भैया मेरे कमल के फूल को खिलाना.. भाइयों से मांगा वचन
भैया मेरे कमल के फूल को खिलाना.. भाइयों से मांगा वचन
- राखी संग पाती कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनों ने भाजपा जिला कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बांधी राखी
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर। भाजपा जिला कार्यालय अटल कुन्ज पर महिला मोर्चा द्वारा राखी संग पाति का आयोजन किया। मोर्चा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बहनों ने बुरहानपुर
विधानसभा संयोजक एवं पूर्व महापौर अतुल पटेल एवं महापौर माधुरी पटेल, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित अन्य भाइयों को राखी बांधकर गीतों के माध्यम से आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में
कमल खिलाने का वचन लिया। “भैया मेरे कमल के फूल को खिलाना...”
के जवाब में भाइयों ने भी “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में लाडली बहना है।” पक्तियां गाकर वचन निभाने की बात कही।
बुरहानपुर विधानसभा संयोजक अतुल पटेल ने कहा शिवराजजी ने लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपए प्रदान करने सहित अनेक घोषणाएं की हैं। यह बहनों को राखी का उपहार होकर उन्हें संबल प्रदान करेगा। उपस्थित बहनों ने भाइयों को आशीर्वाद देते हुए आगामी चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने तथा भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया। महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी बहनों ने मुख्यमंत्री निवास से हुए राखी संग पाती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर महिला मोर्चा से श्रीमती जयश्री पाटीदार, श्रीमती चेतना रावतोले, श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती कंचन यादव, श्रीमती प्रीति चौधरी, श्रीमती सावित्री बत्रा उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment