आल इंडिया लियाफी" अभिकर्ता संघठन ने क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रकाश चंद जी का किया अभिनंदन।

 आल इंडिया लियाफी" अभिकर्ता संघठन ने क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रकाश चंद जी का किया अभिनंदन


दैनिक निमाड़ प्रहरी


खंडवा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा का मीट क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलिए कार्यक्रमश् श्री प्रकाश चंद जी (क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य क्षेत्र, भोपाल)


, श्री प्रकाश सिन्हा जी (वरिष्ठ मंडल प्रबंधक मण्डल इंदौर), श्री राजेश चौधरी जी (विपणन प्रबंधन मंडल इंदौर), श्री उदय खोत जी शाखा प्रबंधक खंडवा, सेटेलाइट शाखा पंधाना एवं हरसूद शाखा प्रबंधक अभय सिंह सोलंकी के साथ निगम के लगभग 60 अभिकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें अभिकर्ता संघठन "आल इंडिया लियाफी " शाखा खण्डवा अध्यक्ष अर्जुनसिंह चौहान के नेतृत्व में लियाफी सदस्यों द्वारा श्री प्रकाश चंद जी (क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य क्षेत्र भोपाल) को अभिनंदन पत्र भेट किया गया। यह जानकारी देते हुए लियाफी प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अर्जुनसिंह चौहान, सचिव महेश कुमार पालीवाल, अभिकर्ता साथी गोविंद मेहरवाल, अंतिम कोठरी, महेश पवार, संजय चतुर्वेदी, निर्मल मंगवानी, कमलेश अटुदे, भारत माणिक, धीरज नेगी, आकाश वर्मा, जयपाल सिंग चौहान, हर्षवर्धन पाल, देवराम पटेल, मनीष नीलकंठ, नरेश गोयल आदि सहित लियाफी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शाखा पंधाना के शाखा प्रबंधक श्री गजानन भगत और अंत में आभार श्री पंकज जैन द्वारा माना

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा