इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग महाकुंभ मनाया जाएगा।

 मकर संक्रांति पर बालाजी धाम में मनाया जाएगा पतंग महाकुंभ

 इंदौर रोड स्थित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग महाकुंभ मनाया जाएगा।

 निमाड प्रहरी 9977766399

खंडवा। (निमाड प्रहरी)  बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया की बालाजी धाम कॉलोनी में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें अनेक प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी

दोपहर 12:30 बजे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी इसके पश्चात स्टेज कार्यक्रमों में आदिवासी लोक नृत्य पंजाबी लोक नृत्य सती सत्यवान नाटिका का मंचन अधिनियम कार्यक्रम होंगे इनके अतिरिक्त रंगोली प्रतियोगिता चेयर रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी आउटडोर खेलों में गीली डंडा सितोलिया पतंगबाजी आयोजित की जाएगी साथ इंडोर गेम्स के अंदर के चारों टेबल टेनिस स्विमिंग की योग्यताएं होगी सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेताओं को उचित परितोषित भी प्रदान किया जाएगा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर विजय शाह जी (कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन) ज्ञानेश्वर पाटिल (सांसद ) पिंकी वानखेड़े (जिला पंचायत अध्यक्ष) कंचन तनवे (विधायक, खंडवा) छाया मोरे (विधायक पंधाना) नारायण पटेल (विधायक मांधाता) अमृता यादव (महापौर नगर पालिका निगम) सेवादास पटेल (जिला अध्यक्ष भाजपा) आदि रहेंगे।

बालाजी ग्रुप के मुकेश अग्रवाल (ताऊ जी ) ने बताया कि कार्यक्रम के सभी फोटो, वीडियो बालाजी ग्रुप की वेबसाइट www.balajigroupkhandwa.com पर अपलोड किए जाएंगे, सभी शहरवासी वहां से फोटो कलेक्ट कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा