निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी के द्वारा --दीनदयालपुरम क्षेत्र में स्थित गोद ली गई आंगनवाड़ी
संस्था निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी के द्वारा --दीनदयालपुरम क्षेत्र में स्थित गोद ली गई आंगनवाड़ी
दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari.
निमाड़🌎प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों के लिए संपर्क करें 9977766399
nimadprahari2012@gmail.com
खंडवा संस्था निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी के द्वारा 27 फ़रवरी टीकाकरण दिवस
के अवसर पर संस्था द्वारा दीनदयालपुरम क्षेत्र में स्थित गोद ली गई आंगनवाड़ी
क्रमांक 168 में साफ़ सफ़ाई व रंगरोगन कार्य volunteers के सहयोग से किया गया, साथ ही संस्था द्वारा हर सप्ताह गोद ली गई
आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए गतिविधियाँ व खिलोने, posters, स्टेशनरी सामग्री आदि भी दी जाएगी। संस्था द्वारा शहरी क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ीयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु समय समय पर गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जमुना जाटव (मिश्रा) व सहायिका (मंजु मंडलोई) उपस्थित रही। साफ़ सफ़ाई ओर रंग रोगन कार्य में संस्था से निकिता नागोरी, निवेदिता तिवारी, आयुष नागोरी, गरिमा खांडे volunteers - सोनम, ममता राव, साक्षी यादव, कविता काले,गंगा धोपे, नेहा दास, अंशिता बघेल आदि का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment