Posts

Showing posts from March, 2022

देश में ‘‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा‘‘ आयोजन से समुदाय में एक नई ऊर्जा का हुआ है संचार-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Image
  देश में ‘‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा‘‘ आयोजन से समुदाय में एक नई ऊर्जा का हुआ है संचार-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दैनिक निमाड़ प्रहरी बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर देश में ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ संपूर्ण देश में एक साथ आयोजन से समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के निर्देश पर सुपोषित भारत-सुपोषित मध्यप्रदेश के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में 21 से 27 मार्च 2022 तक के मध्य इस स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक संगठनों, अशासकीय संस्थाओं और डेवलपिंग पार्टनर्स का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कुपोषण के प्रति समुदाय में जनजागरूकता बढ़ाए जाने और प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा संपूर्ण प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी जनप्रतिनिधियों के सशक्त नेतृत्व और मार्गदर्शन से सफल हो सकेंगी। स्वस्थ बालक-बालि...

48 घण्टे में पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए डागा ज्वेलर्स ने 3 कैमरे किये पुलिस को डोनेट।

Image
48 घण्टे में पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए डागा ज्वेलर्स ने 3 कैमरे किये पुलिस को डोनेट दैनिक निमाड़ प्रहरी नेपानगर में 9 लाख की बड़ी चोरी को 48 घण्टे में पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए डागा ज्वेलर्स ने 3 कैमरे किये पुलिस को डोनेट। हाल ही में शहर में 10 व नेपानगर में 8 कुल 18 सीसीटीवी कैमरे और लगाए गए है। इस तरह पूरे जिले की 24 घंटे निगरानी करने वाले सीसीटीवी कैमरों की संख्या 329 हो गयी है। सीसीटीवी कैमरे लगने से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुँचने में पुलिस को बहुत मदद मिल रही है तो वहीं चौराहों पर होने वाले झगड़े-विवादों, चोरी तथा मोबाइल-पर्स छीनने जैसे अपराधों में भी कमी आई है। हाल ही में नेपानगर के डागा ज्वैलर्स के यहाँ हुई 9 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर दिया था।चोरों की पहचान करने में सीसीटीवी कैमरों ने अहम रोल अदा किया था। इसी को देखते हुए डागा ज्वैलर्स ने शहरवासियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 कैमरे पुलिस को जनभागीदारी के तहत दान किये है। जिन्हें मातापुर बाज़ार में ही लगाकर न...

धाकड़ महेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन

Image
  धाकड़ महेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन दैनिक निमाड़ प्रहरी संपादक अश्विनी कुमार 99777-66399 nimadprahari2012@gmail.com खंडवा धाकड़ महेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में फाग उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें भगवान कृष्ण की रासलीलाओं के साथ समाज की महिलाओं ने होली का उत्सव के अंतर्गत फाग उत्सव का आनंद लिया महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती योगिता महेश्वरी ने बताया कि फाग उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के फूलों से होली खेली जाती है और प्राकृतिक रंगों से निर्मित गुलाल का प्रयोग किया जाता है इस फाग उत्सव कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बसंत के आगमन के इस उत्सव को यादगार बनाया ।  फाग उत्सव में श्री कृष्ण की भूमिका रीना आनंद गुप्ता ने निभाई एवं राधा की भूमिका रेखा चंद्रशेखर महेश्वरी ने निभाई इस अवसर पर फाग उत्सव के गीतों का कार्यक्रम ब्रज महिला मंडल के द्वारा रखा गया इस कार्यक्रम में  श्री महेश्वरी मित्र मंडल का विशेष सहयोग रहा धाकड़ माहेश्वरी महिला  मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया है आपके पास जो भी खबर हो हमें...

महेश्वरी महिला मंडल खण्डवा के तत्वावधान में फ़ाग उत्सव का आयोजन

Image
माहेश्वरी महिला मंडल अनोखी प्रस्तुति आप सादर आमंत्रित हैं   महेश्वरी महिला मंडल खण्डवा के तत्वावधान में फ़ाग उत्सव का आयोजन  दैनिक निमाड़ प्रहरी🌎 nimadprahari2012@gmail.com खंडवा 20 मार्च  रविवार को फ़ाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री कृष्ण के भजनो के साथ साथ,फगवा, गुलाल, फूलो की होली स्थान-माहेश्वरी धर्मशाला समय- दोपहर 3 से 6 बजे विषेश ब्रज महिला मंडल  द्वारा सुमधुर रंगभरे  भजनों की प्रस्तुति 🎻🎺🎷🥁🎼🎤🎸 ड्रेस कोड 💃 लाल पीला ऑरेंज 💃 आप सब के इंतजार में महेश्वरी  महिला मंडल   खंडवा  प्रचार मंत्री  रीना आनंद गुप्ता एवं माहेश्वरी महिला मंडल, खंडवा

मां नवचंडी देवी धाम पर मनाया जाएगा फाग उत्सव।

Image
  मां नवचंडी देवी धाम पर  मनाया जाएगा फाग उत्सव।  लोकगीत गाकर बुंदेलखंड के पारम्परिक राई नृत्य का होगा आयोजन। दैनिक निमाड़ प्रहरी खंडवा। मां नवचंडी देवी धाम पर मेला के दौरान आज महंत बाबा गंगाराम जी के सानिध्य में फाग उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान जबलपुर के संजू सूर्यवंशी राई ग्रुप के 10 सदस्यों के दल द्वारा विशाल मंच पर राई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए मेला संयोजक गौरी शंकर वर्मा एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि चूंकि कोरोना संक्रमण के दो साल बाद मनाए जाने वाले इस मेला लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। ग्रुप के प्रमुख संजू सूर्यवंशी ने बताया कि बुंदेलखंड में होली के दिन घर-घर जाकर लोकगीत के साथ रंग खेलने की परंपरा हैं। वही होली पर गीत गाकर राई नृत्य कर फाग उत्सव मनाया जाता है। बुंदेलखंड के पारम्परिक राई नृत्य के आगे फैल हैं बालीवुड और डिस्को डांस।  बुंदेलखंड में आज भी सालों से चली आ रही अपनी परंपरा के अनुरूप बृज की तरह होलिका उत्सव मनाते हैं। राई नृत्य से इंद्रदेव को भी प्रसन्न किया जा सकता है। यह राई नृत्य पुरुष महिला श्रृंगार में सजकर...

स्थानीय समिति खंडवा का होली मिलन समारोह आप सादर आमंत्रित है--- अध्यक्ष योगेश चांडक

Image
स्थानीय समिति खंडवा का होली मिलन समारोह आप सादर आमंत्रित है  --- अध्यक्ष योगेश चांडक दैनिक निमाड़ प्रहरी अध्यक्ष योगेश चांडक का सादर आमंत्रण आपका रहेगा हमें इंतजार आइए बनाएं-- होली मिलन समारोह  निवेदक योगेश चांडक अध्यक्ष स्थानीय समिति खंडवा संपादक मंडल की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं आपके पास भी कोई खबर हो तो हमें मेल करें या व्हाट्सएप करें   संपादक अश्विनी कुमार nimadprahari2012@gmail.com 99777-66399 3 : 30 लाख पाठकों का विश्वास पढ़ते रहे  -- निमाड़ प्रहरी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खंडवा महिला मंडल-- विधायक द्वारा सम्मानित

Image
  खंडवा महिला मंडल को बधाई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खंडवा महिला मंडल-- विधायक द्वारा सम्मानित दैनिक निमाड़ प्रहरी प्रबंध संपादक 🌍 तनुजा गुप्ता  खबरों के लिए मेल करें nimadprahari2012@gmail.com तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खंडवा महिला मंडल द्वारा नगर/जिले में शिक्षा/स्वास्थ्य/सामाजिक कार्य / पर्यावरण/स्वच्छता/खेल के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान से समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित करने के लिये श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक, खंडवा द्वारा श्रीमती योगिता माहेश्वरी एवं समस्त महिला मंडल को सम्मानित किया गया।  निमाड़ प्रहरी समाचार पत्र की ओर से समस्त महिला मंडली को बहुत-बहुत बधाइयां बधाई, बधाई

निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी व सृजन युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गैर सरकारी संगठनों में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी व सृजन युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गैर सरकारी संगठनों में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  दैनिक निमाड़ प्रहरी शासकीय कन्या महाविद्यालय खंडवा में समाजशास्त्र विभाग एवं निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी व सृजन युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गैर सरकारी संगठनों में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों ने छात्राओं को एनजीओ के क्षेत्र में स्वरोजगार  के अवसर के बारे में जानकारी प्रदान की। स्पंदन समाज सेवा समिति की सीमा प्रकाश द्वारा खालवा एवं खकनार ब्लाक में कुपोषण की समस्या को दूर करने हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया गया। स्पंदन समाज सेवा समिति के ही प्रकाश जी ने बताया की सोशल वर्क का फील्ड नवाचार का फील्ड है। उन्होंने मानसिक बीमारी का क्षेत्र, पर्यावरण का क्षेत्र एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। नवजीवन चिल्ड्रन होम की सिस्टर इंदु ने बताया कि हर...

होली से पहले उड़ा गुलाल- भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर महिला मोर्चा ने जमकर खेला गुलाल

Image
  होली से पहले उड़ा गुलाल- भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर महिला मोर्चा ने जमकर खेला गुलाल दैनिक निमाड़ प्रहरी -  एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई बुरहानपुर। भारतीय महिला मोर्चा की ओर से शुक्रवार को पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेत्रियों ने जमकर गुलाल खेला। होली से पहले ही गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली पर्व के साथ पार्टी की जीत की बधाई दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी में महिला की मोर्चा की जिला मंत्री मोहिनी शहाणे के निवास पर शुक्रवार सुबह महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ,  पदाधिकारी आदि जमा हुई। इस दौरान मोहिनी शहाणे ने कहा 4 राज्यो मे भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिला है यह विकास और राष्ट्रवाद की जीत हुई है। उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में परिवारवाद पर राष्ट्रवाद हावी हुआ है। बेहतर कानून व्यवस्था और विकास ने भाजपा के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। यह हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे देश के विकास का ही परिणाम है कि पार्टी को लगातार हर राज्य से विजयश्री मिल रही है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ...

क्षितिज बजाज ने डाक्टर की डिग्री ( एमबीबीएस) हासिल की

Image
  के बढ़ते कदम.... क्षितिज बजाज  ने डाक्टर की डिग्री ( एमबीबीएस) हासिल की .. दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari आपके पास भी कोई खबर हो तो हमें मेल करें या व्हाट्सएप करें 9977766399 nimadprahari2012@gmail.com खंडवा आज बहुत ही खुशी का दिन है स्व सेठ श्री फकीरचंद जी बजाज के पोते, स्व सेठ श्री सुंदरलाल जी नागोरी के नाती एवम भाई धर्मेंद्र आराधना बजाज के बेटे क्षितिज बजाज  ने डाक्टर की डिग्री ( एमबीबीएस) हासिल की है।हम सभी समाज बंधुओं के लिए बहुत हर्ष का विषय है। पूरे बजाज परिवार के लिए गौरव की बात है। विषम परिस्थितियों में पढ़ाई कर के ऐसी उपलब्धि हासिल करना बहुत ही कठिन कार्य होता है। निमाड़ प्रहरी परिवार की ओर से भाई धर्मेंद्र,बेटे  डा.क्षितिज को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आगे भी और उन्नति करो और परिवार एवम समाज का नाम रोशन करो। जय श्री दादाजी की। माहेश्वरी समाज संबंधित जो भी खबरें हो हमें मेल करें यह व्हाट्सएप करें माहेश्वरी समाज का पहला कमर्शियल समाचार पत्र दैनिक निमाड़ प्रहरी

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

Image
  मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण दैनिक निमाड़ प्रहरी कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम गोले ने बताया कि गुरूवार को जलेबी चौक खण्डवा स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान होटल रामकिशन स्वीट्स का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों मलाई बर्फी, बूंदी के लड्डू एवं नमकीन मिक्चर के नमूने जांच हेतु लिए गए।

आल इंडिया लियाफी" अभिकर्ता संघठन ने क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रकाश चंद जी का किया अभिनंदन।

Image
  आल इंडिया लियाफी" अभिकर्ता संघठन ने क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रकाश चंद जी का किया अभिनंदन दैनिक निमाड़ प्रहरी खंडवा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा का मीट क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलिए कार्यक्रमश् श्री प्रकाश चंद जी (क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य क्षेत्र, भोपाल) , श्री प्रकाश सिन्हा जी (वरिष्ठ मंडल प्रबंधक मण्डल इंदौर), श्री राजेश चौधरी जी (विपणन प्रबंधन मंडल इंदौर), श्री उदय खोत जी शाखा प्रबंधक खंडवा, सेटेलाइट शाखा पंधाना एवं हरसूद शाखा प्रबंधक अभय सिंह सोलंकी के साथ निगम के लगभग 60 अभिकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें अभिकर्ता संघठन "आल इंडिया लियाफी " शाखा खण्डवा अध्यक्ष अर्जुनसिंह चौहान के नेतृत्व में लियाफी सदस्यों द्वारा श्री प्रकाश चंद जी (क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य क्षेत्र भोपाल) को अभिनंदन पत्र भेट किया गया। यह जानकारी देते हुए लियाफी प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अर्जुनसिंह चौहान, सचिव महेश कुमार पालीवाल, अभिकर्ता साथी गोविंद मेहरवाल, अंतिम कोठरी, महेश पवार, संजय चतुर्वेदी, निर्मल मंगवानी, कमलेश अटुदे, भारत माणिक, धीरज नेगी, आकाश वर्मा, जयपाल ...

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
  नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कि दैनिक निमाड़ प्रहरी w .nimadprahari.page वेदांश माहेश्वरी ब्यूरो चीफ निमाड़   आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली प्रथम नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु गुरूवार को ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अतलसिया द्वारा बताया गया कि यह वाहन खण्डवा जिले के कई क्षेत्रों में बैनर एवं जिंगल ऑडियों आदि के माध्यम से आगामी नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार व नेशनल लोक अदालत में किस तरह के प्रकरण रखे जाते है तथा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण के क्या-क्या लाभ है आदि के संबंध में आमजन को जागरूक किया जायेगा। इस वाहन से लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण हो सके इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

आस्था की अनुगूंज कृति ने आस्था शब्द को व्यापकता प्रदान की है। -- जयंत गुप्ता

Image
आस्था की अनुगूंज’ से आस्था को मिली व्यापकता दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari खबरों के लिए संपर्क करें या मेल--9977766399 Email nimadprahari2012@gmail.com - अवंतीपुर बड़ोदिया में लोकार्पण समारोह में विधायक चौधरी ने कहा अवंतिपुर बड़ोदिया। आस्था की अनुगूंज कृति ने आस्था शब्द को व्यापकता प्रदान की है। लेखक जयंत गुप्ता ने न केवल अदृश्य आस्था का अनुभव किया बल्कि सभी को यह अनुभूति प्रदान करने का महत्वपूर्ण काम किया है। ये बात विधायक कुणाल चौधरी ने महाशिवरात्रि पर अवंतिपुर बड़ोदिया स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव तीर्थक्षेत्र में सीए जयंत गुप्ता की कृति ’आस्था की अनुगूंज’ के लोकार्पण समारोह में कही। वरिष्ठ साहित्यकार और श्री गीता माधुरी, श्री सांई सच्चरित्र सार व श्री सुखराम चालीसा के रचयिता श्री शिव नारायण टुवानी ने आस्था की अनुगूंज को वास्तविकता पर आधारित बताते हुए ईश्वरीय कृति निरूपित किया। उन्होंने कहा यह कालजयी व अमर रचना है। अधक्षीय उद्बोधन में श्री महेशचंद्र प्रगट ने कहा कि नवसाहित्य सृजन की विधा में यह महान प्रयास है। आस्था को केवल अनुभव ही किया जा सकता है, शब्दों में व्यक्त न...

महाशिवरात्रि पर मां नवचंडी देवीधाम पर हुआ आयोजन।

Image
  प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन में सभी बोल उठे"धक्कों द" महाशिवरात्रि पर मां नवचंडी देवीधाम पर हुआ आयोजन। वेदांश महेश्वरी निमाड़ ब्यूरो खंडवा खरगोन बुरहानपुर दैनिक निमाड़ प्रहरी nimadprahari.page खंडवा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मां नवचंडी देवीधाम पर महंत बाबा गंगाराम जी की उपस्थिति में व डॉ दिनेश लौवंशी के संयोजन में प्रदेश स्तरीय निमाड़ी हिंदी कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए मेला संयोजक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन उपस्थित सभी का स्वागत सत्कार संतोष मोटवानी एवं महंत बाबा गंगाराम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कवित्रिय मंगला चौरे, रंजना जोशी, सलोनी सेन के कोरस में मां शारदा की वंदना से हुआ। पश्चात दीपक चाकरे चक्कर ने निमाड़ी कविता के माध्यम से किसानों के दर्द को बखूबी उकेरा। बाड़ी भीकनगांव से पधारे दगड़ू सिंह तंवर ने अपने निमाड़ी अंदाज में श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। मनोज पटेल टेमीकला ने हास्य में देश की अर्थव्यवस्था पर व्यंग्य बाण चलायें। कवित्रिय सलोनी सेन की प्रेम और श्रृंगार रस की रचनाओं पर श्रोतागण झूम उठे। शैलेन्द्र सारंग खरगौन के छंदों को ख...

रश्मि व उबैद की जल्द होगी यूक्रेन से वापसी

शासन के प्रयासों से शाहपुर की रश्मि व कोतवाली क्षेत्र के उबैद की जल्द होगी यूक्रेन से वापसी दैनिक निमाड़ प्रहरी ◆ शासन के प्रयासों से शाहपुर की रश्मि व कोतवाली क्षेत्र के उबैद की जल्द होगी यूक्रेन से वापसी। शाहपुर थाना प्रभारी ने रश्मि के परिजनों से व कोतवाली प्रभारी ने उबैद के परिजनों से मुलाकात कर दोनों की सकुशल देशवापसी के लिए परिजनों को आश्वस्त किया। ◆थाना प्रभारियों ने रश्मि व उबैद से वीडियो कॉल करके उनकी खैरियत पूछी। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के माहौल में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हजारों भारतीय छात्र फंस गए है। जिनकी देश वापसी के लिए प्रदेश सरकार, भारत सरकार से समन्वय कर  भरसक प्रयास कर रही है। यूक्रेन में बुरहानपुर के भी दो विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करने हेतु गए हुए है। जिनमे शाहपुर की रश्मि सूर्यवंशी, जो निप्रो शहर में पढ़ रही है व खानका वार्ड कोतवाली के उबैद खान है जो यूक्रेन के पोलतवा शहर में पढ़ रहे है। दोनों की सकुशल वापसी के लिए राज्य शासन केंद्र सरकार से समन्वय कर लगातार प्रयासरत है। दोनों की जल्दी ही वापसी होगी। कल थाना प्रभारी शाहपुर श्री गिरवर सिंह जलो...

निमाड़ की नैया नंदु भैया की प्रथम पुण्यतिथि- संगठन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले दिवंगत सांसद नंदु भैया के पैतृक गांव में उमड़ा समर्थकों का सैलाब

Image
  निमाड़ की नैया नंदु भैया की प्रथम पुण्यतिथि- संगठन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले दिवंगत सांसद नंदु भैया के पैतृक गांव में उमड़ा समर्थकों का सैलाब - श्रद्धांजलि के रूप में शाहपुर में निकली स्मृति यात्रा , वाहन रैली से समाधि पर पहुंचकर किया नमन - जिले के सभी मंडलों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नन्दू भैया को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की बुरहानपुर।  भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले निमाड़ की नैया नंदु भैया के नाम से पहचाने जाने वाले दिवंगत सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक शहर शाहपुर में मंगलवार को उनकी याद में स्मृति यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में उनके समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिलेभर से भाजपा नेता ,  कार्यकर्ता यहां पहुंचे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि स्मृति यात्रा एक वाहन पर नंदु भैया का चित्र रखकर निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने कहा- नंदु भैया ने हमेशा संगठन को सर्वोपरि रखा। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर यहां सभी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। शाहपुर स्थित उनके पैतृक निवास से स्मृ...

महाशिवरात्रि पर्व पर होंगे लालबाग स्थित मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भिन्न भिन्न कार्यक्रम

Image
  महाशिवरात्रि पर्व पर होंगे लालबाग स्थित मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भिन्न भिन्न कार्यक्रम  बुरहानपुर नि.प्र.  –  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर अर्जुन नगर लालबाग स्थित मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भिन्न भिन्न कार्यक्रम होंगे l  सर्वप्रथम सुबह 8 बजे कावड यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसमे कावड यात्रियों द्वारा राजघाट से माँ ताप्ती का जल लेकर लालबाग स्थित मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिवजी का अभिषेक किया जायेगा  l  तत्पश्च्यात महामृत्युंजय पाठ कर हवन किया जायेगा  l  दोपहर 4 बजे श्रीजी की विशाल शोभायात्रा पालखी  , बैंड  , बाजा ,  बग्गी एवं भजन मण्डली के साथ लालबाग के  विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर लौटेगी  l  शाम 7 बजे गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मन्त्र पाठ कर 1008 दीप प्रज्वलन कर दीप यज्ञ किया जायेगा  l  अंत में शयन आरती कर समाप्ति की जाएगी  l