देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के आगामी 16 अक्टूबर को एक भव्य नवीन हवाई अड्डे के उद्घाटन
देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के आगामी 16 अक्टूबर को एक भव्य नवीन हवाई अड्डे के उद्घाटन
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
ग्वालियर [निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क] देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के आगामी 16 अक्टूबर को एक भव्य नवीन हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम
को मेला ग्राउंड में एक मेहंदी आम सभा को संबोधित करेंगे आम सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी केंद्रीय नागरिक एवं उद्यान मंत्री मनी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद श्री शर्मा जी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे साथ ही ग्वालियर चंबल
संभाग के समस्त 8 जिलों के आने वाली एक विशाल महती भीड़ को देखते हुए यह आम सभा आयोजित की गई है भूमि पूजा हवाई अड्डे के भूमि पूजन का कार्यक्रम लगभग 500 करोड रुपए का की लागत से बनने जा रहा है इससे निश्चित तौर पर ग्वालियर चंबल संभाग कादुरत गति से विकास होगा पर्यटकों को आने का अवसर मिलेगा और ग्वालियर देश के विभिन्न महानगरों के साथ साथ में अन्य क्षेत्रों से जोड़ने में कामयाबी हासिल करेगा आज इसी आम सभा को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य पूरी भाजपा जहां प्राण तन से लगी हुई है सभी हमारे नेता एवं कार्यकर्ता परिश्रम के साथ में जनता को आम सभा में आमंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं आज वार्ड 11 एवं वार्ड 13 के क्षेत्र में मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अशोक शर्मा के नेतृत्व में आज आम जनता के बीच में पीले चावल देकर उनको आम सभा में आने हेतु आमंत्रित किया अशोक शर्मा के साथ भूदेव शर्मा जी चौधरी कुंतल सिंह जी अमर सिंह कुशवाहा जी राकेश पचौरी जी मुकेश गोस्वामी जी सोनू सिंह कुशवाहा जी रामहित जाटव जी एवं छावला बाबूलाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे सभी को आमंत्रित करते हुए आम सभा में पधारने का गुहार की


Comments
Post a Comment