Posts

Showing posts from March, 2023

बुरहानपुर शहर के शिक्षा जगत में नई सौगात -- ट्राईम्फल आर्च एकेडमी.

Image
  बुरहानपुर शहर के शिक्षा जगत में नई सौगात -- ट्राईम्फल आर्च एकेडमी. निमाड़ प्रहरी 9977766399 शहर की प्रतिष्ठित शाला ट्राईम्फल आर्च एकेडमी वर्ष 2016 से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर शहर के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में भी शहर का नाम हो इसलिए संस्था  अध्यक्ष महोदय द्वारा एलन कैरियर संस्था से संपर्क कर आग्रह किया गया बुरहानपुर शहर के छात्रों को भी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एलेन  संस्थान द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है अब  ऐलन की एक्सपर्ट फैकेल्टी ट्राईम्फल आर्च एकेडमी   बुरहानपुर में अपनी सेवाएं दे रही है . जहां बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी क्लास -6 से ही शुरू की जाती है उसी तर्ज पर अब ट्राईम्फल आर्च अकैडमी बुरहानपुर में भी उपलब्ध कराई जाएगी छात्राओं को साला की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शाला समय में ही कराई जाएगी छात्र को अपने समय का उचित प्रबंधन कर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे ! अब बुरहानपुर शहर के छात्र ...

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ जवाब देंगे

Image
  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ जवाब देंगे निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में बुरहानपुर जिला कांग्रेस ने होटल हाई राइज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, कांग्रेस ने केंद्र और अडानी को लेकर बड़े सवाल उठाए।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ जवाब जरूर देंगे.हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से संसद से तक आंदोलन करेंगे। वही टांक ने कहा की भाजपा ने देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल बना कर रखा है। अपने " परम मित्र" अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहें हैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा की  राहुल 'गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अड़ानी के बारे में पूछा था । वही 7 फरवरी, 2023 को  राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर दो सवाल पूछे थे। जिसमे पहला सवाल था की क्या अडानी की शेल कंपनिय...

इंदौर में रामनवमी पर हादसा: मंदिर में बावड़ी की छत धंसी

Image
 विस्तृत रिपोर्ट इंदौर में रामनवमी पर हादसा: मंदिर में बावड़ी की छत धंसी *हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर *अब तक 18 लोगों को सुरक्षित निकाला इंदौर। *(विचार एक प्रयास)* बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 7 लोगों के और फंसे होने की आशंका है। 40 फीट गहरी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ। 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। चंद्रप्रकाश गोयल ने बताया कि गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। पीएम ने सीएम को फोन कर जाने हालात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवरा...

श्री गजेंद्र पाटील भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कि 6 सदस्य समिति में संयोजक नियुक्त

Image
  श्री गजेंद्र पाटील भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कि 6 सदस्य समिति में संयोजक नियुक्त निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अरुण मोतीराम पाटील ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेश पाटीदार तथा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे की सहमति से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक गांव - गांव चलो घर-घर चलो अभियान के लिए 6 सदस्यों की जिला टोली की नियुक्ति की है। जिसमें भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील को संयोजक, श्री श्रीकृष्ण मोरे को सहसंयोजक ,श्रीमती सुधा चौकसे को सक्रिय बहन सदस्य ,श्री संदीप पाटिल को मीडिया सदस्य ,श्री सुभाष महाजन को सोशल मीडिया सदस्य तथा श्री पवन पाटिल को सहसोशल मीडिया सदस्य नियुक्त किया है।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की पहल पर पहली बार हुआ कपास उत्पादक किसान, वैज्ञानिक एवं उघमी सम्मेलन

Image
  पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की पहल पर पहली बार हुआ कपास उत्पादक किसान, वैज्ञानिक एवं उघमी सम्मेलन निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर पहली बार कपास उत्पादक किसान, वैज्ञानिक एवं उघमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सभी ने एक साथ बैठकर कपास की खेती के बारे में विचार विमर्श किया। कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञयो ने कपास का उत्पादन अधिकतम कैसा लिया जा सकता है और देश-विदेश में कपास की खेती में आधुनिक तरीके किस प्रकार किए जा रहे है इसकी विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार से किसानों ने भी अपने क्षेत्र की ज़मीन और जलवायु को देखते हुए कपास की फसल कैसी लाभदायी हो प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को शांत किया। साथ ही कपड़ा एवं कपास व्यवासियों की ओर से रवि गुप्ता ने अपने सार्गभित विचार रखे। कपास की वैज्ञानिक खेती एवं कीट व रोग प्रबंधन विषय पर हुई कार्यशाला रविवार दोपहर मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में कपास की वैज्ञानिक खेती एवं कीट व रोग प्रबंधन विषय पर कार्यशाला हुई। केन्द्रीय कपास अनुसंधान केन्द्र नागपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रामकृष्णा ...

ट्राईम्फल आर्च एकेडमी.पढाई के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी कराएगा

Image
  निमाड़ क्षेत्र का पहला इंस्टिट्यूट--ट्राईम्फल आर्च एकेडमी:-कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए छात्रों को तैयार करेंगी संस्था ट्राईम्फल आर्च एकेडमी (TRIUMPHAL ARCH ACADMY)व नामचीन कोचिंग संस्थान एलन (ALLEN) निमाड़ प्रहरी 9977766399   महानगर में जाने की आवश्यकता नहीं मध्य भारत निमाड़ क्षेत्र का पहला सर्व सुविधा युक्त अकैडमी - ट्राईम्फल आर्च एकेडमी.पढाई के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी कराएगा हॉस्टल फैसिलिटी  बुरहानपुर वर्तमान परिदृश्य में  स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को स्कूल में पढाई के साथ साथ कॉम्पिटिटिव एग्जाम में तैयार करना बेहद सिर दर्द था इसी को मध्य नजर रखते हुए  जरूरत को समझते हुए शहर की प्रसिध्द ट्राईम्फल  ने इंदौर की प्रसिध्द कोचिंग संस्थान एलन (ALLEN) हाथ मिलाया है अब ट्राईम्फल आर्च एकेडमी और एलन (ALLEN) मिलकर स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओं को कॉम्पिटिटिव एग्जाम के तैयार करेंगे इसी को लेकर  विशेषज्ञों व्दारा आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 में होने वाली शैक्षणिक  ट्राईम्फल आर्च एकेडमी के वा...

भारत के सात्विक और चिराग पहली बार स्विस खुली स्पर्धा के फाइनल में

Image
  भारत के सात्विक और चिराग पहली बार स्विस खुली स्पर्धा के फाइनल में धर्मेश यशलहा सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 26 मार्च को स्विस खुली स्पर्धा जीतते हैं तो यह खिताब पाने वाली भारत की पहली जोड़ी बन जाएंगी, स्विस खुली स्पर्धा का फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय जोड़ी तो बन ही गई है,    बासेल स्विट्जरलैंड में योनेक्स स्विस खुली सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में दूसरे क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारतीय समयानुसार क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल एक ही दिन 25 मार्च को खेले, रात पौने तीन बजे (24मार्च की रात) तक हुए क्वार्टर फाइनल मैच में डेनिश जोड़ी को हराने के बाद विश्व नंबर 6 सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने 25 मार्च की रात सेमीफाइनल में तीसरे क्रम के मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ इई यि को एक घंटे 9मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19,17-21,21-17 से हराया, वे दूसरी बार इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में खेले हैं,2021में सेमीफाइनल खेले थे, सात्विक और चिराग ने पहले गेम में 16-12 की बढ़त ली, विश्व नंबर 8 मलेशियाई जोड़ी ने 16-16कर 19-17 की बढ़त ली, लेकिन भारतीय जोड़ी न...

प्राकृतिक खेती के दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन करेंगे गुजरात राज्यपाल

Image
  प्राकृतिक खेती के दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन करेंगे गुजरात राज्यपाल बुरहानपुर। 27 मार्च 2023 सोमवार को प्रातरू 11 बजे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ष्मां वाघेश्वरीष् ग्रामोदय मेला में दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करेंगे। ज्ञात रहे ग्रामोदय मेले में 27 और 28 मार्च 2023 को प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण होंगा। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि 22 मार्च गुड़ी पड़वा से 30 मार्च 2023 श्री रामनवमी तक बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में आयोजित मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में 24 मार्च से 29 मार्च 2023 कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन कृषकों को देशभर से पधारे वैज्ञानिक प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी के तहत 27 मार्च 2023 को जिले के किसानों को प्राकृतिक विषय पर वर्चूअली संबोधित करेंगे। * गुजरात में प्राकृतिक खेती की मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं राज्यपाल आचार्य देवव्रत* पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों के बीच प्राकृतिक खेती की जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है। इससे पहले भी हरियाणा और ...

रमजान माह में रोजा रखने वाले जरूरतमंदों को 30 दिनों तक इफ्तार की सामग्री निशुल्क दी जाएंगी।

Image
  बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष की पहल , रमजान माह में रोजा रखने वाले जरूरतमंदों को 30 दिनों तक इफ्तार की सामग्री निशुल्क दी जाएंगी। निमाड़ प्रहरी nimadprahari2012@gmail.com बुरहानपुर।  बुरहानपुर मीडिया क्लब BMC के अध्यक्ष उमेश जंगाले द्वारा पवित्र रमजान माह में पहल करते हुए उन्होंने रमजान के आखरी दिन तक रोजा रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को हर रोज रोजा खोलने के लिए इफ्तार का सामना जैसे फल, फ्रूट व अन्य सामग्री निशुल्क देने की पहल की है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके और ऐसे लोग जिन्हे रोजा खोलने के लिए इफ्तार सामग्री की जरूरत है, उन्हें बुरहानपुर मीडिया क्लब की ओर से हर रोज सुबह 11:00 से शाम 4:00 के समय अवधि में निशुल्क इफ्तार पार्टी का सामान दिया जाएगा और सामान देते वक्त किसी भी व्यक्ति की कोई फोटो, विडियो नही ली जायेंगी उक्त सामाग्री को गुप्त रूप से दिया जाएगा और जरूरतमंद व्यक्तियों का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी जरूरतमंद रोजा रखने वाले रोजगार व्यक्ति को इफ्तार के सामान की जरूरत है तो वह बताए गए नंबर * 9993789993 * पर संपर्क कर...

आज तो चंदा मामा ने भी #माँचंद्रघंटा के दर्शन करवा दिए

Image
  आज तो चंदा मामा ने भी #माँ चंद्रघंटा के दर्शन करवा दिए! आसमान में दिखी अद्भुत खगोलीय घटना,एक साथ नजर आए चंद्रमा और शुक्र ग्रह निमाड़ प्रहरी 9977766399 आप नही देख पाए यह नजारा तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इसकी तस्वीर शुक्रवार को आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली जिसमें चंद्रमा और शुक्र ग्रह एक साथ नजर आए। चंद्रमा के साथ शुक्र ग्रह अद्भुत नजारे को देखने के लिए जगह-जगह लोग अपने घर की छत पर खड़े होकर मोबाइल फोन में इस घटना को कैद करते दिखे। आज चैत्र नवरात्र के तीसरे दिवस पर मां चंद्रघंटा का दिन था ऐसे में आसमान में चंद्रमा के साथ शुक्र ग्रह की आभामंडल को देखकर काफी लोग इसे मां चंद्रघंटा का चमत्कार भी मान रहे थे,जबकि विज्ञान का अलग तर्क था।शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद से ही यह दिलकश नजारा आसमान में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। शाम होने के बाद देश भर में लोग एकाएक इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। जिसमे उन्हें दिखा कि चंद्रमा के साथ शुक्र एवं शनि ग्रह एक ही राशि में अत्यंत पास प...

प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल। यह हॉस्पिटल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।

Image
  प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल। यह हॉस्पिटल इन दिनों  सुर्खियों में बना हुआ है।  चैत्र नवरात्री के दौरान 22 मार्च से 30 मार्च राम नवमी तक किसी भी धर्म जाति की कन्या जन्म लेने पर मिलेंगे 11000 हजार रुपए निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। जिले में पिछले 1 वर्ष पूर्व *प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल*  की शुरूआत हुई। यह हॉस्पिटल इन दिनों जिले के साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में भी सुर्खियों में बना हुआ है।  संचालक ऋषि बंड ने बताया की हमारे द्वारा सेवा का एक छोटा सा संकल्प लिया गया हैं। जिसमे  चैत्र नवरात्री के दौरान 22 मार्च से  30 मार्च राम नवमी तक हमारे *प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल* में जो भी कन्या जन्म लेगी उस कन्या को *प्रिशियस लाइफ केयर  मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल* की ओर से 11000 हजार रुपए की एफ डी बनाकर दी जाएगी।   संचालक ऋषि बंड ने कहा कि हमारी पूरी टीम का कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हर ग्राम पंचायत अपना वॉटर बजट बनाए, बारिश का पानी ज्यादा से ज्यादा सहेजना होगा

Image
  हर ग्राम पंचायत अपना वॉटर बजट बनाए, बारिश का पानी ज्यादा से ज्यादा सहेजना होगा - विश्व जल संरक्षण दिवस पर ब्रह्माकुमारीज ने शुरू किया जल सप्ताह ृ- सप्ताहभर संस्थान के देशभर के सेवाकेंद्रों पर जल संरक्षण को लेकर होंगे आयोजन - भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और ब्रह्माकुमारीज द्वारा संयुक्त रूप से देशभर में आठ माह तक चलाया जाएगा जल जन अभियान निमाड़ प्रहरी  आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज संस्थान स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शांतिवन परिसर स्थित डायमंड हॉल में बुधवार को विश्व जल संरक्षण दिवस पर जल जन अभियान के तहत सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जल बचेगा तो कल बचेगा। हम सभी को मिलकर जल बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होंगे। बता दें कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और ब्रह्माकुमारीज द्वारा संयुक्त रूप से देशभर में आठ माह तक जल जन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत संस्थान के देशभर में स्थित हजारों सेवाकेंद्रों के माध्यम से जल संरक्षण को लेकर बीके सदस्य आमजन में जागरूकता फैलाएंगे। लोगों को पानी का महत्व बताते हुए मोटिवेट करेंगे। सम्मेलन में...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक

Image
  पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क, बढ़ेगा सरकारी खजाने पर दो सौ करोड़ का बोझ। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क-9977766399 भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर राज्य सरकार सहमत नहीं है। दरअसल, राज्य सरकार की आर्थिक सेहत ऐसी नहीं है कि वह दो सौ करोड़ रुपये प्रति वर्ष का खर्च झेल सके। यही वजह है कि वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने से मना कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में लगभग एक लाख से अधिक पुलिस बल इस दायरे में आ सकता है। थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी, अपराधों की विवेचना और लगातार भ्रमण के लिए वाहन की आवश्यकता होती है। वर्तमान में पुलिस कर्मी वाहन और पेट्रोल का खर्च स्वयं वहन करते हैं। गृह विभाग ने पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों की समस्या को देखते हुए 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह देने का प्रस्ताव तैयार किया था। बाइक, क...

जिला कार्यालय पर आरओ ठन्डे पानी के प्याऊ का उटघाटन हुवा

Image
  जिला कार्यालय पर आरओ ठन्डे पानी के प्याऊ का उटघाटन हुवा महिला सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन और महिला मुस्कान सोसाइटी  के सयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 21मार्च 2023 को कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित नेकी की दीवार पर आरओ पानी के केन के प्याऊ का शुभारम्भ माननीय कलेक्टर महोदया निमाड़ प्रहरी 9977766399 श्रीमति भव्या मित्तलजी  के करकमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर महिला मुस्कान सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती अंजू कटरवार ने बताया की जिला मुख्यालय होने से यहां प्रति दिन अनेक लोग अपने शासकीय कार्यों के लिए आते है गर्मी के मौसम को देखते हुये इन आने जाने वाले व्यक्तियों को ठंडा साफसुथरा पानी मिले इस हेतु से हमने यह आरओ ठन्डे पानी के प्याऊ का शुभारम्भ किया है उक्त जानकारी रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने दी इस अवसर पर पराग शुक्ल सर,डॉक्टर रमेश शर्मा धुँआधार और अंजू कतरवार रेखा भोंडवे, मंगला दुबे, सरोज ठाकुर, ममता ठाकुर, किरण बोदड़े, प्रेमलता सांकले, सुरेखा पाटिल, सुरेखा शिन्दे, सुषमा गडोड़िया,सुनंदा गावंडे, ममता कौर,विजया महाजन, लक्ष्मीबाई आदि उपस्थित थे

केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा भगवान परशुराम जी पर डाक टिकट जारी करना समस्त सनातन हिंदुओं के लिए अभूतपूर्व कार्य : पंडित सुनील भराला

Image
  * केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा भगवान परशुराम जी पर डाक टिकट जारी करना समस्त सनातन हिंदुओं के लिए अभूतपूर्व कार्य : पंडित सुनील भराला * * हजरत निजामुददीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर भगवान परशुराम एक्सप्रेस रखा जाए : पंडित सुनील भराला * निमाड़ प्रहरी 9977766399 * नई दिल्ली। * भाजपा के वरिष्ठ नेता और नि. अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित श्री सुनील भराला जी ने संसद भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंटकर उनके द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने को लेकर बधाई दी। श्री भराला ने माननीय रेल मंत्री जी को एक पत्र सोंपकर अनुरोध किया कि हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के मध्य संचालित ट्रेन संख्या 12415/12416 पश्चिमी रेलवे की महत्वपूर्ण ट्रेन है, इसका संचालन हजरत निजामुद्दीन से इंदौर जंक्शन के मध्य लगभग 850 किलोमीटर दूरी के लिए संचालित है। राष्ट्रीय शोधपीठ द्वारा काशी विश्वनाथ उत्तर प्रदेश की धरती पर भगवान परशुराम जी की जन्मभूमि की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। भारतीय सनातन में भगवान श्री परशुराम जी की मान्यता भगवान श्री विष्णु जी के छठवें अवतार के...

गुड़ी पड़वा, चेती चांद अवकाश के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे

Image
 गुड़ी पड़वा, चेती चांद अवकाश के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे निमाड़ प्रहरी  इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर शहर के सभी 30, इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन 38 एवं कंपनी क्षेत्र के कुल 434 बिल भुगतान केंद्र गुड़ी पड़वा 22 मार्च एवं चेती चांद 23 मार्च के अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इन सभी केंद्रों पर कार्यालयीन अवधि में कोई भी बिजली के देयकों का भुगतान कर सकता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इसके अलावा कोई भी बकायादार, उपभोक्ता देयकों का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऊर्जस एप, बिजली कंपनी के पोर्टल mpwz.co.in, पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, अमेजन आदि के माध्यम से भी केशलेस तरीके से कर सकते है। बिजली कंपनी सभी श्रेणी के उपभोक्ताओ को घर बैठे केशलेस भुगतान पर छूट भी प्रदान करती है। यह छूट अगले बिल में स्पष्ट तौर पर उल्लेखित होती है। भुगतान की अपील- बिजली कंपनी ने एक बार फिर बकायादार उपभोक्ताओं से बिल समय पर भुगतान करने की अपील की है, ताकि कंपनी को कनेक्शन काटने, अधिभार लगाने एवं अन्य अप्रिय कार्रवाई के निर्णय नहीं लेना पड़े।

मेले में लगा झूला गिर गया. इस झूले के गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबर है.

Image
  मेले में लगा झूला गिर गया. इस झूले के गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबर है. अजमेर। अजमेर में एक हादसा हुआ है. बस स्टैंड के पास लगे एक मेले में लगा झूला गिर गया. इस झूले के गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस एक्सीडेंट में कई महिलाओं और बच्चों की हड्डियां टूटी हैं. हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस पहुंच गई है. घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मौके से झूला संचालक तुरंत फरार हो गया. इस घटना के बाद अजमेर के एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में यह मेला लगा हुआ था. झूला ठीक चल रहा था लेकिन अचानक केबल टूट गई और झूला नीचे गिर गया. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक किसी भी शख्स को बहुत गंभीर चोट नहीं आई है और खतरे से बाहर हैं. इस हादसे में करीब 10-15 लोगों के घायल होने की खबर है. अजमेर के एडिशनल SP सुनील सिहाग के अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, ताकि पता चले कि यह पूरा हादसा किसकी लापरवाही के चलते हुआ है. एड...

ठाकुर श्री शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन बुरहानपुर के तत्वाधान में आयोजित "सांस्कृतिक समारोह" का भव्य आयोजन किया गयाI

Image
  ठाकुर श्री शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन बुरहानपुर के तत्वाधान में आयोजित "सांस्कृतिक समारोह पर्व-2023" का भव्य आयोजन किया गयाI  जिसमे हास्य कलाकार श्री एहसान कुरैशी एवं मुंबई की रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे ने सभी बुरहानपुर वासियों का दिल जीत लिया. ठाकुर परिवार द्वारा सभी आथित्यजनों का स्वागत किया गया.  निमाड़ प्रहरी  इस दौरान बड़ी मां किशोरीदेवी जी, लोकप्रिय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक मंजू , तारिकादेवी ठाकुर, जयश्री ठाकुर,धवल सिंह ठाकुर,आदित्य वीर सिंह ठाकुर,  लयश्री ठाकुर उपस्थित रहेI स्वागत के पश्चात एहसान कुरैशी जी ने अपनी हास्य व्यंगो से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया उन्होंने बुरहानपुर को लेकर भी कई हास्य व्यंग पड़ेI उसके बाद मुंबई से आई रॉक बंद गायिका पूजा ठाकरे जी ने अपने संगीत से सारा सभाग्रह नांचने को उठ खड़ा हुआ,कार्यक्रम में पूजा ठाकरे जी द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुति दी गईI इस दौरान पंडाल में ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने एंट्री लि तो देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के जमकर नारे भी लगाए गए.

अध्यक्ष डॉ. फौजिया सोडावाला एवं जायंट्स कार्यकारिणी ने 2023 की शपथ ग्रहण की ;

Image
  अध्यक्ष डॉ. फौजिया सोडावाला एवं जायंट्स कार्यकारिणी ने 2023 की शपथ ग्रहण की ;  बुरहानपुर नि.प्र.- जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह लालबाग स्थित निजी होटल के सभागृह में मथुरा नगरी से पधारे जायंट्स विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी ,माँ अहिल्या की नगरी  इंदौर से पधारे 2023 के फेडरेशन 7 अध्यक्ष गोविन्द गोयल ,यूनिट 2 डायरेक्टर श्री अनिल व्यास एवं जिला बुरहानपुर से फेडरेशन 7 म.प्र. कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र जैन के आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ l                          कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन , जायंट्स प्रार्थना के साथ हुआ l आगन्तुक अतिथियों का पुष्पहारो से स्वागत सदस्यों द्वारा किया गया l इस अवसर पर जायंट्स 2023 की कार्यकारिणी को शपथ यूनिट 2 डायरेक्टर अनिल व्यास इंदौर  द्वारा सर्व श्री उपाध्यक्ष डॉ हर्ष वर्मा , उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल , प्रशासन संचालक  सुनील शाह , वित्त निर्देशक मेहुल जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश अग्रवाल , डॉ अशोक गुप्त...

सांसद खेल महोत्सव के क्रिकेट मैच मे बुरहानपुर विधानसभा ने बागली विधानसभा को मात देते हुए 29 रनो से जीत दर्ज

Image
  सांसद खेल महोत्सव के क्रिकेट मैच मे बुरहानपुर विधानसभा ने बागली विधानसभा को मात देते हुए 29 रनो से जीत दर्ज  निमाड़ प्रहरी  .  खंडवा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभाओं मे आयोजित सांसद खेल महोत्सव जारी था,जिसमे फुटबाल,बैटमैनटन, खो खो,कब्बड़ी एवम टेनिस क्रिकेट मैच खेले गए। सांसद खेल महोत्सव के अंतिम चरण मे ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम मे क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया,उपरोक्त जानकारी देते हुए नरेंद्र पाटिल ने बताया कि,कई दिनों से जारी प्रतियोगिता मे बुरहानपुर विधानसभा ने बागली विधानसभा को 29 रनो से परास्त किया। इस जीत के साथ ही बुरहानपुर टीम ने ट्राफी एवम राशि रुपए 77777/...अपने नाम कर ली।खंडवा लोकसभा के सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने सभी खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि,   देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान.श्री.नरेंद्र जी मोदी के द्वारा लोकसभा क्षेत्र वार विभिन्न प्रतियोगिता कराने का  एकमात्र सपना है, कि स्वस्थ भारत एवम विकसित भारत का निर्माण हो ओर स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता होती है।जो कि केवल खेलो के माध्यम...