श्रीमती सिंदल का दुखद निधन ।
श्रीमती सिंदल का दुखद निधन ।
निमाड प्रहरी 9977766399
रायसिंह सेंधव। सोनकच्छ। समीपस्थ ग्राम धंधेड़ा के कपिल सिंदल की माताजी एवं कांग्रेस नेता प्रेम नारायण सिंदल की धर्मपत्नी श्रीमती दुर्गाबाई सिंदल का अमलतास हॉस्पिटल में समय ही दुखद हो गया। श्रीमती दुर्गाबाई सिंदल की खबर लगते ही गांवो में शोक छा गया ।
श्रीमती सिंधल के निधन पर समाज सहित बुद्धिजीवी के द्वारा शश्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से
इस अवसर समाजसेवी राजकुमारी शिंदे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा, पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश चीफ ब्यूरो राय सिंह सेंधव मुरमिया बड़ा पीपल रवां, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, भारत सिंह सिसोदिया, अलादीन मंसूरी, अंबाराम मालवी पूर्व सरपंच, कैलाश चंद्र पठौंदिया घटीया कला, वकील खा मंसूरी, प्रहलाद धाकड़, अध्यापक संतोष परमार, पत्रकार अंबाराम शिंदे, देवेंद्र अस्ताया, जिला पंचायत सदस्य बने सिंह अस्ताया, धर्मेंद्र, विष्णु शिंदे पूर्व सरपंच रमेश मालवीय ढंडेढा आदि ने श्रीमती दुर्गा बाई सिंदल को श्रद्धांजलि दी

Comments
Post a Comment