देश में ‘‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा‘‘ आयोजन से समुदाय में एक नई ऊर्जा का हुआ है संचार-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस
देश में ‘‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा‘‘ आयोजन से समुदाय में एक नई ऊर्जा का हुआ है संचार-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दैनिक निमाड़ प्रहरी बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर देश में ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ संपूर्ण देश में एक साथ आयोजन से समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के निर्देश पर सुपोषित भारत-सुपोषित मध्यप्रदेश के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में 21 से 27 मार्च 2022 तक के मध्य इस स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक संगठनों, अशासकीय संस्थाओं और डेवलपिंग पार्टनर्स का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कुपोषण के प्रति समुदाय में जनजागरूकता बढ़ाए जाने और प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा संपूर्ण प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी जनप्रतिनिधियों के सशक्त नेतृत्व और मार्गदर्शन से सफल हो सकेंगी। स्वस्थ बालक-बालि...