शाहपुर में अर्चना चिटनिस ने विभिन्न गणेश पांडालों में पहुंचकर श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना और आरती की

 शाहपुर में अर्चना चिटनिस ने विभिन्न गणेश पांडालों में पहुंचकर श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना और आरती की

निमाड प्रहरी-9977766399 

बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के शाहपुर में विभिन्न गणेश पांडालों में पहुंचकर गौरीपुत्र


श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना और आरती कर सभी की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। इस दौरान श्रीमती चिटनिस का श्री गणेश मंडल द्वारा आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया गया।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सभी भक्तिरस में डॅबकर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की आराधना कर रहे है। श्रीमती चिटनिस ने शाहपुर में भैरव सेना श्री गणेश मंडल, युवा सेना श्री गणेश मंडल, श्री तानाजी श्री गणेश मंडल एवं रूद्राक्ष श्री गणेश मंडल द्वारा विराजित श्री गणेश जी की झांकियों के दर्शन, पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भगवान श्री गणेश से क्षेत्र, देश, प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस के साथ शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, गोपाल चौधरी, विनोद चौधरी, मंडलाध्यक्ष आकाश रांखुडे, विठ्ठल किरोचे, योगेश चौधरी, श्रीकांत सोनवणे एवं आकाश महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व भक्तगण उपस्थित रहे।


दिनांक :- 31 अगस्त 2025

02

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा