श्रीमती अतर बाई स्व.सेठ फकीरचंद बजाज का स्वर्गवास जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 12-01-2023 को
शोक संदेश
श्रीमती अतर बाई स्व.सेठ फकीरचंद बजाज का स्वर्गवास जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 12-01-2023 को.
निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क
अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया है। कि श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री फुलेन्द्र कुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार बजाज की माताजी व श्री नरेंद्र कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री गजेंद्र कुमार की छोटी माँ व प्रशांत, प्राणेश, अमितेश, अंकित, अंशुल, गर्वित , क्षितिज,तन्मय की दादीजी और स्वामीरादित्य की परदादी जी,
श्रीमती अतर बाई स्व.सेठ फकीरचंद बजाज का स्वर्गवास दिनांक 11-01-2023 दिन बुधवार को हो गया है। *जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 12-01-2023 को निज निवास बाम्बे बाजार से राजा हरिचंद्र मुक्तिधाम पर सुबह 9:00 बजे* जावेगी।
दुख में सहभागी निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. प्रबंध संपादक अश्विनी गुप्ता स्थानी समिति अध्यक्ष श्री रितेश गुप्ता सचिव रुपेश गुप्ता खंडवा के लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने और मनोज भाई तारवाला जी दुख व्यक्त किया


Comments
Post a Comment