प्रीती वर्मा (लोधी) का बजरंग सेना महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री बनने पर रहवासी संघ ने स्वागत किया।
प्रीती वर्मा (लोधी) का बजरंग सेना महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री बनने पर रहवासी संघ ने स्वागत किया।
खंडवा। किशोर नगर हनुमान वाटिका स्थित श्री हनुमान मंदिर में किशोर नगर रहवासी संघ
अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी एवं समिति सदस्यों द्वारा बजरंग सेना महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री बनने पर रहवासी संघ द्वारा प्रीती वर्मा (लोधी) का शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी, पंडित मनोज उपाध्याय, मनोहर चंदानी, श्रीराम कुशवाह, प्रणव साकल्ले, देवशीष साकल्ले, छाया बहन एवं किशोर नगर रहवासी संघ सदस्यों के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित थें।
Comments
Post a Comment