ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविराों का आयोजन
ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविराों का आयोजन
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर-शहर में स्थापित ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व्दारा राजे छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन लालबाग में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविराों का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में 2 अप्रैल को उपनगर लालबाग में ऑल इज वेल व्दारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
यह शिविर छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन में आयोजित किया गया सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर चला
जिसमें 1500 से अधिक मरीजो ने ऑल ईज वेल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर से अपना चेक अप कराया और परामर्श हासिल किया शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, त्वाचा रोग, जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेषज्ञों को महिला मरीजों ने अपनी जांच कराई इसके अलावा नाक कान गला शुगर बीपी खांसी फिजियोथैरेपी आदि की जांच की गई शिविर में विशेष सहयोग नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव द्वारा किया गया
मैक्रो विजन अकैडमी ऑल इज वेल हॉस्पिटल के संचालक कबीर चौकसे के दिशानिर्देश शिविर का सफल आयोजन किया गया के मरीजो ने भी इस शिवरि का लाभ लिया शिविर आयोजन में विशेष सहयोग नगर निगम सभापति अऩीता अमर यादव का रहा यह पूरा स्वास्थ्य जांच शिविर ऑल इज वेल हॉस्पिटल के संचालक कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन में पूरा हुआ . स्वास्थ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे आयोजन ऑल इज वेल हॉस्पिटल की पूरी टीम ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाएंऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जिले का नंबर 1 हॉस्पिटल



Comments
Post a Comment