पूनमचंद महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन

 

पूनमचंद महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजक

निमाड़ प्रहरी 9977766399

खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  पूनमचंद महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम दिन चित्रकला ,दूसरे दिन मेहंदी,रंगोली,प्रश्नमंच,वाद -विवाद,परिचर्चा, तथा तीसरे दिन सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।  ऑन द स्पॉट पेंटिंग में भूमि विश्वकर्मा बीएससी सेकंड ईयर, पोस्टर मेकिंग में सिंदर सिंग बीबीए सेकंड ईयर, कोलाज़ में रितेश गुरु बीसीए सेकंड ईयर, क्ले मॉडलिंग में गौरी पालीवाल बीएससी सेकंड ईयर, कार्टूनिंग में मारिया बीकॉम सेकंड ईयर,वाद विवाद में पक्ष से पलक वर्मा बीबीए सेकंड ईयर तथा महक भावसार बीएससी बीएड चतुर्थ सेम एवम विपक्ष से राजनंदिनी बीएससी बीएड प्रथम सेम, परिचर्चा में वृहत अटकडे बीएससी सीड सेकंड ईयर, मृदुल जैन बीबीए सेकंड ईयर, रंगोली में हर्षिता बीएससी बीएड , रंगोली में हर्षिता बीएससी बीएड चतुर्थ सेम, मेहंदी में याशिका वर्मा बीएससी बीएड  तथा एलिना मसूरी बीकॉम प्रथम , प्रश्न मंच में सिंदर सिंग बीबीए सेंकड, रजत मिश्रा बीबीए सेकंड, सईद हाशिर बीबीए प्रथम, एकल गायन में दुर्गा बीएड प्रथम सेम, एकल गायन पाश्चात्य में दीक्षिका कटियारे बीएससी बीएड प्रथम , एकल गायन शास्त्रीय में नैना चौहान बीएससी बीएड चतुर्थ सेम  तथा एकल नृत्य शास्त्रीय में मुस्कान कटारिया बीएससी बीएड सिक्स्थ सेम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाया जो अक्टूबर माह में विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित होंगी।  युवा उत्सव प्रभारी मोहिनी सोनी तथा सहायक भावना वाजपेयी, रश्मि दीक्षित,अमिता शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। विजयी रहे प्रतिभागियों को संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता सर, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम, प्रबंधक श्री सतीश पटेल सर ने जिला स्तर के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करि।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा