थोड़ा सा जानिए आचार्य श्री को

 थोड़ा सा जानिए आचार्य श्री को

निमाड़ प्रहरी--9977766399 

कोई बैंक खाता नही कोई ट्रस्ट नही, कोई जेब नही , कोई मोह माया नही, अरबो रुपये जिनके ऊपर निछावर होते है उन गुरुदेव के कभी धन को स्पर्श नही किया। 



✅ आजीवन चीनी का त्याग

✅ आजीवन नमक का त्याग

✅ आजीवन चटाई का त्याग

✅ आजीवन हरी सब्जी का त्याग, फल का त्याग,  अंग्रेजी औषधि का त्याग,सीमित ग्रास भोजन, सीमित अंजुली जल, 24 घण्टे में एक बार 365 दिन

✅ आजीवन दही का त्याग

✅ सूखे मेवा (dry fruits)का त्याग

✅ आजीवन तेल का त्याग, 

✅ सभी प्रकार के भौतिक साधनो का त्याग

✅ थूकने का त्याग 

✅ एक करवट में शयन बिना चादर, गद्दे, तकिए के सिर्फ तखत पर किसी भी मौसम में।

✅ पुरे भारत में सबसे ज्यादा दीक्षा देने वाले

✅  एक ऐसे संत जो सभी धर्मो में पूजनीय 

✅ पुरे भारत में एक ऐसे आचार्य जिनका लगभग पूरा परिवार ही संयम के साथ मोक्षमार्ग पर चल रहा है

✅ शहर से दूर खुले मैदानों में नदी के किनारो पर या पहाड़ो पर अपनी साधना करना

✅ अनियत विहारी यानि बिना बताये विहार करना 

✅ प्रचार प्रसार से दूर- मुनि दीक्षाएं, पीछी परिवर्तन इसका उदाहरण,

✅आचार्य देशभूषण जी महराज जब ब्रह्मचारी व्रत से लिए स्वीकृति नहीं मिली तो गुरुवर ने व्रत के लिए 3 दिवस निर्जला उपवास किआ और स्वीकृति लेकर माने

✅ ब्रह्मचारी अवस्था में भी परिवार जनो से चर्चा करने अपने गुरु से स्वीकृति लेते थे

और परिजनों को पहले अपने गुरु के पास स्वीकृति लेने भेजते थे ।

✅ आचार्य भगवंत  जो न केवल मानव समाज के उत्थान के लिए इतने दूर की सोचते है वरन मूक प्राणियों के लिए भी उनके करुण ह्रदय में उतना ही स्थान है ।

✅ शरीर का तेज ऐसा जिसके आगे सूरज का तेज भी फिका और कान्ति में चाँद भी फीका है

✅ ऐसे हम सबके भगवन चलते फिरते साक्षात् तीर्थंकर सम संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी के चरणों में शत शत नमन नमन नमन

✅ हम धन्य है जो ऐसे महान गुरुवर का सनिध्य हमे प्राप्त हो रहा है

प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति सभी के पद से अप्रभावित साधना में रत गुरुदेव 

हजारो गाय की रक्षा , गौशाला समाज ने बनाई।

हजारो बालिकाओ को संस्कारित आधुनिक स्कूल 


इतना कठिन जीवन के बाद भी मुख मुद्रा स्वर्ग के देव सी.... 

नमोस्तु गुरूदेव जी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा