सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ, डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया व बालाजी ग्रूप के सौजन्य से
सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ, डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया व बालाजी ग्रूप के सौजन्य से
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खंडवा (निमाड़ प्रहरी) खंडवा स्थित रविंद्र भवन ( किशोर कुमार सभाग्रह ) में नेशनल सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स
चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ,
डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया व बालाजी ग्रूप के सौजन्य से कराया गया । जिसमें गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़,
हिमांचल, मध्य प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद खंडवा के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के चयनित लगभग 200 सिंगिंग व डान्स खिलाड़ियों ने भिन्न २ डान्स व सिंगिंग स्टाइल व आयु वर्गों में प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश संघ के अध्यक्ष प्रकाश माली, सचिव आरती माली राष्ट्रीय संघ के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने आयोजन कर्ता की भूमिका निभाई । मुख्य अतिथि के रूप में
बालाजी ग्रूप के फ़ाउंडर रितेश गोयल, योगेश गोयल, गरिमा गोयल, पूजा गोयल, माताजी सुशीला गोयल जी, सुनील जैन, नारायण बहेती, अनिल बहेती, भूपेन्द्र सिंह खण्डपुरे, भूपेन्द्र सिंह कुकरेजा, गुरुद्वारा अध्यक्ष कुकरेजा जी, संगीत महाविधलाय के प्रचार्या डॉक्टर सोनिया सिंह, एंजल प्लानेट स्कूल के प्रिन्सिपल ऋषि श्रीवास्तव व विश्व प्रसिद्ध कलाकार परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इंडिया अध्यक्ष कमलेश पटेल जी उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया। बेहतरीन विजेता खिलाड़ियों का चयन नेपाल व भूटान में आयोजित होने वाली अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है । साथ ही श्रीलंका में आयोजित होने वाली साउथ एशियन कप 2024 म्यूज़िक व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भारत का ब्लेज़र व स्टिकर देकर सम्मान दिया गया । देश का सर्वश्रेष्ठ जूनियर डान्स खिलाड़ी का अवार्ड जम्मू कश्मीर की तविशी आनन्द व सीनियर बेस्ट डांस खिलाड़ी का अवार्ड बिहार के संकेत कुमार सिंह को प्राप्त हुआ । इन दोनो खिलाड़ियों को इंटर्नैशनल प्रतियोगिता 2024 के लिए फ़्री स्कॉलरशिप भी दी गयी ।
डान्स निर्णायक मण्डल में सूरज जाधव ( महाराष्ट्र ), नैन्सी प्रसाद ( दिल्ली ), अमन राघव ( एन सी आर दिल्ली ), अपर्णा गोयल ( उत्तर प्रदेश ) व गायन निर्णायक में डॉक्टर मनोज गांधर्व शामिल रहे ।
मंच संचालन मोलिशा गुप्ता ने किया ।




Comments
Post a Comment