पंडित प्रदीप मिश्रा को दिया 81 फिट ऊंची बालाजी की प्रतिमा स्थापना का निमंत्रण
पंडित प्रदीप मिश्रा को दिया 81 फिट ऊंची बालाजी की प्रतिमा स्थापना का .निमंत्रण
निमाड प्रहरी 9977766399
खंडवा (निमाड प्रहरी) ओंकारेश्वर क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसी दौरान खंडवा से
समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल और बालाजी ग्रुप के अन्य सदस्य कथा स्थल पर पहुंचे। बालाजी ग्रुप द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा जी को
खंडवा के छः गांव माखन स्तिथ दिव्य बालाजी नगर कॉलोनी में स्थापित होने जा रही एशिया की सबसे ऊंची बालाजी भगवान की मूर्ति की स्थापना और गर्भ गृह में स्थापित होने वाली बालाजी भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। बालाजी ग्रुप खंडवा के संस्थापक रितेश गोयल ने पंडित प्रदीप मिश्रा जी को बताया कि 81 फिट ऊंची दिव्य बालाजी भगवान की प्रतिमा का स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके श्री चरण अभी हाल ही कॉलोनी में पहुंच चुके है, तथा श्रीमुख पहले ही कॉलोनी में आ चुका है।
विशेष मटेरियल से बनी भगवान की प्रतिमा पूर्ण रूप से अग्निरोधी,
बिजलीरोधी और हर प्रकार का मौसम और तापमान सहन करने में सक्षम होगी।
बालाजी ग्रुप द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनिस, नारायण पटेल, सचिन बिरला एवं छाया मोरे को बालाजी भगवान की मूर्ति, मंदिर, प्रांगण व्यवस्था, पार्किंग, रहवास, निवास और व्यावसायिक व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, फायर कंट्रोल सिस्टम आदि व्यवस्थाएं विस्तार से बताई गई। और इस बात की स्वीकारोक्ति की गई की इस पुनीत कार्य से खंडवा जिले को एक नया पर्यटन स्थल तो मिलेगा ही साथ ही नए व्यावसायिक मार्ग भी खुलेंगे।
इंदौर - इच्छापुर मार्ग पर दूर से ही दिखाई दें सकने वाली इस अकल्पनीय , और अद्भुत प्रतिमा के
बारे में सुनकर पंडित प्रदीप मिश्रा जी बड़े खुश हुए, और अकेले दम पर किसी व्यक्ति द्वारा इतने बड़े संकल्प को जानकर रितेश गोयल की काफी तारीफ भी की। साफ ही यह विश्वास दिलाया कि वे निश्चित तौर पर दिव्य बालाजी भगवान की मूर्ति के अनावरण समारोह में अपनी उपस्थिति देंगे।
साथ ही पूरे खंडवा शहर के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
इस दौरान बालाजी ग्रुप के मुकेश अग्रवाल ताऊ जी, भीमकुंड बाबा दुर्गानंद गिरी, अमित गुप्ता, पिंकू अग्रवाल, अर्पित पुरी, चेतन अग्रवाल, अशोक सुखवाल पुर, संदीप सिंह, शुभम कपूर, हर्षित उपाध्याय, प्रेम शेखावत, प्रिया सिंह, प्राची वर्मा,आनंद सैनी आदि मौजूद थे।
विज्ञापन





Comments
Post a Comment