चुनाव का अंतिम दौर महिला कांग्रेस के साथ प्रत्याशी के परिवार के सदस्य जनसंपर्क पर


चुनाव का अंतिम दौर महिला कांग्रेस के साथ प्रत्याशी के परिवार के सदस्य जनसंपर्क पर

निमाड़ प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार कल शाम को थम जाएगा।


ऐसे में प्रत्याशी तो अंतिम दौर के प्रचार में मशक्कत कर ही रहें हैं। वहीं बुरहानपुर विधानसभा में महिला कांग्रेस जोर-शोर से कांग्रेस प्रत्याशी शैरा भैय्या के समर्थन में लगातार प्रचार में लगी है साथ ही अब प्रत्याशी के परिवार के लोग भी चुनावी मैदान में उतर आए हैं।

सभी मतदाताओं के पास जाकर संपर्क कर रहे हैं। अधिक जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कहा ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ शैरा भैय्या कि पत्नी जयश्री ठाकुर अपनी जेठानी तारिका सिंह और देवरानी के साथ प्रतिभा चौहान बहन भी पटना से आई मतदाताओं के पास जा रही हैं। जिससे कार्यकर्ताओ में भी जोश है। महिलाओं की टीम लेकर घर-घर संपर्क कर रही सरिता भगत का दावा है कि कांग्रेस ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना कि राशि 1500 रूपए और गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए मिलने से भाजपा शासनकाल में आई महंगाई से बहनों को राहत मिलेंगी। इसके साथ ही कई योजनाएं चलाई जायेंगी। लिहाज़ा उनका मानना है कि महिला मतदाता उनके प्रत्याशी शैरा भैय्या को मतदान करेंगी। पूर्व अध्यक्ष प्रीति सिंह राठौड़ मीनाक्षी महाजन उज्जवला सोनवाने ज्योति मिश्रा रूपाली चौहान आदि की महिलाएं साथ

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा