जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह 20 एवं 21 जनवरी को खण्डवा जिले के दौरे पर

 जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह 20 एवं 21 जनवरी को खण्डवा जिले के दौरे पर

===============

निमाड़ प्रहरी 9977766399

प्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 20 एवं 21 जनवरी को खण्डवा जिले के दौरे पर रहेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. शाह 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माननीय राज्यपाल महोदय के विकसित संकल्प भारत यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे कार्यक्रम स्थल जामनी गुर्जर जायेंगे एवं कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे जामनी गुर्जर से भामगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 2ः30 बजे भामगढ़ में संत सिंगाजी महाराज की परचरी में शामिल होंगे। सायं 4ः30 बजे भामगढ़ से खण्डवा के लिए प्रस्थान कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे।

 मंत्री डॉ. शाह 21 जनवरी को प्रातः 10ः45 बजे जामनीगुर्जर पहुंचेंगे जहा माननीय राज्यपाल महोदय का हेलीपेड पर


स्वागत करेंगे। प्रातः 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदय के साथ शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे जामनीगुर्जर से ग्राम बकार्जून के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद मंत्री डॉ. शाह ढोलगांव, दिदम्दा, दावनिया, चाकरा एवं ग्राम गुलाई माल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि 9 बजे ग्राम गुलाई माल से खण्डवा प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा