पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न।

 

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न।

निमाड़ प्रहरी--9977766399 

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर की एक विशाल बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लगभग 60 पेंशनर्स उपस्थित रहे,


सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर बैठक प्रारम्भ की गई। बैठक में पेंशनर्स की चली आ रही पुरानी एवं ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई राहत राशि,धारा 49 को विलोपित किये जाने बाबत, छंटे और सातवें वेतन मान का ऐरियर, चिकित्सा बीमा योजना, इत्यादि समस्याओं पर आगामी समय में ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्य बनाने की बात अध्यक्ष द्वारा कही गई साथ ही जिले की कार्यकारणी का विस्तार कर 15 सदसयो की जिले की कार्यकारणी भी बनाई गई वहीं तहसील शाखा बुरहानपुर का अध्यक्ष महेश कुमार गुजराती को मनोनीत किया गया सभी नये पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा अता उल्ला खान जिलाध्यक्ष को प्रान्तीय निकाय में उप प्रांताध्यक्ष बनाये जाने पर उन का भी सभी पेंशनर्स साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया।

    उकत अवसर पर सचिव उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे, कोषाध्यक्ष रामदास सगरे,तथा नवगत तहसील अध्यक्ष महेश कुमार गुजराती एवं समस्त पेंशनर्स साथी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष श्री खान द्वारा किया गया तथा आभार ज़िला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश मराठे द्वारा किया गया।

उकत जानकारी अता उल्ला खान जिलाध्यक्ष एवं उप प्रांतीय अध्यक्ष  प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा