Posts

Showing posts from January, 2025

दानशीलता को नमन--स्व.श्रीमती पुष्पा देवी पति मदनलाल जी माहेश्वरी

Image
  दानशीलता को नमन--स्व.श्रीमती पुष्पा देवी  पति मदनलाल जी  माहेश्वरी निमाड प्रहरी - संपादक  @अश्विनी कुमार नयन- 9977766399 E-mail nimadprahari2024@gmail    खंडवा (निमाड प्रहरी  ) स्व.श्रीमती पुष्पा देवी  पति-पत्नी श्री   मदनलाल जी  माहेश्वरी प्रमुख अधिकारी खादी ग्रामोद्योग भोपाल।.भोपाल समिति . केंद्रीय   कार्यकारणी के संस्थापक.., केंद्रीय   कार्यकारिणी .'स्वर्ण जयंती वर्ष-, स्व.श्रीमती पुष्पा देवी  पति मदनलाल जी  माहेश्वरी ( कासट )की स्मृति में उनके पुत्र  श्री आशुतोष  माहेश्वरी (कासट) ने धा. माहेश्वरी पंचायत भवन ट्रस्ट, खंडवा को दान स्वरूप 1,11,111 रूपए का चेक भेंट किया !  बहुत बहुत आभार..साधुवाद… ... धर्मशाला के  .ट्रस्टी श्री लखनलाल जी नागौरी ,श्रीआशीष भंसाली जी के सम्मुख ... स्थानीय समिति आभार व्यक्त करती है- - . अध्यक्ष -रितेश गुप्ता , सचिव - रुपेश गुप्ता. प्रचार प्रमुख --अश्विनी कुमार नयन   अखिल भारतीय(धा) माहेश्वरी सभा  स्थानीय समिति  खंडवा

धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड प्रहरी)  रामगंज शीतला माता मंदिर की गली में स्थित धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में महिला मंडल के द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।धाकड़ माहेश्वरी समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आराधना झवर व सचिव श्रीमती श्वेता दाड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समाज की महिलाओं में अधिक उत्साह देखा गया इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ जिसमें हाउजी, कुर्सी दौड़ व डांस प्रमुख थे जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर सहभागिता निभाई ।इसके पश्चात सभी मातृशक्तियो ने हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में एक दूसरे को सुहाग की वस्तु ओं का भी वितरण किया।इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी मातृशक्तियो का एक रंग का ड्रेस कोड था जिसमें सभी ने एक जैसी रंग की साड़ियां पहनी हुई थी। इस कार्यक्रम के दौरान हुए विभिन्न खेलो के आयोजन में विजेता रही मातृशक्तियो को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धाकड़ माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने ...

भारतीय देसी गौ माता के विभिन्न रंग के गो दूध पर मानव शरीर पर विशेष प्रभाव!

Image
  भारतीय देसी गौ माता के विभिन्न रंग के गो दूध पर मानव शरीर पर विशेष प्रभाव! निमाड प्रहरी 9977766399 कौन से कलर की गाय के दूध पीने से वातपीत कफ का नाश होता है । " काली गाय"* का दूध वात नाशक तथा अधिक गुणवान होता है "पीली  वह लाल गाय"* का दूध वात तथा पित्त नाशक होता है। *"सफेद गाय"* का दूध कफ नाशक होता है! और  *"चित्तकंबरी गाय"* का दूध वात नाशक होता है। अगर ब्रह्मा मुहूर्त में पीतल के बर्तन में मिश्री डालकर उस पर गाय के दूध की धार वाला दूध पिया जाए तो मानव का देह सोने के समान चमकने लगता है।   भारतीय गाय के दूध पर विशेष 1 से 3 साल: एक से तीन साल की उम्र के बच्चों को रोजाना 100 से 200 मिलीलीटर दूध पिलाना चाहिए, जिससे उन्हें बढ़ती उम्र में उचित मात्रा में कैल्शियम मिल सके. दूध के अलावा बच्चे को दूध और दही से बने प्रॉडक्ट्स भी दे सकते हैं। 4 से 10 साल: चार से 10 साल तक के बच्चों को रोजाना 200 से 300 मिलीलीटर दूध पिलाना जरूरी होता है जिससे उनकी हड्डियों को मजबूत (Strong Bones) बनाने में मदद मिलती है. साथ ही उन्हें अन्य डेयरी प्रॉडक्ट्स भी देने चाहिए। 1...

6 तरह की पूरी और व्यंजन बनाना सीखे. नीचे रेसिपी पढ़े।

Image
 🌷🌷 भारतीय व्यंजन 🌷🌷  6 तरह की पूरी और व्यंजन बनाना सीखे. नीचे रेसिपी पढ़े। 01.🍁🍁 शकरकंद की पूरी🍁🍁 02..🍁🍁🍁 सेव पूरी🍁🍁🍁 03..🍁🍁🍁बाजरा मेथी पूरी🍁🍁🍁 04.🍁🍁 मिक्स दाल🍁🍁🍁 05.🍁🍁 बथुए दाल🍁🍁 06...🍁🍁गोलगप्पा चाट🍁🍁🍁 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀 01..🍁🍁 शकरकंद की पूरी🍁🍁 सामग्री: - 2 कप उबला हुआ और मैश किया हुआ शकरकंद - 1 कप गेहूं का आटा - 1/2 कप बेसन - 1/2 चम्मच जीरा - 1 चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ) - 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर - नमक स्वादानुसार - तेल (तलने के लिए) - पानी (जरूरत अनुसार) विधि: 1. सबसे पहले, उबले हुए शकरकंद को अच्छी तरह मैश कर लें ताकि उसमें कोई गांठ न रह जाए। 2. एक बड़े बर्तन में मैश किया हुआ शकरकंद, गेहूं का आटा, बेसन, जीरा, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और नमक डालें। 3. सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। 4. अगर मिश्रण बहुत कठोर हो, तो थोड़ा सा पानी डालें और नरम आटा गूंधें। गूंधा हुआ आटा थोड़ी देर के लिए ढककर रखें। 5. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। 6. आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और बेलन से बेलें। पूरियों क...

खण्डवा । उत्तर दिशा लाल चौकी स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां पोटात्सव (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया।

Image
  खण्डवा । उत्तर दिशा लाल चौकी स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां पोटात्सव (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया ।  श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस पर श्री सूक्त से विशेष हवन सहित अन्य धार्मिक आयोजन कन्या भोज सहित दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया निमाड प्रहरी 9977766399 खण्डवा । उत्तर दिशा लाल चौकी स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां पोटात्सव (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर श्रीयंत्र की पूजा अर्चना की। महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल एवं मंदिर पुजारी पं. बसंत महोदय ने बताया कि मंदिर के 20 वें स्थापना दिवस पर प्रातः माताजी 6 बजे श्रृंगार 8 बजे विशेष आरती के बाद महालक्ष्मी का किसमिस, केसर से अर्चन के बाद देश, प्रदेश एवं शहर की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना से श्री सूक्त, लक्ष्मी सहस्रनाम द्वारा विशेष हवन के साथ ही प्रतिमा पर केसर, इत्र का मर्दन किया गया। दोपहर भोग आरती के बाद लगभग 250 से अधिक कन्याओं का पूजन कर दक्षिणा देकर भोज के साथ ही दिव्यांग बच्चों सहित श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। दोपहर में महिल...

दाल का सूप बनाने की विधि:-

Image
 🔷👉दाल का सूप बनाने की विधि:- सामग्री:-👇👇 - 1 कप तूर दाल (अरहर दाल) - 1 छोटा प्याज (कटा हुआ) - 1 टमाटर (कटा हुआ) - 1 हरी मिर्च (कटी हुई) - 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ) - 1/2 चम्मच जीरा - 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच धनिया पाउडर - नमक स्वाद अनुसार - 2 चम्मच घी या तेल - 4 कप पानी - हरा धनिया (सजाने के लिए) विधि:-👇👇 1. दाल को धोकर पकाएं:- सबसे पहले तूर दाल को अच्छे से धोकर एक बर्तन में डालें और 4 कप पानी में उबालने के लिए रखें। इसे तब तक उबालें जब तक दाल नरम न हो जाए (लगभग 15-20 मिनट)।    2. तड़का तैयार करें:- एक कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें। इसमें जीरा डालें और जब वह चटकने लगे, तब प्याज और अदरक डालकर भूनें। प्याज हल्का भूरा होने तक भूनें। 3. मसाले डालें:- फिर इसमें कटा हुआ टमाटर, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से भूनें, जब तक टमाटर नरम और मसाले का अच्छा स्वाद न आ जाए। 4. दाल मिलाएं:- अब उबली हुई दाल को इस तड़के में डालें। अगर सूप गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं। नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें...

मोटी लाल व हरी मिर्च का आचार ....

Image
  मोटी लाल व हरी मिर्च का आचार .... ऐसा आचार जिसे देखते ही भूख लग जाए।   इस आचार को हम इस तरह से बनाएँगे की मिर्च लम्बे समय तक चलेंगी .. निमाड प्रहरी 9977766399 आप भी इस आसान विधि के साथ मोटी लाल व हरी मिर्च का आचार बनाएं और इसके स्वाद का आनंद लें l आवश्यक सामग्री :-- हरी लाल मिर्च - Green & Red Chilli - 300 ग्राम नमक - Salt - 1 छोटी चम्मच अदरक - Ginger - 3 (60 ग्राम) सौंफ़ - Fennel Seeds - 2 बड़े चम्मच मेथी दाना - Fenugreek Seeds - 1 छोटी चम्मच अजवाइन - Carom Seeds - 1 छोटी चम्मच काला सरसों - Black Mustard Seeds - 2 बड़े चम्मच हल्दी - Turmeric Powder - 1 छोटी चम्मच कशमीरी लाल मिर्च - Kashmiri Red Chilli - 1 छोटी चम्मच नमक - Salt - 1.5 छोटी चम्मच कलौंजी - Fennel Flower - ½ छोटी चम्मच हींग - Asafoetida - ¼ छोटी चम्मच सरसों का तेल - Mustard Oil - ⅓ कप (4 बड़े चम्मच) नींबू का रस - Lemon Juice - 1 बड़े चम्मच सिरका - White Vinegar - 1 बड़े चम्मच अचार बनाने की विधि ..... लाल और हरी मोटी मिर्च को अच्छे से धो कर धूप में सुखा लीजिए l इन्हें छोटा-छोटा काट कर एक बाउल में रख दीजिए, अब...

मखाना-इसकी खेती मुख्य रूप से मिथिलांचल में होती है...

Image
  मखाना-- इसकी खेती मुख्य रूप से मिथिलांचल में होती है... ZBNF ठंड के मौसम में सूखे मेवे की मांग स्वतः ही बढ़ जाती है, पर मखाना की मांग दिन प्रतिदिन कम पड़ती जा रही है.... जिसका मुख्य कारण मखाना के गुणकारी पक्ष को न जानना लगता है....मखाना की प्रजाति हुबहु कमल से मिलती जुलती है,अंतर इतना की मखाना के पौधे बहुत #कांटेदार होते हैं ,इतने कंटीले कि उस जलाशय में कोई जानवर भी पानी पीने के लिए नहीं जाता है .... यह तालाब,नदी,और खेतो में पानी भरकर भी पैदा किया जा सकता है ....... । इसकी खेती मुख्य रूप से मिथिलांचल में होती है... बिहार मिथिलांचल की पहचान के बारे में कहा जाता है- 'पग-पग पोखरि माछ मखान' यानी इस क्षेत्र की पहचान पोखर (तालाब), मछली और मखाना से जुड़ी हुई है।  बिहार के दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया सहित 10 जिलों में मखाना की खेती होती है..... देश में बिहार के अलावा असम, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में भी मखाने का उत्पादन होता है, मगर देशभर में मखाने के कुल उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है......मखाना अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ़ राजवीर शर्मा ने कि मखाना की खेत...

श्रीमती पुष्पादेवी माहेश्वरी का देवलोकगमन

Image
 शोक संदेश-- श्रीमती पुष्पादेवी माहेश्वरी का  देवलोकगमन  निमाड प्रहरी 9977766399       खंडवा ( निमाड प्रहरी )   अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व. श्री मदनलाल जी माहेश्वरी(कासट), खंडवा की धर्मपत्नी, श्री अजय माहेश्वरी, उज्जैन की काकीजी, श्री आशुतोष माहेश्वरी की माताजी, विनी, सनी और व्यंकटेश की दादीजी श्रीमती पुष्पादेवी माहेश्वरी का देवलोकगमन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा 16 जनवरी , को प्रातः 11 बजे  निज निवास  नक्षत्र गार्डन के सामने , ज्वालादेवी रेसिडेंसी, खंडवा से हरिश्चंद्र मुक्तिधाम को जावेगी। ॐ शांति, शांति, शांति..दुख में सहभागी निमाड प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क .स्थानिय समिति खंडवा 

इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग महाकुंभ मनाया जाएगा।

Image
  मकर संक्रांति पर बालाजी धाम में मनाया जाएगा पतंग महाकुंभ  इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग महाकुंभ मनाया जाएगा।   निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा। (निमाड प्रहरी)  बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया की बालाजी धाम कॉलोनी में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें अनेक प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी दोपहर 12:30 बजे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी इसके पश्चात स्टेज कार्यक्रमों में आदिवासी लोक नृत्य पंजाबी लोक नृत्य सती सत्यवान नाटिका का मंचन अधिनियम कार्यक्रम होंगे इनके अतिरिक्त रंगोली प्रतियोगिता चेयर रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी आउटडोर खेलों में गीली डंडा सितोलिया पतंगबाजी आयोजित की जाएगी साथ इंडोर गेम्स के अंदर के चारों टेबल टेनिस स्विमिंग की योग्यताएं होगी सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेताओं को उचित परितोषित भी प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर विजय शाह जी (कैबिनेट मंत्री, मध्य प...

एम्स भोपाल ने एचएमपीवी के बढ़ते मामलों पर दिशानिर्देश जारी किए

Image
  एम्स भोपाल ने एचएमपीवी के बढ़ते मामलों पर दिशानिर्देश जारी किए . भोपाल डॉक्टर श्रेयाष  गुप्ता. MBBS भोपाल। (निमाड प्रहरी)  भारत में ह्यूमन मेटाप्नेमोवायरस (एचएमपीवी ) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने सुरक्षा और जागरूकता के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। संस्थान ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है। एम्स भोपाल द्वारा जारी मीडिया एडवायजरी में बताया गया है कि एचएमपीवी एक श्वसन वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए अधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा , "एम्स भोपाल एचएमपीवी या ऐसे किसी भी प्रकार के श्वसन संक्रमण के प्रकोप को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे पास अनुभवी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम, उन्नत जांच प्रयोगशालाएं और अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जो यह सुनिश्चित करती...

कार में लगा हुआ एंटीना एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो कार के विभिन्न सिस्टमों को संचालित करने में मदद करता है।

Image
  कार में लगा हुआ एंटीना एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो कार के विभिन्न सिस्टमों को संचालित करने में मदद करता है। यहाँ कुछ तर्क दिए गए हैं जो बताते हैं कि कार में लगा हुआ एंटीना किस काम में आता है और इसको हमेशा क्यों चालू रखना पड़ता है: निमाड प्रहरी 9977766399 एंटीना के कार्य 1 . रेडियो और संगीत  एंटीना रेडियो और संगीत के सिग्नल को प्राप्त करने में मदद करता है, जिससे आप अपनी कार में संगीत सुन सकते हैं। 2. जीपीएस और नेविगेशन : एंटीना जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम को संचालित करने में मदद करता है, जिससे आप अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं। 3. मोबाइल फोन सिग्नल : एंटीना मोबाइल फोन सिग्नल को प्राप्त करने में मदद करता है, जिससे आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं। 4. इमरजेंसी सेवाएं : एंटीना इमरजेंसी सेवाओं जैसे कि आपातकालीन फोन कॉल और एसओएस सिग्नल को प्राप्त करने में मदद करता है। एंटीना को हमेशा चालू रखने के कारण 1. *सुरक्षा*: एंटीना को हमेशा चालू रखने से आपातकालीन सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है। 2. *नेविगेशन*: एंटीना को हमेशा चालू रखने से जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम को संचालित किया जा ...

17 फरवरी को बुरहानपुर आयेगे देश के प्रसिद्ध गांधी वादी चिन्तक श्री कुमार कलानन्द मणि

Image
  17 फरवरी को बुरहानपुर आयेगे देश के प्रसिद्ध गांधी वादी चिन्तक श्री कुमार कलानन्द मणि ------------------------------------- व्यक्तित्व व संक्षिप्त परिचय निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुरी( निमाड प्रहरी)   श्री कुमार कलानन्द मणि देश के प्रसिद्ध गांधी वादी विचारक, चिन्तक व जाने माने सामाजिक वर्कर है उन्होने कई सामाजिक आन्दोलनो का नेतृत्व किया है  l वे 17 फरवरी को बुरहानपुर मे गांधी विचार के एक कार्य क्रम में भाग लेगे और बुरहानपुर मे हाथ करघा और पावरलुम के इतिहास का अध्ययन करने स्थानीय पावरलुम से जुडे लोगो से संवाद स्थापित करेगे l बृहद् और बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी श्री कलानन्द मणि 1971से 1973तक बाबा विनोबा के सानिध्य मे भुदान व सर्वोदय आंदोलन के पर्ण कालिक कार्यकर्ता रहे हैं l 1974 मे वे छात्र आंदोलन मे कुद पड़े और लोकनायक जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व सम्पूर्ण क्रान्ति के लिए चलाये गये बिहार आंदोलन मे कई बार जेल गये l 1975 मे आपात काल के विरोध मे 4 महिने वे जेल में रहे l और जेल से बाहर आने के बाद उन्होने राज्य व्यापी भुमिगत आंदोलन भी चलाया तथा जय प्रकाश नारायण द्वारा...

जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की प्रांतीय, जिला कार्यकारिणी का गठन, आज 31 पदाधिकारी लेंगे शपथ

Image
  जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की प्रांतीय, जिला कार्यकारिणी का गठन,    आज 31 पदाधिकारी लेंगे शपथ - पत्रकारों और परिवार की शिक्षा, कौशल विकास, आवास, दुर्घटना, बीमारी के लिए लागू करेंगे योजना निमाड प्रहरी 9977766399 Www.nimadprahari  बुरहानपुर। पत्रकारों के हितों के लिए जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया है। जिसमें प्रांतीय और जिला कार्यकारिणी में 31 पत्रकारों को दायित्व सौंपे गए है। आज सभी पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह होगा। शपथ विधि समारोह लालबाग-शनवारा रोड़ स्थित हाई राइज होटल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर भव्या मित्तल करेंगीं। विशेष अतिथि के रूप में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक मंज दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, एसडीएम पल्लवी पुराणिक उपस्थित रहेगीं। जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों की हर जरुरी सुविधा...

संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होगा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
  बिजनेस समिट मे उद्योग स्थापना हेतु मार्गदर्शन लेंगे युवा    संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होगा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम    आईएएस भव्या मित्तल, आईपीएस अमित तोलानी छात्रों को देंगे मार्गदर्शन  सिंधीभाषी सांसद शंकर लालवानी, विधायकद्वय भगवानदास सबनानी, अशोक रोहाणी आयोजन मे होंगे शामिल  निमाड प्रहरी 9977766399 ’ वायब्रेन्‍ट सिंध 2025 " का आयोजन रविवार को  बुरहानपुर – विगत दो दशक में ब्रघ्‍नपुर अर्थात मध्‍यप्रदेश के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर से सिंधी समाज के 500 से अधिक युवाओ ने अपने परिवार की विपरित आर्थिक परिस्थितियो के बावजूद उच्‍च और तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर माता-पिता  सहित सिंधी समाज का नाम गौरवान्वित किया। 21वीं सदी में शिक्षा को ध्‍येय बनाकर आर्थिक प्रगति और देश की उन्‍नति में सहभागी बने ऐसे युवाओ का ‘’ब्रघ्‍नपुर सिंधी समाज‘’ पूज्‍य सिंधी सेंट्रल पंचायत और मध्‍यप्रदेश सिंधी साहित्‍य अकादमी संस्‍कृति परिषद मध्‍यप्रदेश द्वारा संयुक्‍त रूप से सम्‍मान समारोह और मिलन कार्यक्रम का आयोजन 05 जनवरी को सांसदद्वय श्री शंकर लालवानी, श्री ज्ञानेश्‍वर पाट...

बाजरा मेथी की मसाले वाली पूरी रेसिपी

Image
 बाजरा मेथी की मसाले वाली पूरी रेसिपी 👇 👇  सामग्रीः 1 कप बाजरे का आटा 1 कप हरी मेथी (बारीक कटी हुई) 1/2 छोटा चम्मच जीरा 1/2 छोटा चम्मच राई 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच नमक (स्वादानुसार) 1 बड़ा चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट 2-3 बड़ा चम्मच तेल (आटे में मिलाने के लिए) आवश्यकतानुसार पानी तलने के लिए तेल विधिः  👇सबसे पहले एक मिश्रण बर्तन में बाजरे का आटा, बारीक कटी हरी मेथी, जीरा, राई, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और नमक डालें। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं। अब इसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और 2-3 बड़ा चम्मच तेल डालें। इसे अच्छे से मिश्रित करें। 👇अब आवश्यकता अनुसार पानी डालते हुए नरम आटे गूंथ लें। गूंथे हुए आटे को 15-20 मिनट के लिए ढंककर रखें ताकि यह सैट हो जाए। अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। 👇हर लोई को बेलन से बेलकर पूरी का आकार दें। कोशिश करें कि पूरी ज्यादा पतली न हो। एक कढ़ाई में पर्याप्त मात्रा में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब उसमें पूरी डालें।   👇पूरी को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुर...

बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती हैं, स्लोगन से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की।

Image
  प्रथम जन्मोत्सव पर गरीबों की सेवा कर मानवी ने मानवता की मिसाल पेश की , बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती हैं, स्लोगन से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की। Www.nimadprahari  कार्यक्रम में गीतों पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर म्यूजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले की सुपुत्री मानवी जंगाले का प्रथम जन्मोत्सव बहादरपुर रोड़ स्थित होटल उत्सव में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर उमेश जंगाले ने लोगों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की, उन्होंने स्लोगन के माध्यम से कहा है कि बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती है। इसलिए बेटियों की हत्या नहीं करें। क्योंकि बेटियों के आने से आंगन में खुशियों में और चार चांद लग जाते हैं। इस अवसर पर मानवी ने अपने प्रथम जन्मदिन पर गरीब तबके, असहाय लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। उमेश जंगाले ने बताया कि पत्रकारिता और गीत संगीत के साथ सामाजिक सरोकारों का भी निर्वहन जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए ...

सिंधी समाज आयोजित करेगा करियर गाइडेंस, बिजनेस समिट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देश-विदेश से आये 400 प्रतिभाशाली डॉक्टर, सी.ए., इंजीनियर युवाओ का होगा सम्मान

Image
  सिंधी समाज आयोजित करेगा करियर गाइडेंस, बिजनेस समिट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम  देश-विदेश से आये 400 प्रतिभाशाली डॉक्टर, सी.ए., इंजीनियर युवाओ का होगा सम्मान .. निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर –   वर्ष 2025 के आरंभ में सिंधी समाज के सुशिक्षित युवाओ का विशाल मिलन समारोह 5 जनवरी को सपन्‍न होगा, जिसकी तैयारीया व्‍यापक तौर पर की जा रही है। कार्यक्रम संचालन समिति के अजीत छाबड़िया, शिवल सुखवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की कल्‍पना सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्‍यक्ष बलराज नावानी द्वारा की गयी, जिसे समाज के युवाओ के सहयोग से नगर के परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में देश-विदेश में सिंधी समाज सहित शहर और अपना नाम रौशन कर रहे 400 युवा-युवतियो का परस्‍पर मिलन और उनको अध्‍यापन दौरान इस योग्‍य बनाने वाले समाज के सम्‍मानित अध्‍यापकजन से आर्शीवाद का अनुठा कार्यक्रम "वायब्रेन्‍ट सिंध-2025" के आयोजन हेतु समाजजनो के बीच विचार विमर्श का दौर निरंतर जारी है। जिसमें संचालन समिति में मनोज फुलवानी, श्रीचंद पोहानी, महेश टिलवानी, हर...

पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

Image
  पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण  निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा। (निमाड़ प्रहरी)  पूनम चंद गुप्ता कॉलेज के डीएड और बीएड के विद्यार्थियों ने चारखेड़ा वॉटर प्लांट एवं बटरफ्लाई पार्क (खंडवा)का कार्य और शिक्षा विषय के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस  भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वाटर प्लांट से नर्मदा  जल  कैसे फिल्टर किया जाता है,यह फिल्टर जल हमें कैसे प्राप्त होता है एवं बटरफ्लाई पार्क में तितलियों के बारे में  एवं विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की।  विद्यार्थियों द्वारा इन सभी पर एक प्रोजेक्ट फाइल तैयार की जाएगी ।यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों  और प्राध्यापको के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। महाविद्यालय के डीएलएड विभाग की विभागाध्यक्ष  श्रीमती संध्या पाटिल, बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती चेतना गंगराड़े,  सहायक प्राध्यापक  श्रीमती संध्या त्रिवेदी, श्रीमती रितु ठाकुर,  श्रीमती  परिणिता जायसवाल, श्रीमती अंशु गीते एवं श्री अंकुर व्यास के द्वारा सम्पन्न करवाई गई ।पी. सी.ज...