स्व. केदारनाथ गुप्ता (झंवर) स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह

 स्व. केदारनाथ गुप्ता (झंवर) स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह

 निमाड प्रहरी-9977766399 

खंडवा निमाड प्रहरी   स्व. केदारनाथ गुप्ता (झंवर) स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह


में आप सभी को सादर निमंत्रित करते हैं। यह समारोह हमारे शिक्षक वर्ग को सम्मानित करने का एक अनमोल अवसर है, जिन्होंने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया, बल्कि हमारे समाज में शिक्षा के महत्व को भी बढ़ावा दिया है।

समारोह का आयोजन निम्नलिखित तिथि एवं स्थान पर किया जाएगा:

दिनांक : 13/09/2025

समय:  शाम 4.30 PM

स्थान:  गौरी कुञ्ज सभाग्रह, सिविल लाइन्स रोड  , खंडवा

मुख्य अतिथि – माननीय ज्ञानेश्वर पाटिल जी , सांसद खंडवा

विशेष अतिथि- श्रीमती अमृता यादव (महापौर)

अध्यक्षता –  श्री वीरेन्द्र टुवानी , राष्ट्रीय अध्यक्ष धा. माहेश्वरी महासभा

हम यह मानते है कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, और हमें गर्व है कि हमारे साथ ऐसे महान शिक्षकों का जुड़ाव है, जिनकी मेहनत से हमारे समाज को दिशा मिलती है। इस अवसर पर हम अपने शिक्षकों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

आपकी उपस्थिति हमें गर्व महसूस कराएगी, और हमें आशा है कि आप हमारे साथ इस प्रेरणादायक अवसर का हिस्सा बनेंगे।


आपका स्नेही,

 रितेश गुप्ता(झंवर )

9827249564

 अजय गुप्ता

903938138

 अमित गुप्ता

7089609511

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा