अता उल्ला खान उप प्रान्त अध्यक्ष मनोनीत
बुरहानपुर
अता उल्ला खान उप प्रान्त अध्यक्ष मनोनीत
निमाड़ प्रहरी--9977766399
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय निकाय के द्वारा प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला ईकाई के प्रस्ताव अनुसार एवं प्रांतीय कार्य समिति के
सुझाव एवं अनुसशा अनुसार अता उल्ला खान की कार्यकुशलता को देखते हुवे
अता उल्ला खान बुरहानपुर को प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय ईकाई में उप प्रान्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
श्री खान की नियुक्ति पर प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा के सभी पदाधिकारी,
सदस्यगण ने बधाई देते हुए प्रान्तीय निकाय, प्रान्तीय अध्यक्ष का आभार माना, बधाईकरता उमेश तिवारी, प्रकाश मराठे,रामदास सगरे, गेंदा लाल पटेल, मण्डी कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्षस संतोष सिंह दिक्षित संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गेहलोत,आखिरल भारतीय ऊर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक ख़ान, प्रान्तीय अध्यक्ष शाहजाद अली , संजय राऊत सर, शांताराम निमभोरे जी, सुरेश पवार जी, स्वास्थ्य विभाग के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह ठाकुर जी, इत्यादि ने अता उल्ला खान को बधाई प्रेषित कर स्वागत सम्मान
किया।
संलग्न, विडियो क्लिप एवं फोटो



Comments
Post a Comment