शोक संदेश--प्रेमनारायण गुप्ता का इंदौर में निधन हो गया है।
शोक संदेश--प्रेमनारायण गुप्ता का इंदौर में निधन हो गया है।
Nimadprahari 2024@gmail.com
इंदौर अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है की स्व श्री रामनारायण जी चांडक के ज्येष्ठ पुत्र, स्व श्रीनारायण राजेंद्र, स्व नरेंद्र, रविन्द्र के बड़े भाई, विकास ,विवेक के पिता एवम वैदिक,हार्दिक,नैतिक के दादाजी
श्री प्रेमनारायण गुप्ता(चांडक)( वर्तमान निवासी इंदौर) का इंदौर में निधन हो गया है। जिनकी शव यात्रा 29/9/24 दिन रविवार को सुबह 11 बजे निज निवास स्थान 448, IDA scheme no 103 केशर बाग रोड इंदौर से रीजनल पार्क शमशान घाट जावेगी। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति शांति शांति .दुख में सहभागी निमाड प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश & स्थानीय समिति इंदौर , खंडवा

.jpg)
Comments
Post a Comment