खंडवा == सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार को किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई श्रद्धांजली।

 खंडवा == सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार को किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई श्रद्धांजली।

_____________________

संघ द्वारा लगाया गया दुध जलेबी का भोग, उपस्थितजन गीतों पर जमकर झूमे

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

खबरें, विज्ञापन के लिए संपर्क करें---9977766399

खंडवा से साजिद अली सैयद

खंडवा== किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार की 35 वीं पुण्यतिथि पर अध्यक्ष


पं.प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता एवं मध्य प्रदेश मीडिया संघ प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे भोपाल के मुख्य आतिथ्य में किशोर नगर स्थित किशोर सामुदायिक भवन में स्वरांजली कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। 

यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि स्वरांजलि कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित रहवासियो ने  हरफन मोला पार्श्व गायक किशोर दा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित  किये | 

उसके तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री ठाकरे जी को शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वरांजलि का आगाज सुनील सोमानी के पल पल दिल के पास तुम रहती हो गीत से हुआ। मनोहर चंदानी ने घुंघरू की तरह बजता ही रहा...., रमेश कुशवाह ने जाने वाला कल आने वाला है...., रितेश मिश्रा ने हमें तुमसे प्यार कितना यह हम नहीं जानते..., वही भजन गायक मनोज जोशी द्वारा मेरा जीवन कोरा कागज...., प्रेमनारायण तिवारी द्वारा छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा...., दिनेश बरौले ने चूड़ी नहीं मेरा दिल देखो देखना.....,


गौरव चौहान द्वारा चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना...., निर्मल मंगवानी ने रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो जाएगा....आदि सुप्रसिद्ध संगीतमय गीतों के माध्यम से याद किया गया। वही आशीष अग्रवाल ने एक ऐसे गगन के तले... गीत पर खूब तालियां बजी 

किशोर नगर रहवासियो ने गीतों पर जमकर झूमे।

 स्वरांजली के दौरान संघ के पृथ्वीराज तोमर, प्रवीण ठक्कर, राधेश्याम कुशवाह, एसके भट्ट, राजेश यादव, अजय मंडलोई, निर्मल मंगवानी, धीरेंद्र सोमानी, अंबर कुशवाह आदि सहित क्षेत्र के अनेक किशोर प्रेमियों ने गीतों के माध्यम से संगीतमय सुरमई स्वरांजलि अर्पित की।

======≈=============

खंडवा से साजिद अली 


Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा