अर्वाचीन इंडिया स्कूल की विदुला शर्मा ने 59वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बुरहानपुर का नाम किया रोशन
अर्वाचीन इंडिया स्कूल की विदुला शर्मा ने 59वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बुरहानपुर का
नाम किया रोशन
अर्वाचीन इंडिया स्कूल की विदुला शर्मा ने 59वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बुरहानपुर का नाम किया रोशन
बुरहानपुर। 59वीं राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अर्वाचीन इंडिया स्कूल बुरहानपुर की विदुला शर्मा ने दो कांस्य पदक जीतकर स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोषन किया। 11 से 13 नवंबर तक इंदौर में हुई इस स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया। इसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल की छात्रा विदुला शर्मा ने 9 से 11 वर्ष आयु वर्ग में इनलाइन स्केटिंग की रोडवेज व 100 मीटर रिंग रेस में कांस्य पदक जीता। वहीं एक हजार मीटर रेस में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर विदुला शर्मा को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष राखी मिश्रा और सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत से पदक जीते हैं। विद्यार्थी की इस उपलब्धि पर एकेडमी हैड दीप्ति पोडियन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, खेल शिक्षक मयूर ढाबे और समस्त अर्वाचीन इंडिया परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
संस्था अध्यक्ष राखी मिश्रा और सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत से पदक जीते हैं। विद्यार्थी की इस उपलब्धि पर एकेडमी हैड दीप्ति पोडियन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, खेल शिक्षक मयूर ढाबे और समस्त अर्वाचीन इंडिया परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment