आर्ट ऑफ़ लिविंग के जाने-माने भजन सिंगर विजय मेहता का हृदयघात से निधन

 आर्ट ऑफ़ लिविंग के जाने-माने भजन सिंगर विजय मेहता का हृदयघात से निधन । 

निमाड़ प्रहरी 9977766399

आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग से विगत 15 वर्षों से जुड़े  नियमित साधक और सत्संग के लीडिंग सिंगर विजय मेहता का आज अचानक दोपहर 2:00 बजे अपनी मेडिकल की दुकान पर ही काम करते समय अचानक हृदयघात के कारण असामायिक निधन हो गया । 

विजय मेहता मेडिकल व्यवसाय में होलसेल दवाई के विक्रेता है और गुजराती मोड वानिक समाज के साथ-साथ नवदुर्गा उत्सव समिति फवारा चौक के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए शहर में विशेष पहचान रखते हैं । आप बहुत ही मधुर आवाज के भजन सिंगर है, और विगत 15 वर्षों से निरंतर आर्ट ऑफ लिविंग के हर गुरुवार होने वाले सत्संग में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । बीती रात इंदिरा कॉलोनी स्थित किशोर पाटिल के निवास स्थान पर आयोजित हुए सत्संग में भी विजय मेहता ने ईश्वरीय आराधना व गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से सैकड़ो साधकों को मंत्र मुक्त कर दिया था। रात में एसिडिटी की तकलीफ होने पर डॉक्टर कापाड़िया साहब के अस्पताल में इलाज भी हुआ और सुबह दुकान पर जरूरी काम निपटाना के लिए पहुंचे तो वहीं पर अटेक आने से उनका निधन हो गया। विजय मेहता के परिवार में पत्नी राजरानी मेहता तथा बड़ी बेटी पुणे में छोटी बेटी अश्विनीभी  पुणे के एक स्कूल में संगीत टीचर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है । 

विजय मेहता के देहांत का समाचार सुनते ही बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों के साथ नवदुर्गा उत्सव समिति मेडिकल एसोसिएशन के कई जाने-माने चिकित्सक, क्षेत्रीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है ।  परिवार से जुड़े और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के केंद्र प्रमुख एडवोकेट संतोष देवताले ने बताया कि की शव यात्रा आज शनिवार सुबह 9:00 बजे पांडुमल चौराहे पर स्थित उनके निवास स्थान से नागझिरी घाट पर जाएगी ।  सी.ए.भारत श्रॉफ, लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ, भरत रावल, राजेंद्र पवार, रजनी अग्रवाल, डॉ राजीव अग्रवाल,ममता गोविंदजीवाला, ओम मुंशी, गजेंद्र अग्रवाल,पार्षद प्रतिनिधि राकेश खत्री सहित अनेक शुभचिंतक  ने मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा