खोकराकलाँ में अन्नकूट महोत्सव
खोकराकलाँ में अन्नकूट महोत्सव
दैनिक निमाड़ प्रहरी
अखिल भारतीय (धा.)माहेश्वरी सभा स्थानीय समिति खोकराकलां
द्वारा श्री राम मंदिर (महाजन समाज )में कार्तिक शुक्ल दशमी तिथि 14 नवम्बर 2021,रविवार को अन्न्कूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान को भोग लगाकर महा आरती की गई, तत्पश्चात ब्राह्मणों व खोकरा कलां, कालापीपल, ढाबला धीर व सेमल्या के सभी समुदाय के लोगों ने एवं सभी समाज जनों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया ।
जय सिद्धेश्वर महासेव !! जय महेश !!!
Comments
Post a Comment