1 दिया और 1 फटाका लाएं, बालाजी ग्रुप के संग दिवाली मनाएं।
रामोत्सव के रंग बालाजी के संग
1 दिया और 1 फटाका लाएं, बालाजी ग्रुप के संग दिवाली मनाएं।
निमाड़ प्रहरी 9977766399
दिनांक 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में नवनिर्माणाधीन राममंदिर में प्राणप्रतिष्ठा का पुनीत कार्य
बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवम समाजसेवी
कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया की इस विशेष दिन को बालाजी ग्रुप खंडवा भी बड़े ही हर्ष से मनाने जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित स्नेह बालाजी नगर में अयोध्या में होने जा रहे पूरे कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा।
साथ ही इसी दिन स्नेह बालाजी नगर में ही नवनिर्मित मंदिर में शीतला माता एवम शिवपरिवार की प्राण प्रतिष्ठा का पुनीत कार्य होगा।
जिसमे सभी धर्मप्रेमी शहरवासी सादर सपरिवार आमंत्रित हैं।
यह त्रिदिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार होगा
दिनांक 21 जनवरी रविवार दोपहर 2 बजे सभी मूर्तियों का अन्नाधिवास
तथा सांय 6 बजे भगवान का शयन।
साथ ही प्रातः 11 बजे से सांय तक भंडारे का आयोजन होगा।
इसी प्रकार
22 जनवरी सोमवार को प्रातः 8 बजे मंडल विधान पूजन
प्रातः 10 बजे भगवान का जलवास एवम दस विधि स्नान।
एवम अभिजीत मुहूर्त में 11:45 से 1:30 के मध्य प्राण प्रतिष्ठा का पुनीत कार्य होगा
इस दिन भी प्रातः 11 बजे से सांय तक भंडारे का आयोजन होगा।
शाम मे 6 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ रामोत्सव मनाया जाएगा।
दिनांक 23 जनवरी मंगलवार को
प्रातः 9 बजे भगवान का अभिषेक
दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति एवम आरती के साथ कार्यक्रम का समापन




Comments
Post a Comment