पेन मांगने के बहाने घर में घुस कुख्यात अपराधी ने महिला के साथ की बलात्कार करने की कोशिश
पेन मांगने के बहाने घर में घुस कुख्यात अपराधी ने महिला के साथ की बलात्कार करने की कोशिश
महिला के विरोध करने पर की बेल्ट से मारपीट
हैवानियत भरे दर्दनाक हादसे के चलते पीड़ित परिवार दहशत में
देखते हैं अब कब होगी कुख्यात अपराधी पर जिस पर दर्जन भर से ज्यादा अपराध पुलिस का और क्षेत्र का सिरदर्द बन चुका कब होगी इस कुख्यात अपराधी के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई
निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क
राजधानी भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से भोपाल पुलिस अपराधियों के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है
कुख्यात अपराधी राहुल पवार पिता रामदास पवार दुर्गा नगर क्षेत्र के निवासी महिला को अपने हवस का शिकार बनाने के लिए तरकीबए ढूंढने लगा कभी उसका रास्ता रोकता, कभी उसके पीछे जाता, कभी उसका हाथ पकड़ता, हद तो तब हो गई
अष्टमी के ठीक दूसरे दिन दोपहर के समय जब महिला घर में अकेली महिला को अकेला पाकर राहुल पवार पेन मांगने के बहाने जब महिला के घर पहुंचा और उसको पकड़ कर बिस्तर पर पटक दिया और के साथ जबरदस्ती करने लगा महिला के विरोध करने पर आरोपी उल्टा महिला को घर से मारता हुआ बाहर तक लेकर आया जिसका तमाशा क्षेत्र के कई शरीफ लोगों ने देखा हालांकि कुछ लोगों ने हिम्मत करके महिला को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन राहुल पवार का क्षेत्र में खौफ इतना था कि कोई भी खुलकर सामने नहीं आ पाया तभी सूचना मिलते ही महिला का पति मौके पर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को राहुल पवार से बचाने का प्रयास किया इस पर गुस्साए राहुल पवार ने पति पत्नी दोनों को बुरी तरह से पीट दिया जिसका मामला थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा दर्ज किया जा चुका है पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार का मेडिकल जयप्रकाश शासकीय अस्पताल में करवाया लेकिन अभी भी राहुल पर पुलिस का कोई डर नजर नहीं आ रहा है क्षेत्र में अभी भी दहशत बनाने के लिए किसी न किसी माध्यम से महिला और उसके पति को केस वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है
पूर्व में भी राहुल पवार पर हबीबगंज पुलिस द्वारा कई मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है जिसमें हबीबगंज पुलिस राहुल के अपराधों से तंग आकर बाउंड्र भरवा चुकी है जिसका राहुल पवार ने उल्लंघन करते हुए पुलिस कमिश्नर सिस्टम का खुलेआम मजाक बनाकर रख दिया है
हबीबगंज क्षेत्र का कुख्यात आरोपी राहुल पवार पिता- रामदास पवार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर



Comments
Post a Comment