Posts

Showing posts from April, 2023

महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी, -- अप्रैल माह से ही मिलेगा लाभ

Image
  महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी, * अप्रैल माह से ही मिलेगा लाभ * निमाड़ प्रहरी 9977766399 भोपाल : 6 अप्रैल, 2023 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश अप्रैल माह से ही लागू हो गया है। मई माह में बढ़ी हुई दर से पारिश्रमिक और दैनिक भत्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की गई थी।   नगरपालिक निगम के महापौर को अब प्रतिमाह 22 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 5 हजार रूपये सत्कार भत्ता मिलेगा। नगरपालिक निगम के अध्यक्ष (स्पीकर) को प्रतिमाह 18 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 2800 रूपये सत्कार भत्ता तथा पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) को प्रतिमाह 12 हजार रूपये पारिश्रमिक मिलेगा। निगम तथा उसकी समितियों की बैठक के लिये महापौर, अध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठक में भाग लेने के लिये महापौर द्वार...

कौशलेंद्र विक्रम सिंह का आदेश निरस्त किया गया , अब उनकी जगह पर आशीष सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया है

Image
 2 दिन पहले भोपाल कलेक्टर बनाए गए कौशलेंद्र विक्रम सिंह का आदेश निरस्त किया गया , अब उनकी जगह पर आशीष सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया है

6 अप्रैल को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस*

Image
 *6 अप्रैल को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस* *केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा होंगे सम्मिलित* इंदौर/5 अप्रैल 2023 भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का 44 वा स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए भाजपा कार्यालय को लाइट एवं फूलों से सजाया गया है। प्रातः 8:45 बजे जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा का झंडा वंदन एवं दीनदयाल उपाध्याय जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी उसके पश्चात नगर के सभी 1604 बूथों पर भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी का झंडा वंदन किया जाएगा उसके पश्चात केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा की उपस्थिति में दोपहर 1:00 बजे दीवार लेखन किया जाएगा । रितेश तिवारी  मीडिया प्रभारी भाजपा इंदौर

पुलिस के अथक प्रयासों से नीमसेठी जंगल कटाई में शामिल 5 और अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर किया आत्मसमर्पण

Image
 / ◆ * पुलिस के अथक प्रयासों से नीमसेठी जंगल कटाई में शामिल 5 और अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर किया आत्मसमर्पण। *  ◆ * दो दिन में 11 अतिक्रमणकारी कर चुके है आत्म समर्पण।अतिक्रमणकारियों पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उन्हें वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। * निमाड़ प्रहरी 9977766399 पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस लगातार वन अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है। वन अतिक्रमणकारियों की चुनौती से निपटने के लिए बुरहानपुर पुलिस द्वारा रणनीति तैयार योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। पुलिस के सतत और अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि निमसेठी के जंगल की कटाई व अतिक्रमण में शामिल 5 और अतिक्रमणकारियों ने आज धुलकोट चौकी पर आत्मसमर्पण किया है।  * (1)राजेश पिता बिल्लौर सिंह जाति बारेला उम्र 33 वर्ष निवासी उतांबी सरपंच फाल्या (2) भाईलाल पिता रेवल सिंह बारेला,उम्र 25 वर्ष, निवासी उतांबी सरपंच फाल्या (3) राकेश पिता फकरिया बारेला उम्र 30 वर्ष निवासी सराय तालाब फाल्या (4) रे...

➖रेलमंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल लाहोटी से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने की मुलाकात।

Image
  ➖रेलमंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव और  रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल लाहोटी से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने की मुलाकात। ➖खंडवा -सनावद के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग सहित अनेक विषय उठाए । ➖खंडवा - बुरहानपुर  में और ट्रेनों के स्टॉपेज देने के लिए सूची सौंपी। निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर । खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने बुधवार को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और सीईओ (चेयरमेन ) रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात कर खंडवा- बुरहानपुर में ट्रेनों के स्टॉपेज देने,खंडवा-सनावद के बीच यात्री ट्रेनें जल्द शुरू करने सहित अनेक रेल विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने खंडवा- सनावद के बीच सीआरएस अनुमति के 3 महीने बीत जाने के बाद भी  ट्रेन की सुविधा नहीं देने से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। इस पर रेल मंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव ने सांसद श्री पाटील को ट्रेन जल्द चलाने पर आश्वस्त किया।      *यह भी रखी मांग*  इसी के साथ रेल मंत्री श्री वैष्णव के समक्ष सांसद श्री पाटील ने खंडवा यार्ड में वाशिंग पिट लाइन क...

आज बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने बुरहानपुर कलेक्टर ऑफिस में माधुरी बेन के नेतृत्व में

Image
  आज बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने बुरहानपुर कलेक्टर ऑफिस में माधुरी बेन के नेतृत्व में नेपानगर के नावरा रेंज जंगल के आसपास से आए हुए सभी क्षेत्रवासियों द्वारा जंगल कटाई के विरोध में किये आंदोलन    मे सम्मिलित होकर समर्थन दिया एवं ग्रामीण जनों से कहा कि मैं आपके हर कदम- कदम पर साथ हूं। हम जंगल नहीं कटने देंगे।  निमाड़ प्रहरी 9977766399 उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर से करीब 30 किमी दूर नावरा रेंज का घाघरला जंगल नावरा और नेपानगर के एरिया में आता है। अतिक्रमणकारी यहां कब्जा करते चले जा रहे हैं। कई दिनों से सेकड़ो अतिक्रमणकारी जंगल में कब्जा किए हुए हैं। कुछ दिन पूर्व विधायक शेरा भैया ने भी जंगल का दौरा कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया था। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किसी भी प्रकार से ठोस कार्यवाही नहीं की। अतिक्रमणकारी हमला कर देते हैं।जंगल काटने वाले बुरहानपुर के नहीं, बल्कि पड़ोसी जिले खंडवा, खरगोन, बड़वानी से आए हैं। करीब 6 महीने से नावरा रेंज में वन कटाई हो रही है। अतिक्रमणकारियों ने पहले बाकड़ी, सीवल, साईखेड़ा और पानखेड़ा को ...

टंट्या मामा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक शेरा भैया

Image
  टंट्या मामा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक शेरा भैया निमाड़ प्रहरी 9977766399 आज बुरहानपुर के लक्ष्मी नगर में रहवासियों द्वारा टंट्या मामा की जयंती मनाई गई, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुरहानपुर के विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने सम्मिलित होकर सभी रहवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर कार्य्रकम को संबोधित करते हुए टंट्या मामा के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान रहवासियों द्वारा विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया से एक मंदिर की मांग की गई जिसे शेरा भैया ने विधायक निधि से स्वीकृत करते हुए यह अनुपम सौगात दी.  बुरहानपुर में विधायक शेरा भैया द्वारा जनता की हर मांग को तुरंत पूरा किया जा रहा है, जो विकास के नए आयाम स्थापित करने का संदेश दे रही है.

स्व. माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस में माखन दादा की जयंती पर दादा को याद करते हुए पुष्पांजलि

Image
                            स्व. माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस में माखन दादा की जयंती पर दादा को याद करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न,वक्ताओं ने भी माखन दादा को लेकर रखे अपने विचार निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में पत्रकारों द्वारा स्थानीय दादा माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस में यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन मध्यप्रदेश द्वारा  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-राष्ट्रकवि-पत्रकारिता के शिखर पुरुष पद्मभूषण दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंति के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि-विचार कार्यक्रम में सभी पत्रकार उपस्थित रहे। जिले भर के पत्रकार साथियों ने स्व. माखन दादा की जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया। हाल ही में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता के प्रोफेसर पुष्पेंद्र पाल सिंह जी का देहांत भी हुआ है उन्हें भी आज श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यकम में यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने दादा की जन्म जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम सब भी उसी भूमि में...

पुनर्घनत्वीकरण योजना हेतु आपके नेतृत्व में बनाई गई नीति से प्रदेश के अन्य शहरों के साथ आज बुरहानपुर भी लाभांवित हुआ है

Image
 * मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात, पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत अतिरिक्त प्राप्त 24 करोड़ से फ्लाय-ओवर ब्रिज एवं स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स निर्माण की रखी मांग * निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। बुरहानपुर की पुनर्घनत्वीकरण योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाकात कर योजनांतर्गत अतिरिक्त प्राप्त होने वाली 24 करोड़ की राशि से प्रारंभिक प्रस्ताव में शहर की मूल आवश्यकता शहर के सुचारू आवागमन हेतु गणपति नाका थाना से जीजा माता चौराहा तक फोरलेन मार्ग एवं शनवारा गेट पर फ्लाय-ओवर ब्रिज (अटल सेतु) का निर्माण एवं खेल की गतिविधियों के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का किया जाए, जिससे खेल जगत में बुरहानपुर देश व दुनिया में स्थान बना सके, के निर्माण की मांग रखी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्रीमती चिटनिस ने पौधारोपण भी किया। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात के दौरान कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना हेतु आपके नेतृत्व में ब...

ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविराों का आयोजन

Image
  ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व्दारा  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविराों का आयोजन  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर- शहर में स्थापित ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व्दारा  राजे छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन लालबाग में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविराों का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में 2 अप्रैल को उपनगर लालबाग में ऑल इज वेल व्दारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन में आयोजित किया गया सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर  चला जिसमें 1500 से अधिक मरीजो ने ऑल ईज वेल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर से अपना चेक अप कराया और परामर्श हासिल किया शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, त्वाचा रोग, जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेषज्ञों को महिला मरीजों ने अपनी जांच कराई इसके अलावा नाक कान गला शुगर बीपी खांसी फिजियोथैरेपी आदि की जांच की गई शिविर में विशेष सहयोग नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव द्वारा किया गया मैक्रो विजन अकैडमी ऑल इज वेल हॉस्पिटल के संचालक कबीर चौकसे के  दिशानिर्देश शिवि...

सलाहकार संघ के चुनाव सीए पंकज सोमैया सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष

Image
  व्हाट्सएप पर हुए कर सलाहकार संघ के चुनाव सीए पंकज सोमैया  सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष निमाड़ प्रहरी 9977766399 चुनाव की बात चले चुनाव आमजन की सहमति से बैठक में लिए गए निर्णय सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनाव आज के समय में व्हाट्सएप के माध्यम से जिले का पहला मामला है दरअसल कर सलाहकार संघ के चुनाव व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सीए पंकज सोमैया चुने गए शनिवार को कर सलाहकार संघ बुरहानपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रखे गए थे जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु पंकज सोमैया  को चुना गया है सोमैया ने विश्वास दिलाया है कि वह पद के अधिकार कर्तव्य दायित्व के निर्वहन के सदस्य की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्हें नई कार्यकारिणी का गठन भी किया है|   जिसमें कार्यकारिणी में यह शामिल है सुमित सेठी सीए कमलेश मुंशी उपाध्यक्ष भागीरथ प्रजापति सचिव अभिषेक मालेगांवकर कोषाध्यक्ष ललित जैन कोषाध्यक्ष विकास गांधी विनोद मंत्री सीएफएल बाजपेई और अब्दुल खादर सीए को सदस्य बनाए गए  इन्होंने दी बधाइयां .. सीए सुयश माहेश्वरी, सीए म...