परिणय प्रयास नामक पुस्तिका आप सभी के प्रयासों से ही मूर्त रूप ले पावेगी, इसलिए कहीं देर ना हो जावे... आशीष भंसाली उपाध्यक्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति
परिणय प्रयास नामक पुस्तिका आप सभी के प्रयासों से ही मूर्त रूप ले पावेगी, इसलिए कहीं देर ना हो जावे... आशीष भंसाली उपाध्यक्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति
निमाड़ प्रहरी--9977766399
..एक पाती समाज बंधु के नाम.....आशीष भंसाली उपाध्यक्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति
आदरणीय समाज बन्धु,
केंद्रीय कार्यकारिणी हमारे अपने अविवाहित बच्चों के लिये परिणय प्रयास नामक पुस्तिका का निकट भविष्य में प्रकाशन करने जा रही है।

हमारी इस ढलती उम्र में डिजिटल प्लेटफार्म पर शायद अविवाहित युवक/युवती हेतु उचित पार्टनर का चयन करने में दिक्कत आ सकती है, इसी को मद्देनजर रखते हुए एक ही बार में सम्पूर्ण समाज के अविवाहित बच्चों की पूर्ण जानकारी एक ही पुस्तक में समाहित कर आप तक भेजी जावेगी, जिसका हमें लम्बे समय से इंतजार था। पुस्तक को छापने और वितरण में कई समस्यायें हैं, लेकिन समाजजनों की मांग और सुविधा के आगे ये समस्यायें गौण हैं।
अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लेते हुए आज ही अपने अविवाहित बच्चों की
जानकारी भेजने का कष्ट करें। अविवाहित युवक एवं युवती में कतई भेद ना करते हुए दोनों की जानकारी आज ही लिंक के माध्यम से भेजें। परिणय प्रयास नामक पुस्तिका आप सभी के प्रयासों से ही मूर्त रूप ले पावेगी, इसलिए कहीं देर ना हो जावे...
आशीष भंसाली
उपाध्यक्ष
केन्द्रीय कार्यकारिणी

Comments
Post a Comment