विशेष उपहार योजना के लिए अंतिम 1 दिन शेष बालाजी ग्रुप में अपने सपनों को पूरा करे ।

 विशेष उपहार योजना के लिए अंतिम 1 दिन शेष :-बालाजी ग्रुप में अपने सपनों को पूरा करे 

निमाड़ प्रहरी 9977766399

खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  अपने सुरक्षित निवेश व अपने आशियाने के सपने को पूरा करने के लिए बालाजी ग्रुप द्वारा चलाई जा रही नवरात्र से ग्यारस खोपड़ी तक की विशेष उपहार योजना के लकी ड्रा का आयोजन 26 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे से बालाजी धाम स्थित क्लब हाउस में किया जाएगा जिसमें हमारे ग्राहकों को लगभग 10 लख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे बालाजी ग्रुप द्वारा निर्मित सभी कालोनियां आज गुणवत्ता की दृष्टि से शहर की ही नहीं मध्य प्रदेश की सर्वोत्तम कॉलोनी में शुमार है


अतः निवेश भी सुरक्षित है और साथ ही आकर्षक वह बड़े उपहार पानी का या अंतिम अवसर है अतः इन दो दिनों में भी जो ग्राहक बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लाट या रो हाउस लेते हैं उनका भी नाम इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल ने बताया की बालाजी ग्रुप के ग्राहक हमारे परिवार के सदस्य होते हैं अतः हम प्रयास करते हैं कि हर त्यौहार पर कुछ न कुछ विशेष हम उन्हें प्रदान करें इसी उद्देश्य को लेकर यह इनामी योजना प्रारंभ की थी जिसका भरपूर प्रतिशत हमें मिल रहा है

इस योजना के प्रथम पुरस्कार में ट्रैक्टर या कर व द्वितीय पुरस्कार 11 ग्राम सोना ई बाइक वाशिंग मशीन रेफ्रिजरेटर सहित पूरे 1 दिन क्लब हाउस फ्री के साथ-साथ और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार शामिल किए गए हैंअधिक पुरस्कार देने का आशय है कि हमारे अधिक से अधिक ग्राहक इस योजना से लाभ उठा सकें 26 तारीख रात्रि को सभी ग्राहकों की उपस्थिति में यह लकी ड्रा निकाले जाएंगे बालाजी ग्रुप की लगभग सात कालोनियां जो पूर्णता बनकर तैयार है किसी भी कॉलोनी में प्लांट या रो हाउस बुक करने पर आप इस योजना के हकदार होंगे कुल मिलाकर बालाजी ग्रुप के साथ जोड़कर एक सुरक्षित निवेश वी साठी आकर्षक उपहार पानी का यह विशेष अवसर है बालाजी ग्रुप की अब तक की है सबसे बड़ी इनामी योजना है अतः हम चाहते हैं की अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें

हमारी कॉलोनी में इंदौर रोड पर स्थित बालाजी धाम शेगांव माखन रोड पर दिव्या बालाजी नगर जहां पर 81 फीट ऊंची बालाजी भगवान की प्रतिमा लगाई जा रही है साथ ही बालाजी बिजनेस पार्क जो की हाईवे पर स्थित है 60 फीट रोड मेडिकल कॉलेज के पास बालाजीपुरम अंजली टॉकीज के पास अंजनी बालाजी स्नेहा बालाजी नगर सुशीला बालाजी नगर सहितखार में बालाजी रेजिडेंसी मैं आप प्लांट यारों हाउस खरीद सकते हैं

बालाजी ग्रुप खंडवा  आपके सपनों को निरंतर कुछ सालो से रूप देते आ रहा हैं। हम लेकर आए हैं आप के बजट में  हमारी नई पूर्ण विकसित सर्व सुविधायुक्त आवासीय कॉलोनी और लाखो रुपये के उपहार

जहा आप पाएंगे मॉडर्न सुविधाएँ,आरामदायक-जीवनशैली, शांति एवं सुरक्षित जीवन का आनंद।

हमारा उद्देश्य आपको एक बेहतर जीवनशैली और खुशनुमा माहौल प्रदान करना है।

हमसे संपर्क करें और साथ चलिए, बालाजी ग्रुप में अपने सपनों को पूरा करे ।

बालाजी ग्रुप में आपका स्वागत है।



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

9993200000

8839387400

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा