कलेक्टर महोदय के निर्देश पर मंडी सचिव ओपी खेड़े संभागीय बैठक छोड़ इंदौर से खंडवा आए,

 किसान बंधु एवं कृषक संगठनों ने  मंडी सचिव ओपी खेड़े का आभार माना।

कलेक्टर महोदय के निर्देश पर मंडी सचिव ओपी खेड़े संभागीय बैठक छोड़ इंदौर से खंडवा आए,

कृषकों ने मक्के के भाव को लेकर पहले नीलाम बंद कराया तत्पश्चात खंडवा इंदौर स्टेट हाइवे पर चक्का जाम किया।

निमाड प्रहरी 9977766399 

खंडवा - कृषकों ने मक्के के भाव को लेकर पहले नीलाम बंद कराया तत्पश्चात खंडवा इंदौर स्टेट हाइवे पर चक्का जाम किया।

घंटों चक्का जाम रहा तथा प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन किसान नहीं माने,


तब कलेक्टर महोदय के निर्देश पर मंडी सचिव ओपी खेड़े संभागीय बैठक छोड़ इंदौर से खंडवा आए, लगभग 3:55 PM को मंडी सचिव ओपी खेड़े ने स्वयं उपस्थित होकर नीलाम प्रारंभ कराया । किसान बंधु एवं कृषक संगठनों ने  मंडी सचिव ओपी खेड़े का आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा