हर्षित ठाकुर ने सौंपा DRM को पत्र, बुरहानपुर में बड़े रेल सुविधा ओर नेपानगर में जल्द हो रुके हुए ट्रेनो के स्टोपेज
हर्षित ठाकुर ने सौंपा DRM को पत्र, बुरहानपुर में बड़े रेल सुविधा ओर नेपानगर में जल्द हो रुके हुए ट्रेनो के स्टोपेज
निमाड़ प्रहरी 9977766399
आज बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर भुसावल मंडल की नवनियुक्त DRM सुश्री इति पांडे जी से
युवा नेता श्री हर्षित सिंह ठाकुर ने पुष्प गुच्छा भेंट कर मुलाकात की। बुरहापुर के सजग विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया की अनुपस्थिति में हर्षित भैया ने
बुरहानपुर तथा नेपानगर रेल्वे स्टेशन पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर रेल सुविधाएँ एवं नवीन रेल गाड़ियों के स्टोपेज बढ़ाने हेतु चर्चा की। नेपानगर में कोरोना पूर्व जिन ट्रेनों का स्टॉपेज था और बाद में हटा दिया गया उनका भी जल्द ठहराव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिवाजी नगर ओवर ब्रिज का कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ करने पर जोर दिया इस ब्रिज के बनने पर लगभग 20 हजार की आबादी को फायदा होगा। साथ ही एक मांग पत्र सौंपकर पत्र मे विषयवार अंकित समास्याओं का निराकरण का निदान जल्द करने का अनुरोध किया।


Comments
Post a Comment