बुरहानपुर शहर के शिक्षा जगत में नई सौगात -- ट्राईम्फल आर्च एकेडमी.
बुरहानपुर शहर के शिक्षा जगत में नई सौगात -- ट्राईम्फल आर्च एकेडमी. निमाड़ प्रहरी 9977766399 शहर की प्रतिष्ठित शाला ट्राईम्फल आर्च एकेडमी वर्ष 2016 से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर शहर के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में भी शहर का नाम हो इसलिए संस्था अध्यक्ष महोदय द्वारा एलन कैरियर संस्था से संपर्क कर आग्रह किया गया बुरहानपुर शहर के छात्रों को भी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एलेन संस्थान द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है अब ऐलन की एक्सपर्ट फैकेल्टी ट्राईम्फल आर्च एकेडमी बुरहानपुर में अपनी सेवाएं दे रही है . जहां बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी क्लास -6 से ही शुरू की जाती है उसी तर्ज पर अब ट्राईम्फल आर्च अकैडमी बुरहानपुर में भी उपलब्ध कराई जाएगी छात्राओं को साला की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शाला समय में ही कराई जाएगी छात्र को अपने समय का उचित प्रबंधन कर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे ! अब बुरहानपुर शहर के छात्र ...