आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े भारतीय संविधान हाथ में लेकर आये और कहां यह देश संविधान से चलता है
आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े भारतीय संविधान हाथ में लेकर आये और कहां यह देश संविधान से चलता हैं
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी) कोई गधा कोई बैलगाड़ी कोई मोटरसाइकिल तो कोई फॉर्च्यूनर से आया परंतु आजाद समाज पार्टी काशीराम
के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े भारतीय संविधान हाथ में लेकर आये और कहां यह देश संविधान से चलता है गधे,घोड़े, बैलगाडी लाने वालों को क्या पता देश का संविधान का महत्व,यह सब दलित मुस्लिम विरोधी, है.
शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के साथ साथ नारी की सुरक्षा,रोड नाली,जल, स्वच्छता के साथ साथ,पत्रकार बंन्दुओ हेतु पत्रकार सदन, शासकीय भवनों का नाम महापुरुषों के नाम से होगा , प्रस्ताव मीठाराम ठाकरे, गुलझार तडवी, विजय मेढ़े,रमजान तड़वी,सचिन तायड़े,लोकेश लोंढ़े,सागर कचुरे,किरण साल्वे,जीतेन्द्र ठाकरे,अजय अटकडे,व अन्य साथी

Comments
Post a Comment