Posts

Showing posts from June, 2024

शख्स भगवान शिव का इतना बड़ा भक्त है कि वो अब तक पवित्र अमरनाथ गुफा की 12वीं यात्रा पर निकला है। हैरानी की बात यह है कि वह एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो चुका है, इसके बाद भी यात्रा पर जाना बंद नहीं किया।

Image
शख्स भगवान शिव का इतना बड़ा भक्त है कि वो अब तक पवित्र अमरनाथ गुफा की 12वीं यात्रा पर निकला है। हैरानी की बात यह है कि वह एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो चुका है, इसके बाद भी यात्रा पर जाना बंद नहीं किया। निमाड़ प्रहरी-9977766399  जयपुर/निमाड़ प्रहरी  हर किसी का सपना होता है कि वह जीवन में एक बार अमरनाथ की यात्रा पर जरूर जाए। हालांकि इसके बाद भी वह नहीं जा पाते हैं। लेकिन राजस्थान के जयपुर का रहने वाला एक शख्स भगवान शिव का इतना बड़ा भक्त है कि वो अब तक पवित्र अमरनाथ गुफा की 12वीं यात्रा पर निकला है। हैरानी की बात यह है कि वह एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो चुका है, इसके बाद भी यात्रा पर जाना बंद नहीं किया। 12वीं बार अमरनाथ जाने वाले आनंद सिंह शिव के परम भक्त दरअसल, यह जिंदादिल इंसान आनंद सिंह हैं जो कि जयपुर के निवासी हैं। जो भगवान शिव के परम भक्त हैं। जो कि इस बार 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा की 12वीं बार यात्रा पर निकले हैं। आनंद सिंह 6,000 तीर्थयात्रियों के तीसरे जत्थे में शामिल हैं। उनका यह जत्था वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा में भाग लेने के लिए जम्मू के भगवत...

सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक व प्रभारी प्राचार्य डाॅ आई ए सिद्दीकी सर के सेवानिवृत्त होने पर संस्था द्वारा बिदाई‌ समारोह का आयोजन

Image
  सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक व प्रभारी प्राचार्य डाॅ आई ए सिद्दीकी सर के सेवानिवृत्त होने पर संस्था द्वारा बिदाई‌ समारोह का आयोजन निमाड़ प्रहरी-9977766399    बुरहानपुर  निमाड़ प्रहरी सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक व प्रभारी प्राचार्य डाॅ आई ए सिद्दीकी सर के सेवानिवृत्त होने पर संस्था द्वारा बिदाई‌ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था डाॅयरेक्टर श्रीमती तसनीम मर्चेंट मेम ने पुष्पगुच्छ,श्रीफल व शाल दे कर डाॅ आई ए सिद्दीकी सर को सम्मानित किया । इस अवसर पर श्रीमती तसनीम मर्चेंट मेम ने कहा कि प्रो सिद्दीकी सर द्वारा दि गई बहुमुल्य सेवाओं, संस्था व छात्राओं के विकास के लिए किए गए परिश्रम व कार्य एवं आपके मार्गदर्शन में संस्था द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियो को संस्था में हमेशा याद किया जाएगा। संस्था ह्रदय से आपका आभार ज्ञापित करते हुए आप के बेहतर स्वास्थ्य व भविष्य की नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई देते हैं। वरिष्ठ ध्यापक मो इस्माईल सर ने  डाॅ आई ए सिद्दीकी सर क...

एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में जल्द ही शुरू होगा तरण ताल

Image
  एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में जल्द ही शुरू होगा तरण ताल निमाड़ प्रहरी-9977766399  शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एंजेल्स प्लेनेट स्कूल की  उपलब्धियां की श्रृंखला में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है, और वह कड़ी है शाला में तरण ताल (स्विमिग पूल) का निर्माण। जिसका निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। ताकि शाला के द्वारा विद्यार्थियों को यह सौगात अति शीघ्र ही प्रदान की जाए। उक्त तरण ताल के भूमि पूजन का कार्य  पूर्ण हुआ  जिसमें शाला के संस्था निदेशक रितेश गोयल सर, प्रमोद पूरी सर, राधेश्याम अग्रवाल सर, मोहनीश तिवारी सर, दर्पण सकलेचा सर प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव सर, उपप्राचार्य डोना मैडम उपस्थित हुए। साथ ही उस समय कार्यक्रम में शाला के आसपास के ग्रामीण जनों एवं अभिभावकों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। शाला के सभी पालकों के विशेष अनुरोध पर ही इस कार्य का श्री गणेश अति शीघ्र किया जाएगा। इस तरण ताल का आकार 80×20 फिट है। जो सभी आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए उपयुक्त है। तैराकी व्यायाम का एक अभिन्न अंग है।जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक विकास तथा मनोरंजन भी होगा। ग्र...

पत्र पत्रकारों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न एक दर्जन से अधिक विषयों पर हुआ गंभीर मंथन

Image
  पत्र पत्रकारों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न एक दर्जन से अधिक विषयों पर हुआ गंभीर मंथन राज्यपाल , मुख्यमंत्री और जनसंपर्क आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन निमाड़ प्रहरी-9977766399   भोपाल - देश के सबसे पुराने व सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट (IFWJ) की मध्य प्रदेश इकाई के बैनर चले आज स्थानीय रविंद्र भवन के काफी हाउस में पत्रकारों की अहम बैठक संपन्न हुई । जिसमें पत्रकारो से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई । बैठक के उपरांत IFWJ मध्य प्रदेश ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान ने बताया कि आज संपन्न हुई इस अहम बैठक में सर्व सम्मति से  निम्न निर्णय लिए गए जैसे पत्रकारों के लिए नई विज्ञापन पॉलिसी बनाई जाए, क्योंकि जो पॉलिसी वर्तमान में लागू है वह लगभग 21 साल पहले बनी थी । पत्रकारों को दिए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या बढ़ा कर वर्ष में लगभग 6 की जाए । विज्ञापन राशि प्रति विज्ञापन ₹25000 की जाए । पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त की जाए । आयकर के नियम अनुसार जो आयकर दाता नहीं है या जिसकी आय प्रतिवर्ष ढाई लाख रुपए तक नहीं है वे पैन कार्ड बनाने के लिए...

स्वर्गीय डॉक्टर यू जी राठौर की स्मृति में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
  स्वर्गीय डॉक्टर यू  जी राठौर की स्मृति में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निमाड़ प्रहरी-9977766399   - खंडवा ( निमाड़ प्र हरी) स्वर्गीय डॉक्टर यू  जी राठौर की स्मृति में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके सहयोगी हैं द  कोरोनेशन लॉज नंबर 64 खंडवा एवं आनंदम नेत्रालय इसमें शहर के सुप्रसिद्ध विभिन्न भागों के चिकित्सकों द्वारा मरीज को निशुल्क जांच की जाएगी एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां ब्लड प्रेशर एवं  ब्लड शुगर की जांच भी की जाएगी । यह कैंप   मोघट रोड पर स्थित आनंदम नेत्रालय एवं ललित कला स्कूल में रविवार दिनांक 23.6.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जा रहा है।

नए क्रिमिनल कानून, वीजा और कमर्शियल वाहनों की कीमत, 1 जुलाई से लागू होने वाले यह तीन अहम बदलाव

Image
  नए क्रिमिनल कानून, वीजा और कमर्शियल वाहनों की कीमत, 1 जुलाई से लागू होने वाले यह तीन अहम बदलाव निमाड प्रहरी 9977766399 नई दिल्ली। एक जुलाई से देश में नए नियम लागू होने जा रहे हैं जिसमें भारतीय कानून, वाहनों की कीमत  और वीजा नियमों पर आधारित है। तो आइये जान लेते है 1 जुलाई से कौन से महत्वपूर्ण नियम लागू होने वाले है।  पहला- तीन नए क्रिमिनल कानून देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। 1 जुलाई से देश में तीन नए क्रिमिनल कानून लागू होंगे। बता दें कि पिछले साल अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान इन कानूनों के मंजूरी मिली थी। यह तीनों कानून औपनिवेशिक युग की भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। यह है तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) कौन-कौन से अपराध इस कानून में होंगे शामिल? न्याय संहिता में संगठित अपराध, आतंकवादी कृत्य, मोबलिंचिग, टक्कर मारकर भागना, धोखे से महिलाओं का यौन शोषण, छीना-झपटी, भारत के...

महेशनवमी पर्व का आठ दिवसीय कार्यक्रम के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ--सुरेश लखोटिया

Image
महेशनवमी पर्व का आठ दिवसीय कार्यक्रम के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ--सुरेश लखोटिया निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर शहर में 15 जून 2024 को महेशनवमी पर्व का आठ दिवसीय कार्यक्रम के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । साड़ी वल्केथन, कैरियर कार्निवल -- वीडियो स्टोरी ,चार दिवसीय नवचेतना शिविर और श्लोक कंपीटिशन का आयोजन महिला संगठनो द्वारा किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों एवम् महिलाओं ने भाग लिया ।  युवा संगठनों द्वारा आयोजित खेल महोत्सव 2024  वीडियो स्टोरी अत्यधिक सफल रहा । बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्व. मदनलालजी मान्धनिया की स्मृति में किया गया ।जिसमें महिलाओ, बच्चों एवम युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस वर्ष 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुक़ाबले हुए । पहली बार महिलाओं ने भी क्रिकेट मेच में हिस्सा लिया ।  खेल महोत्सव 2024 युवा संगठन का सफलतम कार्यक्रम रहा ।  इसी क्रम में हर वर्ष  की तरह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन  प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री रामेश्वर मंत्री जी, CA सुयश माहेश्वरी इस रक्तदान में विशेष भूमिका रही. प्रोजेक्ट चेयरमैन .के आर्थि...

डॉ रश्मि दीक्षित को पुनर्नवा पुरस्कार

Image
 डॉ रश्मि दीक्षित को पुनर्नवा पुरस्कार निमाड प्रहरी 9977766399  खंडवा (निमाड प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. रश्मि दीक्षित को  म.प्र. साहित्य सम्मेलन भोपाल,ने अपना प्रतिष्ठित पुरस्कार "पुनर्नवा पुरस्कार"  भोपाल में सम्पन्न आयोजन में प्रदान किया। पुरस्कार की जूरी ने अपनी  अनुशंसा में कहा - रश्मि दीक्षित ने अपने कहानी संग्रह "रेशे रेशे औरत"से समकालीन कथा लेखन को समृद्ध किया , कथा साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार सर्वे सम्मति से प्रदान किया जावे ।ख्यात कवि चित्रकार लेखक संपादक श्री प्रयाग शुक्ल व कथाकार विजय राय व अध्यक्ष पलाश सुरजन के हाथों एक गरिमामय समारोह में यह सम्मान रश्मि दीक्षित को दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लेखक ,पत्रकार, सुधिजन उपस्थित थे। संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता सर, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रीता सरमंडल मैम एवं प्रबंधक श्री सतीश पटेल सर ने डॉ. रश्मि दीक्षित मैम की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

माहेश्वरी, वंशोत्पत्ति एवं इतिहास

Image
  🔱‼️"माहेश्वरी, वंशोत्पत्ति एवं इतिहास"‼️🔱 निमाड प्रहरी 9977766399 माहेश्वरी समाज में बहुत से लोग है, जो नहीं जानते की माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति कैसे हुई ? माहेश्वरीयों का इतिहास क्या है ? क्यों माहेश्वरीयों में विवाह परंपरा को बहुत महत्वपूर्ण विधि माना जाता है ? क्यों विवाह की विधि में लड़का मोड़ और कट्यार धारण करता है? जानने के लिए पढ़िए- माहेश्वरी वंशोत्पत्ति एवं इतिहास (Origin & History of Maheshwari) : खंडेलपुर (इसे खंडेलानगर और खंडिल्ल के नाम से भी उल्लेखित किया जाता है) नामक राज्य में सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा खड्गलसेन राज्य करता था l इसके राज्य में सारी प्रजा सुख और शांती से रहती थी l राजा धर्मावतार और प्रजाप्रेमी था, परन्तु राजा का कोई पुत्र नहीं था l खड्गलसेन इस बात को लेकर चिंतित रहता था कि पुत्र नहीं होने पर उत्तराधिकारी कौन होगा। खड्गलसेन की चिंता को जानकर मत्स्यराज ने परामर्श दिया कि आप पुत्रेष्ठि यज्ञ करवाएं, इससे पुत्र की प्राप्ति होगी। राजा खड्गलसेन ने मंत्रियों से मंत्रणा कर के धोसीगिरी से ऋषियों को ससम्मान आमंत्रित कर पुत्रेस्ठी यज्ञ कराया l पुत्रेष्टि...

उठावना श्री अजीत कुमार जी गुप्ता (भट्टड़)" उठावना 18/06/2024 को शाम 5.30 बजे निज निवास D-57, साईनाथ कॉलोनी कोलार रोड पर रखा गया है

  उठावना श्री अजीत कुमार जी गुप्ता (भट्टड़)" उठावना 18/06/2024 को शाम 5.30  बजे  निज निवास D-57, साईनाथ कॉलोनी रोड पर रखा गया है  निमाड प्रहरी 9977766399 स्व. श्री मोतीलालजी गुप्ता (भट्टड़) के सुपुत्र स्व श्री ललित कुमार जी गुप्ता के छोटे भाई, श्री शिशिर कुमार जी , श्री निखिल कुमार जी के बड़े भाई, आशीष व शशांक के चाचाजी, रंजन, अभिनव के ताऊजी, विकास  (राजू) के पिताजी " श्री अजीत कुमार जी गुप्ता (भट्टड़)" का देवलोकगमन   दिनांक 16/06/2024 को हो गया है जिनका उठावना दिनांक 18/06/2024 को शाम 5.30  बजे  निज निवास D-57, साईनाथ कॉलोनी कोलार रोड पर रखा गया है  शोकाकुल : समस्त गुप्ता (भट्टड़) परिवार

मां ताप्ती तट पर-मां नर्मदा की गाथा को "नृत्य नाटिका" के माध्यम से देख मानव सभ्यता और संस्कृति को जाना-अर्चना चिटनिस

Image
  मां ताप्ती तट पर-मां नर्मदा की गाथा को "नृत्य नाटिका" के माध्यम से देख मानव सभ्यता और संस्कृति को जाना-अर्चना चिटनिस निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। नृत्य नाटिका के माध्यम से नदी के जन्म के बारे में और नदी ने अपने अविरल प्रवाह दौरान हमारी मानव संस्कृति और सभ्यता की गाथा को देखा है और उससे हम अवगत हुए। यह एक नाटिका नहीं यह एक प्रयोजन है हमें नदियों से जोड़ने का, अपनी धरोहरों और विरासतों को सहेजने का। इससे हमे प्रेरणा मिलती हैं कि नदियों में तब तक ही जल रहेगा जब तक हम उसके तट पर पेड़ पौधों और औषधियों की रक्षा करेंगे। वर्षा तब ही होगी,जब धरती सहित नदी किनारे कछार में हरियाली होगी। भविष्य में अच्छी वर्षा हेतु हमें पेड़ लगाने पड़ेंगे इसीलिए आइए हम सब मिलकर  प्रधानमंत्री मान नरेंद्र मोदी जी के "कैच द रेन" की संकल्पना तथा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान और जल संस्कार 2024 अंतर्गत अपनी-अपनी भूमिका निभाकर और प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करे।  हम सब मिलकर नदियों की वर्तमान स्थिति, देखते हुए अपनी इन नदियों के प्रति जिम्मेदारी को समझे। यह...

14वी पुण्यतिथि* पुर्व मंत्री श्री तनवन्तसिह कीर की पुण्यतिथि पर भावपुर्ण विनम्र श्रद्घान्जली

Image
 14वी पुण्यतिथि* पुर्व मंत्री श्री तनवन्तसिह कीर की पुण्यतिथि पर भावपुर्ण विनम्र श्रद्घान्जली  ------------ निमाड प्रहरी समाचार पत्र ----------------           म. प्र. शासन के पुर्व केबिनेट मंत्री रहे प्रदेश कांग्रेस के लोकप्रिय वरिष्ठ नेता स्व. तनवन्तसिह कीर साहब की 17 जून को  पुण्यतिथि है l अपने राजनीतिक जीवन मे गतिशील और लोकप्रियता के शिखर पर रहे निमाड जिले का एक जन नेता, जन सेवा और समर्पण की राजनीति का एक कर्मयोगी, बुरहानपुर और खन्डवा निमाड जिले की राजनीति को लोकनीति की दिशा देने वाला एक राजनीतिक चिन्तक व एक संवेदनशील जन नेता 17जून 2011को हमने खो दिया था l समाज सेवा का भाव और दूसरों के दुख देखकर द्रवित होने वाली उनकी करुणा और संवेदनशिल वृति के कारण ही श्री कीर सही अर्थो मे जननायक और जन-जन के नेता थे lउनके निधन के बाद कांग्रेस की राजनीति मे आई रिक्तता और उनकी कमी आज भी महसूस की जाती है l स्वतंत्रता सेनानी रहे अपने स्वर्गीय पिता से मिले संस्कारो के कारण वे गांधीवादी स्वतन्त्रता सेनानी स्व. लक्ष्मीदास मास्टर के सम्पर्क में आये और वीर सन्तरी तथा...

"श्री अजीत कुमार जी गुप्ता (भट्टड़)" का देवलोकगमन

Image
 " श्री अजीत कुमार जी गुप्ता (भट्टड़)" का देवलोकगमन निमाड प्रहरी 9977766399   भोपाल (निमाड प्रहरी)    स्व. श्री मोतीलालजी गुप्ता (भट्टड़) के सुपुत्र स्व श्री ललित कुमार जी गुप्ता के छोटे भाई, श्री शिशिर कुमार जी , श्री निखिल कुमार जी के बड़े भाई, आशीष व शशांक के चाचाजी, रंजन, अभिनव के ताऊजी, विकास (राजू) के पिताजी " श्री अजीत कुमार जी गुप्ता (भट्टड़)" का देवलोकगमन आज हो गया है , अंत्येष्टि यात्रा   17/06/2024 को सुबह  11 बजे  निज निवास D-57, साईनाथ कॉलोनी कोलार रोड, से भदभदा विश्राम घाट हेतु निकलेगी।  * प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे . दुःख मे  सहभागी निमाड प्रहरी न्यूज़ न नेटवर्क मध्य प्रदेश

पीपलरावा फादर्स डे पर छगनलाल जी गुप्ता के जस्ट पुत्र सचिन गुप्ता .पुत्रवधु निधि गुप्ता .फादर्स डे पर पिता का सम्मानित कर आशीर्वाद लिया

Image
   फादर्स डे पर छगनलाल जी गुप्ता के  जस्ट पुत्र सचिन गुप्ता .पुत्रवधु निधि  गुप्ता .फादर्स डे पर पिता का सम्मानित कर आशीर्वाद  लिया  निमाड प्रहरी 9977766399 पीपलरावा  (निमाड प्रहरी)  फादर्स डे पर छगनलाल जी गुप्ता .पूर्व पार्षद "नगर परिषद  पीपलरावा के जस्ट पुत्र सचिन गुप्ता .पुत्रवधु निधि  गुप्ता .फादर्स डे पर पिता का सम्मानित कर आशीर्वाद लिया छगनलाल गुप्ता: माता, पिता, के आशीर्वाद छगनलाल गुप्ता: हमारा नाम १, हीरालाल गुप्ता २ प्रेम नारायण गुप्ता ३ कस्तूरचंद गुप्ता ४ छगनलाल गुप्ता पीपल रावा महेश नवमी की शुभकामनाएं:----

पुणे महानगर महाराष्ट्र में महेश नवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से बनाया गया

Image
  पुणे महानगर महाराष्ट्र में महेश नवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से बनाया गया  सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल से गणेश मंदिर तक गणेश मंदिर तक यात्रा निकाली गई  निमाड प्रहरी 9977766399 तत्पश्चात भगवान महेश की पूजन अर्चना कर महेश वंदना एवं आरती की गई  10 वर्षों के इतिहास में पहली बार महेश नवमी खास नवमी तिथि पर ही मनाया जाने से कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह रहा   कार्यक्रम में वेदुलाल गोकुलदास मनिहार धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरी बाबू टुवानी इछावर एवं कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र टुवानी इछावर की उपस्थिति मैं एवं श्री अरविंद जी वाणी के द्वारा परिणय प्रयास पत्रिका का विमोचन किया गया ट्रस्ट की माहिती योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला गया जिससे प्रभावित होकर पुणे के इस कार्यक्रम में 11 संरक्षक सदस्यों ने ट्रस्ट की सदस्यता प्राप्त की इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक  कार्यक्रमों में बच्चो, बड़े  एवं महिलाओं ने बढ़चड कर भाग लिया  पुणे माहेश्वरी कम्युनिटी के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में खंडवा से श्री देवेंद्र बजाज श्री हरि नारायण जी राठी श्री अरविंद जी ...

पंडित प्रदीप मिश्रा को दिया 81 फिट ऊंची बालाजी की प्रतिमा स्थापना का निमंत्रण

Image
  पंडित प्रदीप मिश्रा को दिया 81 फिट ऊंची बालाजी की प्रतिमा स्थापना का .निमंत्रण निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड प्रहरी)  ओंकारेश्वर क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसी दौरान खंडवा से समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल और बालाजी ग्रुप के अन्य सदस्य कथा स्थल पर पहुंचे। बालाजी ग्रुप द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा जी को खंडवा के छः गांव माखन स्तिथ दिव्य बालाजी नगर कॉलोनी में स्थापित होने जा रही एशिया की सबसे ऊंची बालाजी भगवान की मूर्ति की स्थापना और गर्भ गृह में स्थापित होने वाली बालाजी भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। बालाजी ग्रुप खंडवा के संस्थापक रितेश गोयल ने पंडित प्रदीप मिश्रा जी को बताया कि 81 फिट ऊंची दिव्य बालाजी भगवान की प्रतिमा का स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके श्री चरण अभी हाल ही कॉलोनी में पहुंच चुके है, तथा श्रीमुख पहले ही कॉलोनी में आ चुका है। विशेष मटेरियल से बनी भगवान की प्रतिमा पूर्ण रूप से अग्निरोधी, बिजलीरोधी और हर प्रकार का मौसम और तापमान सहन करने में सक्षम होगी। बालाजी ग्रुप द्...

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महेश नवमी पर्व .बड़ी धूम से बनाया गया-- संजय महेश्वरी अध्यक्ष

Image
  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महेश नवमी पर्व .बड़ी धूम से बनाया गया-- संजय महेश्वरी अध्यक्ष निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  अखिल भारतीय धाकड़ महेश्वरी समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ चल समारोह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओम नमः शिवाय प्रभात फेरी नए मोहल्ले से प्रारंभ होकर ग्रीन पार्क कॉलोनी में अध्यक्ष महोदय श्री संजय महेश्वरी जी द्वारा समस्त माहेश्वरी बंधुओं का पुष्प से स्वागत किया  गया समस्त माहेश्वरी बंधु एकत्र होकर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर कलेक्ट्रेट मैं रूद्र अभिषेक कर समाज की समृद्धि हेतु कामना की गई रूद्र अभिषेकके बाद आदरणीय काका जी मोहनलाल महेश्वरी काकी सा कुसुम देवी महेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया * मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन , स्वरूप ट्रॉफी का वितरण किया गया  * सल्फहार का आनंद लिया गया  . बच्चों ने-   केरम एवं   तंबोला खेला महिलाओं ने * शिव महिमा भजन की अनोखी प्रस्तुति दी * इन लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संजय माहेश्वरी जी अध्यक्ष श्री रेखा म...