बहादरपुर में स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही, है धज्जियां
बहादरपुर में स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही, है धज्जियां.
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी ) बहादरपुर में स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही, है धज्जियां
पिछले,30, वर्ष से पानी की कुंडी का, एक निर्माण कार्य किया था जो पुरी तरीके से तुट,गई,है, लेकिन पंचायत का,
ध्यान इस ओर नहीं है जगह जगह गंदगी नजर आती है पास में पीने के पानी का,कारंज है
आजू बाजू नालिया भरीं पड़ी है जिसमें गांव के आकाश बाविस्कर एवं पल्लवी द्वारा
जनसुनवाई में शिकायत की, है की
हमारे द्वारा सरपंच सचिव को कई बार बताया गया लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया जिसको लेकर में आज कलेक्टर के, समक्ष अपनी समस्या रखी निमाड़ प्रहरी के लिए बुरहानपुर से विनोद लोंढे कि रीपोर्ट

Comments
Post a Comment