डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत77 सुदूरवर्ती गावो में जन जन तक विधिक जानकारी पहुचाने में पेरालिगल वोलेंनटियर्स एवं अन्य विभागों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत77 सुदूरवर्ती गावो में जन जन तक विधिक जानकारी पहुचाने में पेरालिगल वोलेंनटियर्स एवं अन्य विभागों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका l
दैनिक निमाड़ प्रहरी
बुरहानपुर नि.प्र.- माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष अतुल श्रॉफ के मार्गदर्शन में पेन इण्डिया अवेयरनेस एंड
आउट रिच केम्पेन के अंतर्गत श्री जीतेन्द्र जामुंदे द्वारा ग्राम रामपुरा,परियोजना अधिकारिप्रेम्लाता महिमा , पर्यवेक्षक रीता शाह द्वारा ग्राम मोमिनपुरा में एवं पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन , डॉ. फौजिया सोडावाला , सुमेरा अली द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र खड्कोद, मोरदड कला ,मोरदड खुर्द ,दर्यापुर , डोंगरगाव , दर्यापुर कला हाटबाज़ार में , बडझिरी,घनश्यामपूरा ,शिरपुर,निम्बापुर,शिकारपुरा ,सिंदखेडा,गुलई,बडगाव् एवं रजनी गट्टानी ,एवं सरोज गाँधी द्वारा ग्राम हमिदपूरा , निम्बोला ,फतेहपुर,पेनल अधिवक्ता कुनाल ज्ञानी ,पी एल वी देव मोरे द्वारा थार ,बेलथड , पीपलपानी , रायतलाई,तुकईथड , मंजरोद , कानापुर रैय्यत ,टेम्भी ,निमंदड ,धावटी , पी एल वी निखत अफरोज द्वारा 6ग्राम ,एल एल लोवंशी द्वारा 5ग्राम , विशाल चौहान द्वारा 7 ग्राम एवं आशा कार्यकर्ता ,सहायिका एवं पोस्ट मेन के माध्यम से ऐसे77 सुदूरवर्ती गावो में जाकर विभिन्न क्षेत्रो में आम जन को क़ानूनी अधिकारी , शिक्षा का अधिकार , महिलाओ के अधिकार, घरेलु हिंसा आदि अन्य विषयों पर प्रकाश डालकर विधिवत जानकारी देकर ग्रामीण जन को अवगत कराया l इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ के पोम्प्लेट वितरित कर विधिक सहायता एवं सलाह के समंध में जानकारी प्रदान की l
उक्ताउक्तक्ता
Comments
Post a Comment