आस्था यात्रा : बिजासन मां के दरबार सलकनपुर से प्रारंभ
आस्था यात्रा : बिजासन मां के दरबार सलकनपुर से प्रारंभ
प्रथम पड़ाव में ट्रस्ट के 15 नये सदस्य बनें
निमाड़ प्रहरी 9977766399
संपादक अश्विनी कुमार नयन [ M.B.A .स्पेस मार्केटिंग]
सलकनपुर निमाड प्रहरी अखिल भारतीय धा.माहेश्वरी सभा केन्द्रीय कार्यकारणी समिति परिणाम स्वर्ण जंयती वर्ष 2025-27 एंव केन्द्रीय महिला संगठन , केन्द्रीय युवा संगठन तथा वेडुलाल गोकुलदास मनिहार
सार्वजनिक पारमार्थिक ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में आस्था यात्रा चलो जड़ो की और का शुभारंभ
दिनाॅक 24/08/2025 को माॅ बिजासन देवी सलकनपुर से हुआ ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम माॅ बिजासन देवी को संपूर्ण समाज की और से चुनरी चडाई गयी ,आरती कर प्रसाद वितरण किया गया एंव समाजिक भवन हेतु नींव की ईट का शिला पूजन किया गया
बिजासन देवी दरबार में माता जी के चरणो में पुजारी जी द्वारा
नींव की शिला को पदार्पित कर समाज को सोपा गया
इस अवसर पर स्थानीय समिति रेहटी , स्थानीय समिति राला-भैरूदा के समाज बंधुगण, एंव केन्द्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारीगण के द्वारा आस्था यात्रा में सम्मिलित होकर भव्य बनाया गया ।
आस्था यात्रा के प्रथम पड़ाव में सर्वप्रथम रेहटी स्थानीय समिति , महिला संगठन, युवा संगठन के द्वारा श्रीराम मंदिर में एंक बैठक आयोजित की गई जिसमें रेहटी, बांया के समाज बन्धु उपस्थित रहें जिन्हे केन्द्रीय कार्यकारणी समिति के समस्त प्रकल्पो के बारे में जानकारी दी गई एंव महिला संगठन युवा संगठन के माध्यम से लवजिहाद जैसी घटनाओेे के दुष्प्रभाव एंव उनको रोकने के उपाय बताये गये , विवाह योग्य नये अविवाहित युवक युवतियो की जानकरी संकलन हेतु पत्रक , संविधान संशोधन हेतु सुझाव पत्रक, जनगणना पत्रक , आस्था यात्रा उद्देश्य का पत्रक,एंव लव जिहाद रोकने के कठोर निर्णय की प्रति समाज के प्रत्येक घरो में वितरण किये जाने हेतु सोपी गयी
सभी सामाजिक कार्याे, महेश नवमी, अन्नकुट, गणेश उत्सव, श्रावण उत्सव, होली मिलन, फाग उत्सव, शिवरात्री,स्थानीय समिति में मनाये जावें एंव श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर अंवतीपुर जाकर समस्त कार्यक्रम में भाग लेवे ,
स्थानीय समितियो में विवाह प्रकोष्ठ हेतु तीन पुरुष और दो महिलाएं को नियुक्त किया जाए
21 वर्ष से अधिक आयु वालो अविवाहित उम्र युवक युवतियो का स्किल डवलमेन्ट-मोटीवेशन एंव स्टार्टअप प्रोग्राम एंव टेलेन्ट डवलमेन्ट एंव मेनेजमेन्ट प्रोग्राम हेतु यूथ सोसायटी का गठन किया जावेगा । इस अवसर पर स्थानीय समिति रेहटी आईटी प्रकोष्ठ में श्री शिवम् गुप्ता आ0 श्री आनन्द कुमार जी गुप्ता रेहटी का चयन किया गया
इस अवसर पर वेडुलाल गोकुलदास मनिहार सार्वजनिक पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष की और से ट्रस्ट की उपयोगिता बताये जाने पर रेहटी समाज के 8 नये संरक्षक सदस्य बनाये गये
1 श्री दिलीप कुमार गुप्ता आ0 श्री प्रभुदयाल जी गुप्ता रेहटी
2 श्री विजय कुमार जी गुप्ता आ0 श्री प्रभुलाल जी गुप्ता बांया
3 श्रीमति वंन्दना गुप्ता /श्री चन्द्रशेखर गुप्ता रेहटी
4 श्रीमति रेखा गुप्ता /श्री अखिलेश गुप्ता रेहटी
5 श्रीमति मोनिका गुप्ता/ श्री महेन्द्र गुप्ता रेहटी
6 श्री गुलाबचन्द्र जी गुप्ता आ0 श्री नन्नुलाल जी गुप्ता रेहटी
7 श्रीमति मंजुलता गुप्ता/ अनूप कुमार गुप्ता रेहटी
8 श्रीमति आशा गुप्ता / स्व.श्री अशोक कुमार जी गुप्ता
उपरोक्त सभी नवीन संरक्षक सदस्यो का ट्रस्ट की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
आस्था यात्रा के दौरान चकल्दी के समाज बन्धुओ से चर्चा करने पर बताया गया कि वर्ष 2016 में स्थानीय समिति रेहटी से चकल्दी को प्रथक करने का प्रस्ताव दिया गया था जिसके सम्बंध में केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा दिनाॅक 24/08/2025 को तत्काल निर्णय लिया जाकर स्थानीय समिति चकल्दी को प्रथक स्थानीय समिति के रूप मान्यता प्रदान की गई स्थानीय समिति चकल्दी, महिला संगठन, युवा संगठन के मनोनयन करने हेतु चकल्दी के समाज बन्धुओ को निवेदित किया गया ।
आस्था यात्रा में राला-भैरूदा स्थानीय समिति के कार्यक्रम में राला-भैरूदा-तिलाड़िया-
छिंतगांव-लाड़कुई के समाज बन्धुओ के द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय समिति राला-भैरूदा के स्थानीय समिति, महिला संगठन युवा संगठन एंव केन्द्रीय कार्यकारणी को पदाधिकारियो ने भाग लिया जिसमें केन्द्रीय कार्यकारणी समिति की प्रथम बैठक मे लिये गये निम्न निर्णय से वहां के समाज बंधुओ को अवगत कराया
1.विवाह के दिन सगाई की अनिवार्यता समाप्त की जावें।
2 50 वर्ष से कम उम्र होने पर मृत्यु भोज प्रतिबधिंत किया जाने का प्रस्ताव।
3. शराब नशा मुक्त समाज की परिकल्पना।
4. प्री वेडिंग स्वीकार नही है।
5. होली पर गमी वाले परिवारो में स्थानीय स्तर पर ही रंग गुलाल डाला जावें।
6. परिवार में गमी होने पर सवा महीने की धुप देने के पश्चात शोक सतृप्त परिवार को सभी सामाजिक कार्याे, महेश नवमी, अन्नकुट, गणेश उत्सव, श्रावण उत्सव, होली मिलन, फाग उत्सव, शिवरात्री, आदि सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लेने की अनुमति रहेगी। श्री सिद्धेशवर महादेव मंदिर अंवतीपुर जाकर समस्त कार्यक्रम में भाग लेवे
एंव महिला संगठन युवा संगठन के माध्यम से लवजिहाद जैसी घटनाओेे के दुष्प्रभाव एंव उनको रोकने के उपाय बताये गये , विवाह योग्य नये अविवाहित युवक युवतियो की जानकरी संकलन हेतु पत्रक , संविधान संशोधन हेतु सुझाव पत्रक, जनगणना पत्रक , आस्था यात्रा उद्देश्य पत्रक,एंव लव जिहाद रोकने के कठोर निर्णय की प्रति समाज के प्रत्येक घरो में वितरण किये जाने हेतु स्थानीय समिति अध्यक्ष को सोपी गयी एवं निर्देशित किया कि
स्थानीय समितियो में विवाह प्रकोष्ठ हेतु तीन पुरुष और दो महिलाएं को नियुक्त किया जाए
साथ ही महिलाओ एंव बेटियो के रोड़ पर डीजे पर डांस करने से रोकने एंव शाॅट कपडे पहनने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एंव मोबाईल के पार्सवड को अपने परिजनो को शेयर करने को कहा गया इस अवसर पर उपस्थित जनों ने नीव की ईंट का शिला पूजन भी किया
श्री वेडुलाल गोकुलदास मनिहार सार्वजनिक पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष की और से ट्रस्ट की उपयोगिता बताये जाने पर, राला भैरूदा समाज के 8 नये संरक्षक सदस्य बनाये गये
1 श्री कमलचन्द्र माहेश्वरी (मनिहार) आ0 श्री हजारीलाल जी भैरून्दा
2 श्री जुगल किशोर माहेश्वरी (मनिहार) आ0 श्रीहजारीलाल जी राला
3 श्रीमति अर्चना गुप्ता / श्री राजेन्द गुप्ता राला
4 श्रीमति ममता बजाज /श्री प्रदीप बजाज राला
5 श्री भगवान बजाज आ0 श्री रामनारायण जी बजाज भैरून्दा
6. श्री राकेश गुप्ता (मोदी) आ0 श्री केदारनाथ जी गुप्ता भैरून्दा
7 श्री संतोष गुप्ता (मोदी) आ0 श्री बद्रीप्रसाद जी गुप्ता भैरून्दा
8 श्री सुरेश गुप्ता (मोदी) आ0 श्री मोजीलाल जी गुप्ता भैरून्दा
उपरोक्त सभी नवीन संरक्षक सदस्यो का ट्रस्ट की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर स्थानीय समिति राला- भैरून्दा के आईटी प्रकोष्ठ में श्री नयन बजाज आ0 श्री प्रदीप बजाज राला का चयन किया गया
रेहटी ,राला- भैरून्दा समितियां को एवं समस्त पदाधिकारी को आस्था यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए गए अभूतपूर्व सहयोग के लिए बहुत-बहुत
निवेदक
अखिल भारतीय ( धा*) माहेश्वरी सभा
केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति,
केंद्रीय महिला संगठन ,
केंद्रीय युवा संगठन,
वर्ष 2025-27 एवं श्री वेदु लाल गोकुलदास सार्वजनिक परमार्थिक न्यास एवं समस्त समाज बंधु














Comments
Post a Comment