सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं स्थानीय अध्यक्ष योगेश चांडक
सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं स्थानीय -अध्यक्ष योगेन्द्र चांडक
. निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399
Yogendra Chandak Khandwa: जय महेश
आज सीबीएसई बोर्ड की क्लास 10th और 12th के रिज़ल्ट आए। अपने समाज के कुछ बच्चों के रिजल्ट पता चले है।बहुत ही प्रसन्नता हुई कि बहुत मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है। सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आगे भी इसी प्रकार उन्नति करो यही शुभकामना है।
मेरी जानकारी में जो नाम आए है वो इस प्रकार हैं -- ये सभी छात्र/छात्राएं खंडवा शहर के हैं --- क्लास 10th
कु स्नेह योगेश सोमानी 97 प्रतिशत,हिमांशी मनीषा दीप्तेश झवर 95 प्रतिशत,
अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में 4था स्थान प्राप्त किया है। बिटिया ने परिवार के साथ समाज को भी गौरान्वित किया है।बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आगे भी इसी प्रकार उन्नति करो यही शुभकामना है।
कृष्णा रूपाली राजेश राठी 92 प्रतिशत, श्रेयांश दिव्या आशीष माहेश्वरी 91 प्रतिशत,आदित्य भावना अनंत माहेश्वरी 87 प्रतिशत, कु मेघा आराधना चेतन झवर 80 प्रतिशत, रुद्र श्वेता पीयूष दाड 80 प्रतिशत, प्रेमांशु प्रेरणा अमित चांडक 75 प्रतिशत, गीतांश मंजू गिरीश बजाज 70 प्रतिशत,सौम्य सरिता संजय माहेश्वरी 70 प्रतिशत ।
क्लास 12th --
श्रेयश अश्विनी तनुजा गुप्ता 90.4 प्रतिशत साइंस . माइक्रो विजन अकैडमी बुरहानपुर समाज के होनहार छात्र
केशव श्वेता आदित्य बजाज 76 प्रतिशत,
मुझे जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार खंडवा के धाकड़ माहेश्वरी समाज के सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।कुछ नाम इस प्रकार है -
-- किताब प्रकाशित होने पर बधाइयां
समाज के प्रतिष्ठित अश्विनी गुप्ता नयन संपादक साहित्यकार उनकी नई पुस्तक --
मेरी रोटी रवीना प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित होने पर बहुत बहुत बधाई।
आप ऑनलाइन खरीदें सकते हैं बुक
बहुत-बहुत धन्यवाद... आपके आशीर्वाद से दो किताबें अति शीघ्र प्रकाशित हो रही है......
[१] अपने आप को जानो (काव्य संकलन )
[२] ख्याली पुलाव (लघु कथाएं)
[३] मेरी रोटी (बाल काव्य)








Comments
Post a Comment