नवरंग बालाजी गरबा महोत्सव 27 व 28 को
नवरंग बालाजी गरबा महोत्सव 27 व 28 को
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी) हाल ही हुए बालाजी गरबा
महोत्सव की अपार सफलता को देखते हुए बालाजी ग्रुप ने नवरंग ग्रुप के साथ
मिलकर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में द्विदिवसीय गरबा महोत्सव की घोषणा की।
बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवम समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दिनांक 27 व 28 अक्टूबर को बालाजी ग्रुप और नवरंग ग्रुप साथ मिलकर गरबा महोत्सव का आयोजन करने जा रहे है। जिसका स्थान भी बालाजी धाम ही रहेगा।
ज्ञात रहे की हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है,
इसी को मद्देनजर रखते हुए द्विदिवसीय गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम मे उसी हेतु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल, पिंकू अग्रवाल, रोहित सेठी नवरंग ग्रुप के नीलेश कोठारी, प्रतीक जैन, अंशुल वर्मा, सुमिरन सोनी, अनिमेष पालीवाल,
अंकित कराहे, कलश सोनी विनीत जैन, गोलू सैनी, दीप ओबेजा साथ ही मांगीलाल एलईडी वाले, अमित टेंट वाले, गोलू बिजली उपस्थित रहे।
खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399






Comments
Post a Comment