बालाजी ग्रुप की बंपर इनामी योजना का ड्रॉ हुआ संपन्न
बालाजी ग्रुप की बंपर इनामी योजना का ड्रॉ हुआ संपन्न..
.बालाजी धाम बंपर इनाम योजना..से खंडवा की जनता हुई खुश..
निमाड़ प्रहरी 9977766399खंडवा (निमाड़ प्रहरी) विगत नवरात्रि से ग्यारस खोपड़ी तक चल रही उपहार योजना का ड्रा दिनांक 26 नवंबर को इंदौर रोड़ स्थित बालाजी धाम कॉलोनी के क्लब हाउस में संपन्न हुआ उल्लास और आनंद के इस माहौल में हमारे सभी ग्राहक जिन्होंने इस उपहार योजना के अंतर्गत प्लॉट्स लिए थे सह परिवार पधारे पहले सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया फिर तंबोला का आनंद सभी ने लिया उसके पश्चात लकी ड्रा निकाले गए लकी ड्रा में सबसे बड़ा पुरस्कार ट्रैक्टर या कार रखा था जिसे प्राप्त किया
पुरस्कार ट्रैक्टर या कार रखा था जिसे प्राप्त किया :
-दुर्गेश नंदिनी गीते ने वह उसे वक्त वह उपस्थित नहीं थी पर वीडियो कॉल पर जब उन्हें
जानकारी दी गई तो उनका उत्साह चरम पर था इसके प्रसाद ही 11 ग्राम सोना अर्चना चौहान
ई बाइक सतीश दंगोड़े अब्बास हुसैनी को डबल डोर फ्रिज मधु भाई पटेल को वॉशिंग मशीन वह सुनीता जोशी को 1 दिन का क्लब हाउस फ्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ साथ ही सभी ग्राहकों को भी एक दिन के क्लब हाउस का वाउचर प्रदान किया गया ड्रा के पश्चात सहभोज संपन्न हुआ हमारे सभी ग्राहकों ने इस आयोजन की प्रशंसा की वह साथ ही बालाजी ग्रुप की कॉलोनी और बालाजी ग्रुप के आयोजन की सभी ने तारीफ की बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल ने बताया कि आगे भी हमसे जुड़े ग्राहकों के लिए ऐसी योजनाएं आयोजन करते रहेंगे ...इस अवसर पर बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल योगेश गोयल पूजा गोयल गरिमा गोयल स्नेहा गोयल पिंकू अग्रवाल रोहित सेठी सुनील मालवीया सागर वर्मा प्रिया शेखावत प्राची वर्मा अक्छता जैन शोभना राउत प्रीतम गोयल कीर्तिराज सिंह मौर्य शेखर रील अजय अटूट जितेंद्र पाटिल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन द्वारा किया गया





Comments
Post a Comment