सलाहकार संघ के चुनाव सीए पंकज सोमैया सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष

 व्हाट्सएप पर हुए कर सलाहकार संघ के चुनाव सीए पंकज सोमैया  सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष

निमाड़ प्रहरी 9977766399

चुनाव की बात चले चुनाव आमजन की सहमति से बैठक में लिए गए निर्णय सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनाव आज के समय में व्हाट्सएप के माध्यम से जिले का पहला मामला है दरअसल कर सलाहकार संघ के चुनाव व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सीए पंकज सोमैया


चुने गए शनिवार को कर सलाहकार संघ बुरहानपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रखे गए थे जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु पंकज सोमैया  को चुना गया है सोमैया ने विश्वास दिलाया है कि वह पद के अधिकार कर्तव्य दायित्व के निर्वहन के सदस्य की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्हें नई कार्यकारिणी का गठन भी किया है|

 जिसमें कार्यकारिणी में यह शामिल है सुमित सेठी सीए कमलेश मुंशी उपाध्यक्ष भागीरथ प्रजापति सचिव अभिषेक मालेगांवकर कोषाध्यक्ष ललित जैन कोषाध्यक्ष विकास गांधी विनोद मंत्री सीएफएल बाजपेई और अब्दुल खादर सीए को सदस्य बनाए गए 


इन्होंने दी बधाइयां ..


सीए सुयश माहेश्वरी, सीए मोनिका माहेश्वरी सीए भरत झवर खंडवा सीए नमन गोपालदास माहेश्वरी लखन आनंद नागोरी अनुराग राठी. सुरेश भाई लखोटिया मधुसूदन जी पारीक निमाड़ प्रहरी  समाचार पत्र के संपादक अश्विनी कुमार आदि ने बधाइयां प्रेषित की है उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा