विश्व नेशनल कराटे चैंपियनशिप राजा भोज की नगरी में आयोजित की गई बालाजी ग्रुप द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।

 विश्व नेशनल कराटे चैंपियनशिप राजा भोज की नगरी में आयोजित की गई  बालाजी ग्रुप द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।

निमाड़ प्रहरी 9977766399

खंडवा [निमाड़ प्रहरी---ब्रेकिंग]  विश्व नेशनल कराटे चैंपियनशिप


दिनांक 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक राजा

भोज की नगरी में आयोजित की गई जिसमें खंडवा जिले से मयंक तिरोल 25 किलोग्राम आयु वर्ग स्वर्ण पदक, शनी पटेल 30 किलोग्राम आयु वर्ग रजत पदक,

तुषार फूलमाली35 से 40 किलोग्राम आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, साक्षी पटेल 35 से 40 किलोग्राम  स्वर्ण पदक,प्रतिभा  बारसे 80 किलोग्राम आयु वर्ग स्वर्ण पदक, प्रिंसी परमहंस 50 से 55 किलोग्राम आयु वर्ग रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवांवित किया। टीम के कोच मास्टर राम सिंह खरारे थे ।
इस उपलब्धि पर केबीनेट मंत्री विजय शाह,विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव,समाजसेवी रितेश गोयल, परमजीत सिंह नारंग पाटू भैया, प्रदीप जैन ,मुकेश अग्रवाल, पिंकू भईया, अर्पित पुरी, रोहित शेट्टी, सुनील मालवीय

बालाजी ग्रुप द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा