सीएम का रोड शो- गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान

 सीएम का रोड शो- गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान

विकास और जन कल्याण के लिए होते हैं चुनाव -मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान

- पार्षद प्रत्याशियों को सौंपी जिम्मेदारी, सूचना बनवा लो जितने भी लोगों के नाम राशन से छूटे सबके जुड़वाएंगे

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399

बुरहानपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को बुरहानपुर आए। इस दौरान उन्होंने शहर में 12 किमी रोड शो किया। 25 से अधिक वार्डों से होकर रोड शो गुजरा।


इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने उनका पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया। महापौर चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल के समर्थन में रोड शो के लिए दोपहर 1.40 बजे वह बुरहानपुर पहुंचे। हेलीपेड पर उनकी अगवानी सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस,

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, चुनाव प्रभारी श्री सुरेश आर्य, जिला संगठन प्रभारी श्री इकबालसिंह गाँधी, पूर्व महापौर  श्री अतुल पटेल, श्री अनिलभाऊ भोसले आदि ने किया। यहां कुछ सरपंच महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि हेलीपेड से मुख्यमंत्री श्री चौहान सीधे गणपति मंदिर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना के बाद रोड शो में शामिल हुए।


इस दौरान जगह जगह मुख्यमंत्री जी का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। वहीं सीएम ने विभिन्न वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उपनगर लालबाग में हुई सभा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा विकास और जनकल्याण के लिए ही चुनाव होता है। भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जाने वाली जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने का पाप कमल नाथ की सरकार ने किया था। यहां कईं लोग पीएम आवास, सम्मान निधि की तख्तियों लेकर खड़े हैं। यह सब भारतीय जनता पार्टी की ही योजनाएं हैं। इसी तरह हम चाहते हैं कि बुरहानपुर का भी ठीक ढंग से विकास होता रहे। चाय बेचने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, समोसे, कचोरी बेचने वाले लोगों को हम 10-10 हजार की राशि पीएम सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत देंगे। उन्होंने पार्षद उम्मीदवारों से कहा-

अपने अपने वार्ड के ऐसे लोगों की सूची बनवा लो जिनके नाम राशन योजना में नहीं है। सभी के नाम जोड़कर हम उन्हें योजना का लाभ देंगे। आप तो सूची बना लो मामा के खजाने में कमी नहीं है। हम सभी को राशन देंगे। पीएम आवास की सूची भी बनवाओ। हम आयुष्मान, संबल योजना में भी नाम जोड़ेंगे। सीएम के साथ एक खुली जीप में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू थे। 

नगर निगम के माध्यम से ही देते हैं विकास के लिए पैसा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लालबाग में हुई सभा में कहा हम विकास के काम के लिए पैसा नगर निगम के माध्यम से देते हैं। जिससे क्षेत्र का विकास और गरीब कल्याण के चलाई जा रही योजनों के माध्यम से खर्च होता है। इसलिए आप सबकी जिम्मेदारी है कि आप भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती माधुरी पटेल का ध्यान रखें। हम शहर विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। 

दोनों ओर कतार लगाकर सीएम को देखने खड़े रहे लोग

इस दौरान रोड शो के दोनों ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। जगह जगह पार्षद प्रत्याशियों को बुलाकर सीएम ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। 

यह हुए भाजपा में शामिल

मंगला चंद्रकांत पाटिल पूर्व सरपंच ग्राम उमरदा, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर उनके साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई। इस दौरान सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व विधायक सुश्री मंजू दादू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, श्री दिलीप श्रॉफ, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, श्री अतुल पटेल, श्री हर्षवर्धनसिंह चौहान, विधायक नेपानगर सुमित्रा कास्डेकर आदि मौजूद थे। 

.....

निलेश जूनागढ़े


Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा