्यमंत्री यादव ने मंच से कांग्रेस सहित INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते  हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इनके नाना, दादी और पिताजी प्रधानमंत्री रहे लेकिन अब तक इन्हें देश की मूल समस्याओं का ज्ञान नहीं हुआ है। कांग्रेस ने संविधान को नहीं हमेशा परिवारवाद को महत्व दिया,इतने सालों में इनसे गरीबी नही हटी और   अब कह रहे हैं की 5 साल हमें मौका दे दो गरीबी हटा देंगे। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते-लड़ते केरल पहुंच गए। अब हो सकता है, केरल से सीधे समुद्र में पहुंच जाए। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विश्वास का भाव है, जिसके चलते ही जनता का उन्हें भरपुर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। इस चुनाव में भी मध्य प्रदेश की पूरी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने खुद को देश का प्रधानमंत्री नहीं माना बल्कि पूरे देश को अपना परिवार मानते हुए हमेशा काम किया है। गरीब लोगों को लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम मोदी जी ने किया, उन्हें पक्का मकान देने का काम मोदी जी ने किया, आने वाले समय में 3 करोड़ गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे, कोई भी मरीज इलाज के अभाव में दम ना तोड़े ही इस हेतु आयुष्मान योजना के माध्यम से बड़े से बड़े अस्पताल में ₹5लाख तक का इलाज निशुल्क करवाया जा रहा है, हमने भी प्रदेश में ऐसे गंभीर मरीजों को बड़े शहरों में बड़े अस्पताल में भेजने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है ताकि इसके जीवन को भी बचाए जा सके,  श्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने खुले बाजार में  उल्टा सीधा सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, बुजुर्गों को अब ट्रेन के साथ ही अब निशुल्क हवाई जहाज के माध्यम से भी तीर्थ वंदना कराई जाएगी  और ऐसे कई काम है जो मोदी जी ने देश की जनता के लिए किए हैं। आप सब का आशीर्वाद चुनाव में प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को प्राप्त हो ताकि वे सांसद बनकर फिर संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा कर विकास कार्य को बढ़ावा दे सके- इस अवसर पर प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद पूर्व चुनाव में मुझे प्राप्त हुआ ,कम वर्ष के कार्यकाल में भी मैंने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी, मेरे कार्यकाल में इंदौर -इच्छापुर फोरलेन सड़क कार्य में तेजी आई है और  शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होगा , खंडवा में  पासपोर्ट कार्यालय  का  हमने भूमि पूजन किया और लोकार्पण भी किया अब खंडवा में ही पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं, इंदौर- अकोला ब्रॉड गेज के बजट में वृद्धि कर इस कार्य को भी गति प्रदान की है ,साथ ही 350 करोड रुपए की लागत से खंडवा रेलवे स्टेशन आधुनिक स्टेशन का रूप लेगा, क्षेत्र में चल रही उद्ववन सिंचाई योजना के माध्यम से हर क्षेत्र में पानी  पहुंच रहा है- गांव गांव में मोबाइल टावर का निर्माण करवा कर गांव में भी नेटवर्क की समस्या को दूर किया है, श्री पाटिल ने कहा कि अबकी बार 400 पार के साथ इस बार फिर मोदी सरकार के संकल्प को हम आप सभी के आशीर्वाद से पूर्ण करेंगे, आपका आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो यही अनुरोध है , प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सभा के पहले मुख्यमंत्री श्री यादव रोड शो में शामिल हुए और नगर की जनता का अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया नामांकन  रैली अनाज मंडी प्रांगण से नगर निगम से घंटाघर- मुंबई बाजार - बस स्टैंड से इंदिरा चौक होकर सभा स्थल जिमखाना ग्राउंड पहुंची- रास्ते में कई स्थानों पर पार्टी के मोर्चा एवं प्रकोष्ठों  के साथ सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओंद्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का स्वागत किया गया, सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल , इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्रजी गौतम-खंडवाजिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने, लोकसभा चुनाव संचालक हरीश कोटवाले- प्रभारी कल्याण अग्रवाल, जिला प्रभारी इकबाल सिंह गांधी, खंडवा महापौर अमृता अमर यादव, बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल, विधायकगण  श्रीमती अर्चनाजी चिटनिस, श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, श्रीमती छाया मोरे ,नारायण पटेल  -सुश्री मंजू दादू ,सचिन बिरला, मुरली भवरा, नंदा ब्राह्मणे, राजेश तिवारी ,अरुण सिंह मुन्ना, सूरजपाल सिंह, सुभाष कोठारी ,राजेश डोंगरे, पुरुषोत्तम शर्मा, इंदु दुबे, ममताबोरसे, अन्नपूर्णा तवर, श्रीमती जयश्री पाटिल, , बुरहानपुर भाजपा जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, कोषाध्यक्ष कैलाश पारीक , जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाटिल- श्रीमती उमा कपूर-मंडल अध्यक्ष सर्वश्री रुद्रेश्वर एनडोले-अक्षय मोरे -चिंटू राठौर- जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रदीप पाटील-नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सभापति धनराज महाजन- भारतीय नमो संघ-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अश्विनी चौधरी- बलराज नवानी ,  रविंद्र काकडे , किशोर राठौड़, संभाजी सागरे, बुरहानपुर भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवार-श्रीमती चेतन रावतोले- श्रीमती कविता मोरे-श्रीमती करुणा भट्ट-श्रीमती संध्या कदवाने- व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक गजेंद्र वर्मा-कृष्णा शाह- रत्नेश गुप्ता-श्रीमती प्रीति चौधरी-श्रीमती वसंता पाटिल-श्रीमती यमुना महाजन-श्रीमती कल्पना मिश्रा- सहित पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन राजू खंडेलवाल ने किया,

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा